Career in Agriculture: कृषि क्षेत्र में नौकर‍ियां हैं अपार... जानें कौन सी जॉब्स के खुलेंगे द्वार

Career in Agriculture: कृषि क्षेत्र में नौकर‍ियां हैं अपार... जानें कौन सी जॉब्स के खुलेंगे द्वार

कृषि के क्षेत्र में अब सिर्फ खेती किसानी ही नहीं, बल्कि एक अच्छे करियर की शुरुआत भी की जा सकती है. कई यूनिवर्सिटीज कृषि के क्षेत्र में कई कोर्सेज करवाते है. आइए जानते हैं आप कौन सा जॉब करके बेहतर पैसा कमा सकते हैं.

 कृषि क्षेत्र में नौकरी कृषि क्षेत्र में नौकरी
संदीप कुमार
  • Noida,
  • Jun 10, 2023,
  • Updated Jun 10, 2023, 4:15 PM IST

सीबीएसई समेत सभी राज्यों के शैक्षण‍िक बोर्डों ने 12वीं का र‍िजल्ट जारी कर द‍ि‍या है. इसके बाद से कई छात्रों के सामने कर‍ियर की चुनौत‍ियां सामने हैं. मसलन, 12वीं के बाद कर‍ियर की राह चुनने के ल‍िए छात्राें को एक व‍िकल्प चुनने की जरूरत होती है. मौजूदा समय में NEET, JEE जैसे करि‍यर व‍िकल्प मौजूद हैं. लेक‍िन कर‍ियर के ल‍िहाज से एग्रीकल्चर भी हि‍ट है. कहा जा सकता है क‍ि कृषि क्षेत्र में नौकर‍ियां अपार हैं. अगर 12वीं के छात्र कृष‍ि से जुड़ेंगे पाठ्यक्रमों यानी काेर्स करेंगे तो इन नौकर‍ियों के द्वार खुलेंगे. आइए जानते हैं क‍ि ये नौकर‍ियां कौन सी हैं.   

आइए जानते हैं क्यों सुपरह‍िट है एग्री सेक्टर 

भारतीय अर्थव्यवस्था में कृषि एक तेजी से बढ़ता हुआ क्षेत्र है. देश में खेती के तौर-तरीकों में आए बदलावों का नतीजा है कि कृषि क्षेत्र खूब फल-फूल रहा है. यही कारण है कि आज हमारे यहां खेती से जुड़े आर्गेनिक खेती, फार्म मैनेजमेंट, फूड प्रोसेसिंग, एग्रिकल्चरल सप्लाई चेन मैनेजमेंट, एग्रिकल्चर सेल्स एंड मार्केटिंग, बायोफर्टिलाइजर्स डेवलपमेंट, बायोइंजीनियरिंग जैसे कई नए क्षेत्र उभरे हैं, इसलिए आज हमारा कृषि क्षेत्र फास्ट ग्रोइंग सेक्टर बन चुका है. 

ये भी पढ़ें:- Career in Agriculture: छोड़ो Neet की सीट...वेटरनरी डॉक्टर बन करियर बनाएं सुपरहिट

फ्रेश ग्रेजुएट्स के लिए बीएससी एग्रीकल्चर जॉब्स

  1. कृषि अधिकारी Agriculture officer
  2. कृषि विकास अधिकारी Agriculture development officer
  3. कृषि विश्लेषक Agriculture analyst
  4. सहायक बागान प्रबंधक Assistant plantation manager
  5. कृषि अनुसंधान वैज्ञानिक Agriculture research scientist
  6. कृषि तकनीशियन Agriculture technician
  7. पौधा प्रजनक Plant breeder
  8. पशुपालक Animal breeder
  9. कृषि इंजीनियर Agriculture engineer
  10. रेशम कृषक Sericulturist
  11. खाद्य सुरक्षा अधिकारी Food safety officer
  12. फूड टेक्नोलॉजिस्ट Food technologist
  13. आईसीएआर वैज्ञानिक ICAR scientist
  14. अनुसंधान सहायक Research assistant
  15. विपणन कार्यकारी Marketing executive

बीएससी कृषि में करियर संभावनाएं

कृषि के क्षेत्र में अब सिर्फ खेती किसानी ही नहीं, बल्कि एक अच्छे करियर की शुरुआत भी की जा सकती है. कई यूनिवर्सिटीज कृषि के क्षेत्र में कई कोर्सेज करवाते है. अब भारत जैसे विकासशील देश के अर्थव्यवस्था में कृषि एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. वहीं कृषि अब युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर प्रदान कर रहा है. ऐसे में आपको ये जानना महत्वपूर्ण है की बीएससी के बाद कृषि क्षेत्र में आपको किस प्रकार के रोजगार उपलब्ध है. एक अच्छे कैरियर की शुरुआत और बीएससी कृषि नौकरियों को संतुष्ट करने के लिए एक अच्छे कॉलेज में प्रवेश लेना महत्वपूर्ण है. कृषि में बीएससी प्राप्त करने के बाद इन पदों पर फॉर्म भर सकते हैं.

जानें कृषि क्षेत्र में कितना है वेतन

बीएससी कृषि करने के बाद वेतन बेहतर म‍िलता है. वेतन सम्मानजनक है.कहा जा सकता है क‍ि कॉलेज, कौशल, अनुभव और प्रोफेशनल स्थिति जैसे कई महत्वपूर्ण चीज़ें वेतन निर्धारण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. उद्योग में 2-3 वर्षों के अनुभव के साथ, आप सालाना बेहतर पैकेज की नौकरी अर्ज‍ित कर सकते हैं. आमतौर पर, निजी क्षेत्र में बिक्री और विपणन अधिकारी प्रोत्साहन के कारण उच्च वेतन प्राप्त कर सकते हैं. उम्मीदवार जो कृषि रिसर्च कार्य क्षेत्रों में रुचि रखते हैं, उन्हें सरकारी क्षेत्र पर विचार करना चाहिए क्योंकि यह आपके कौशल को विकसित करने और अधिक पैसा कमाने का बड़ा अवसर प्रदान करता है.

MORE NEWS

Read more!