Bihar Election: 'RJD के जंगलराज में बंद हुई थीं बिहार की चीनी मिलें', अमित शाह बोले- 5 साल में फिर चालू करेंगे

Bihar Election: 'RJD के जंगलराज में बंद हुई थीं बिहार की चीनी मिलें', अमित शाह बोले- 5 साल में फिर चालू करेंगे

अमित शाह ने बेतिया रैली में कहा कि लालू यादव के ‘जंगल राज’ में बंद हुईं बिहार की चीनी मिलों को एनडीए सरकार दोबारा चालू करेगी. साथ ही 26 हजार करोड़ रुपये की लागत से कोसी नदी परियोजना शुरू कर सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण को बढ़ावा दिया जाएगा.

Amit Shah Election RallyAmit Shah Election Rally
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Nov 06, 2025,
  • Updated Nov 06, 2025, 6:48 PM IST

केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बुधवार को पश्चिम चंपारण के बेतिया में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव के ‘जंगल राज’ के दौरान क्षेत्र की चीनी मिलें फिरौती और अव्यवस्था के कारण बंद हो गई थीं. अमित शाह ने कहा कि एनडीए सरकार ने रीगा शुगर मिल को चालू किया है और आने वाले पांच साल में बिहार की सभी बंद चीनी मिलों को फिर से शुरू किया जाएगा. शाह ने कहा कि पश्चिम चंपारण कभी पूरे पूर्वी भारत का ‘धान का कटोरा’ कहलाता था. यहां की धान की मिठास पूरे देश में जानी जाती थी, लेकिन लालू यादव के शासनकाल में माफिया राज और फिरौती की संस्कृति ने उद्योगों को बर्बाद कर दिया. एक-एक करके चीनी मिलों पर ताले लग गए.

5 साल में हर बंद मिल को चालू करेंगे: शाह

गृहमंत्री ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार किसानों और श्रमिकों के हितों के लिए काम कर रही है. बिहार के औद्योगिक ढांचे को दोबारा खड़ा करने का संकल्प लिया गया है. उन्होंने वादा किया कि अगले पांच साल में एनडीए सरकार हर बंद मिल को चालू कर राज्य के युवाओं को रोजगार देगी.

सभा के दौरान अमित शाह ने कांग्रेस और आरजेडी पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ‘घुसपैठियों का बचाव’ करने में लगी है, जबकि भाजपा हर घुसपैठिए को देश से बाहर करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को ‘घुसपैठिया बचाओ यात्रा’ बताते हुए कहा कि कांग्रेस चाहती है कि बांग्लादेशी घुसपैठिए भारत की मतदाता सूची में बने रहें.

एनडीए को भारी बहुमत मिलेगा: अमित शाह

शाह ने दावा किया कि 14 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों में एनडीए को भारी बहुमत मिलेगा. उन्होंने कहा कि “सुबह आठ बजे गिनती शुरू होगी और ग्यारह बजे तक लालू-राहुल की पार्टियां साफ हो जाएंगी. मोदी जी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी.”

सिंचाई-बाढ़ प्राेजेक्‍ट पर 26 हजार करोड़ खर्च करने का वादा

अमित शाह ने कहा कि अगर बिहार में एनडीए की सरकार दोबारा सत्ता में आती है तो कोसी नदी के पानी का उपयोग सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण के लिए किया जाएगा. इसके लिए सरकार 26 हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी. उन्होंने कहा कि गंगा, कोसी और गंडक नदियों के जल संसाधनों का इस्तेमाल बिहार को बाढ़ से बचाने और खेतों की सिंचाई के लिए किया जाएगा. 

शाह ने कहा कि एनडीए सरकार बनी तो मिथिला, कोसी और तिरहुत के लोगों को अब इलाज के लिए पटना या दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा, क्योंकि दारभंगा में बनने वाला एम्स उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करेगा. 

उन्होंने लोगों से अपील की कि ‘कमल का बटन’ दबाकर लालू-राबड़ी के 15 साल के ‘जंगल राज’ को वापस आने से रोकें, वरना फिर से हत्या, लूट, फिरौती और अपहरण का दौर लौट आएगा. शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केवल एनडीए ही बिहार को सर्वांगीण विकास की दिशा में आगे ले जा सकता है. (एजेंसी)

MORE NEWS

Read more!