हम रोजाना अपनी डाइट में गेहूं और चावल का सेवन करते हैं. इसके अलावा भी कई ऐसे अनाज हैं जो सेहत से भरपूर होते हैं और डाइट में शामिल किए जा सकते हैं. सर्दियों के मौसम में आपने लोगों को बाजरे का लुत्फ उठाते देखा होगा. यह पंजाब की एक मशहूर डिश है. तो आपको बता दें कि बाजरा सेहत के लिए काफी अच्छा माना जाता है. ऐसे में अगर आप रोजाना बाजरे का सेवन करते हैं तो ये आपकी सेहत के लिए काफी अच्छा है. बाजरा कई पोषक तत्वों से भरपूर होता है, जिसकी वजह से ये सेहत के लिए फायदेमंद विकल्प है. बाजरे की रोटी हर किसी को पसंद नहीं होती. ऐसे में बाजरे को कई अलग-अलग तरीकों से बनाकर अपनी डाइट में शामिल किया जा सकता है. इसी कड़ी में आज हम बात करेंगे बाजरे की एक खास डिश के बारे में जो स्वादिष्ट होने के साथ-साथ सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद होती है.
बाजरा एक प्रमुख अनाज है जो भारतीय खाद्य पदार्थों में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है. इसमें कई पोषक तत्व होते हैं जो हमारे लिए फायदेमंद होते हैं. बाजरे में मुख्य रूप से निम्नलिखित पोषक तत्व पाए जाते हैं.
ये भी पढ़ें: Millet Recipe: हेल्दी रहने का एक और उपाय, घर में बनाएं और खाएं मिलेट ठेकुआ
बाजरे में कार्बोहाइड्रेट्स की अच्छी मात्रा पाई जाती है, जो ऊर्जा के स्रोत के रूप में काम करती है.
बाजरा में प्रोटीन की सामर्थ्य भरपूर होती है, जो मांस, दूध आदि के लिए एक महत्वपूर्ण स्त्रोत हो सकता है.
बाजरे में विटामिन बी, विटामिन ए, विटामिन क, और फोलिक एसिड जैसे विटामिन्स की अच्छी मात्रा होती है, जो सेहत के लिए महत्वपूर्ण होते हैं.
ये भी पढ़ें: Millets: कोदो किन-किन बीमारियों में फायदेमंद है, 5 पॉइंट्स में पढ़िए
इसमें आयरन, मैग्नीशियम, फॉस्फोरस, और जिंक जैसे मिनरल्स भी पाए जाते हैं, जो शरीर के लिए आवश्यक होते हैं.
बाजरे में फाइबर की अच्छी मात्रा होती है, जो पाचन को सुधारने में मदद करती है और रक्त चर्चा को बढ़ाती है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today