यारा इंडिया, जो यारा इंटरनेशनल की सहायक कंपनी है और विश्व की अग्रणी क्रॉप न्यूट्रिशन कंपनी है, ने बनाना रिसर्च स्टेशन के सहयोग से जलगांव में 'बनाना वैल्यू चेन समिट 2025' का सफल आयोजन किया. इस शिखर सम्मेलन की थीम थी- "उत्पादन से समृद्धि तक बनाना वैल्यू चेन को सुदृढ़ बनाना". इसका मुख्य उद्देश्य भारत में केला उत्पादन से जुड़ी चुनौतियों पर चर्चा करना, नवाचार और सहयोग को बढ़ावा देना तथा किसानों की समृद्धि को सुनिश्चित करना था.
इस दिनभर चले सम्मेलन में महाराष्ट्र के प्रमुख केला उत्पादक क्षेत्रों से 500 से अधिक किसान, वैज्ञानिक, व्यापारिक प्रतिनिधि, प्रोसेसर, निर्यातक, कोल्ड चेन विशेषज्ञ और कृषि विशेषज्ञ शामिल हुए. सभी ने मिलकर केला उत्पादन की उत्पादकता बढ़ाने, बाजार तक बेहतर पहुंच बनाने और किसान-केंद्रित समाधान खोजने पर चर्चा की. इसके अलावा, सम्मेलन में जलवायु-स्मार्ट कृषि, फसल कटाई के बाद प्रबंधन, मूल्य निर्धारण तंत्र और सतत कृषि पद्धतियों जैसे विषयों पर भी तकनीकी सत्र हुए.
किसानों ने इस शिखर सम्मेलन में अपने अनुभव, चुनौतियां और सफलता की कहानियां साझा कीं, जिससे सम्मेलन में एक जमीनी और वास्तविक नजरिया जुड़ा. इससे यह स्पष्ट हुआ कि खेती के दौरान उनकी समस्याओं को समझना और उनका समाधान निकालना कितना जरूरी है.
सम्मेलन में अनुसंधान संस्थानों द्वारा विकसित नई केला किस्मों और केला-आधारित वैल्यू एडेड उत्पादों की प्रदर्शनी भी आयोजित की गई. इससे फसल की आर्थिक और पोषण क्षमता को रेखांकित किया गया और किसानों को बेहतर विकल्पों से अवगत कराया गया.
जलगांव के जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी श्री कुर्बान मुराद तडवी ने कहा कि यह आयोजन जलगांव के केला उत्पादक किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जो बेहतर उत्पादकता और रोजगार के नए अवसर प्रदान करेगा. यारा इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर संजीव कंवर ने किसानों की आजीविका सुधारने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई और कहा कि केवल उत्पादन बढ़ाना ही नहीं, बल्कि बेहतर गुणवत्ता और आय पर भी ध्यान देना जरूरी है. डॉ. अरुण भोसले ने भी कहा कि यह साझेदारी किसानों को नवीनतम वैज्ञानिक जानकारी और बाजार संबंधी ज्ञान देने में मदद करेगी.
शिखर सम्मेलन का समापन यारा इंडिया और बनाना रिसर्च स्टेशन द्वारा किसानों और उद्योग के हितधारकों के साथ मिलकर एक मजबूत, लाभकारी और भविष्य के लिए तैयार केला वैल्यू चेन बनाने के संकल्प के साथ हुआ. यह पहल किसानों की समृद्धि और क्षेत्र की आर्थिक वृद्धि के लिए एक सकारात्मक कदम साबित होगी.
'बनाना वैल्यू चेन समिट 2025' ने किसानों, वैज्ञानिकों और उद्योग के बीच सहयोग को बढ़ावा दिया है. यह आयोजन केला उत्पादन से जुड़ी चुनौतियों का समाधान खोजने और किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने में मदद करेगा. जलगांव जैसे प्रमुख केला उत्पादन क्षेत्रों के लिए यह समिट एक बड़ी सफलता है जो आने वाले समय में खेती और व्यापार दोनों में नई उन्नति लाएगा.