ऋतुराज कही जाने वाली बसंत ऋतु दस्तक देने वाली है. बसंत पंचमी के दिन ही बसंत ऋतु की शुरुआत मानी जाती है. कहा जाता है कि बसंत पंचमी के बाद ठंड का मौसम खत्म होने लगता है. पंचांग के अनुसार यह त्योहार माघ महीने के पांचवें दिन यानी पंचमी को मनाया जाता है. भारत के अलावा भी कई देशों में बसंत पंचमी का त्योहार बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. नेपाल में जहां इसे बसंत पंचमी ही कहा जाता है. वहीं दक्षिण भारत में श्री पंचमी और इंडोनेशिया में हरि राया सरस्वती के नाम से सेलिब्रेट किया जाता है. अब जान लीजिए कि इस बार बसंत पंचमी का यह त्योहार किस दिन मनाया जाएगा.
इस साल यानी 2023 में बसंत पंचमी 25 और 26 जनवरी को पड़ रही है. पंचमी तिथि 25 जनवरी को दोपहर 12:34 बजे से शुरू होगी और 26 जनवरी को सुबह 10:28 बजे समाप्त होगी. ऐसे में आप दोनों ही दिन बसंत पंचमी का आनंद उठा सकते हैं. हालांकि पूजा इत्यादि के विशेष मुहूर्त को देखते हुए सूर्योदय की तिथि के अनुसार बसंत पंचमी की तिथि 26 जनवरी मानी जा रही है.
देश भर में बसंत पंचमी से जुड़ी कई मान्यताएं हैं. इस दिन देवी सरस्वती की पूजा की जाती है. अक्सर लोग बच्चों का एडमिशन या कोई भी नया काम इस दिन शुरू करते हैं. माना जाता है कि इस दिन कोई भी नया काम शुरू करते हैं तो वह बहुत फलदायी होता है क्योंकि इस दिन मां सरस्वती की कृपा होती है. वह आपका मार्गदर्शन कर अच्छा निर्णय लेने में आपकी मदद करती हैं.
ये भी पढ़ें: Black Guava Farming: कई गुणों से भरपूर है काला अमरूद, जानें कैसे की जाती है इसकी खेती
बसंत पंचमी के मौके पर हिंदू घरों में तरह-तरह के शुभ कार्य किए जाते हैं. बसंत पंचमी के दिन पश्चिम बंगाल, बिहार और असम में मां सरस्वती की पूजा की जाती है. इस दिन लोग पीले रंग के कपड़े पहनते हैं. कई जगहों पर इस दिन पीला भोजन बनाए जाने की भी परंपरा है.
ये भी पढ़ें: अन्नदाता ही नहीं अब ऊर्जादाता भी बनेंगे भारत के किसान, केंद्रीय मंत्री का बड़ा प्लान