देश के चार राज्यों में विधानसभा चुनाव की वोटिंग संपन्न हो चुकी है. इन राज्यों में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और मिजोरम शामिल हैं. चौथा राज्य है तेलंगाना जहां 30 नवंबर यानी कि गुरुवार को वोटिंग होगी. वोटिंग खत्म होते ही विधानसभा चुनावों के एक्जिट पोल जारी होंगे. आप चाहें तो सबसे तेज एग्जिट पोल की लाइव स्ट्रीमिंग 'किसान तक' पर देख सकते हैं. इसके लिए आपको किसान तक की वेबसाइट के इस लिंक https://www.kisantak.in/ पर क्लिक करना होगा. आप किसान तक के यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/@kisantakofficial/streams पर भी एग्जिट पोल देख सकते हैं.
राजस्थान में 25 तारीख को चुनाव संपन्न हो गया. यहां 199 विधानसभा सीटों पर लगभग 80 फीसद मतदान हुआ. इससे पहले 2018 के चुनाव में 74 फीसद वोटिंग हुई थी. राजस्थान के जैसलमेर में सबसे अधिक वोटिंग हुई जबकि पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन सीट पर सबसे कम मतदान हुआ.
इसी तरह मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को वोटिंग संपन्न हो गई और तीन दिसंबर को नतीजे घोषित होंगे. इस बार मध्य प्रदेश में रिकॉर्ड 77.15 फीसद वोटिंग हुई है. यहां 230 सीटों के लिए वोटिंग कराई गई. मतगणना को लेकर प्रदेश के सभी जिलों में तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. इसके लिए कर्मचारियों को ट्रेनिंग भी दी जा रही है.
इस बीच छत्तीसगढ़ में दो चरणों में वोट डाले गए. पहले चरण में 20 सीटों के लिए 7 दिसंबर को वोटिंग हुई और दूसरे चरण में 70 सीटों के लिए 17 नवंबर को वोट डाले गए. 17 नवंबर को मध्य प्रदेश में भी मतदान हुआ. वोटिंग खत्म होने के बाद लोगों को रिजल्ट का इंतजार है जो तीन दिसंबर को आएगा. इसी के साथ मिजोरम में सात नवंबर को वोटिंग हुई. यहां 40 सीटों के लिे मतदान किया गया.
इन सभी पांच राज्यों के चुनाव के रिजल्ट 03 दिसंबर को एक साथ आएंगे. 2024 में होने वाले आम चुनावों से ठीक पहले इन 5 राज्यों के चुनावों को बेहद अहम माना जा रहा है और सेमी फाइनल कहा जा रहा है.