अभी हाल में इफको में हुए बड़े बदलाव के बाद कृभको (कृषक भारती को-ऑपरेटिव लिमिटेड) में भी बदलाव देखा गया है. इसके तहत सुधाकर चौधरी को नया चेयरमैन बनाया गया है. अभी तक चंद्रपाल सिंह यादव चेयरमैन थे जिनका डिमोशन हुआ है और उन्हें वाइस चेयरमैन की जिम्मेदारी मिली है. कृभको बोर्ड की बैठक में इस बड़े बदलाव का फैसला हुआ है.
कृभको के निदेशक मंडल के चुनाव में अध्यक्ष पद पर सुधाकर चौधरी ओर उपाध्यक्ष पद पर डॉ चंद्रपाल सिंह यादव ने नामांकन दाखिल किया था. केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ओर उतर प्रदेश के सहकारिता राज्य मंत्री जे पी एस राठौर, NCUI के उपाध्यक्ष डॉ बिजेद्र सिंह सहित कई लोगों ने शुभकामनाएं दीं.
वी. सुधाकर चौधरी आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं. चंद्रपाल यादव, जिन्हें चेयरमैन के पद से हटाकर वाइस चेयरमैन बनाया गया है, वो समाजवादी पार्टी से सांसद रह चुके हैं. नेशनल कोऑपरेटिव यूनियन ऑफ इंडिया (NCUI) के अध्यक्ष दिलीप संघाणी ने कृभको के नए चेयरमैन को शुभकामनाएं दी.
कृभको के पदाधिकारियों के चुनाव सोमवार को संपन्न हुए, जो सहकारी क्षेत्र में एक अहम विकास के रूप में देखा जा रहा है. कृभको के टॉप दो पदों के लिए केवल एक-एक नामांकन दाखिल होने के कारण, दोनों ही पदों पर सर्वसम्मति से चुनाव संपन्न हुए.
चुनावों की निष्पक्षता और इसे सुचारू ढंग से कराने के लिए केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार के दो मंत्री—केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल और उत्तर प्रदेश के सहकारिता मंत्री जे.पी.एस. राठौर—ने NCUI मुख्यालय का दौरा किया.
नामांकन दाखिल करने से पहले चुने गए निदेशकों और दोनों मंत्रियों के बीच गहन विचार-विमर्श हुआ था. वाइस-चेयरमैन पद के लिए गुजरात के मगनभाई पटेल और बिपिन पटेल के नाम पर चर्चा हुई, लेकिन अंत में बिपिन पटेल ने चंद्रपाल सिंह यादव के नाम का समर्थन किया, जिससे उनका निर्विरोध चयन संभव हुआ. NCUI अध्यक्ष दिलीप संघाणी, जो इन चर्चाओं में शामिल नहीं थे, मंत्रीगणों की उपस्थिति की सूचना मिलने पर मुख्यालय पहुंचे. उन्होंने यह भी बताया कि चुनाव NCUI के नवनिर्मित बोर्ड रूम में आयोजित किए गए.