Fact of the Day: ये है दुनिया की सबसे महंगी चाय, इस कीमत में आप खरीद सकते हैं गाड़ी, आखिर क्या है राज

नॉलेज

Fact of the Day: ये है दुनिया की सबसे महंगी चाय, इस कीमत में आप खरीद सकते हैं गाड़ी, आखिर क्या है राज

  • 1/7

भारत में चाय सिर्फ एक ड्रिंक नहीं है, बल्कि प्यार और परंपरा का हिस्सा है. सुबह उठकर चाय पीना या मेहमानों को चाय देना हर घर की आदत है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में कुछ चाय इतनी महंगी हैं कि उनके दाम में आप कार या फ्लैट भी खरीद सकते हैं? आज हम आपको दुनिया की 5 सबसे महंगी चाय दिखाएंगे.
 

  • 2/7

चीन की फुजियान पहाड़ियों से आती है दा-होंग-पाओ चाय. इसे पीना हर किसी के बस की बात नहीं है. इसकी कीमत लगभग 9 करोड़ रुपये प्रति किलोग्राम है. इसे पीने से कई बीमारियों में फायदा मिलता है.
 

  • 3/7

दूसरी सबसे महंगी चाय है पांडा डंग टी. इसे पांडा के गोबर से बनी खाद से उगाया जाता है. इसकी कीमत 57 लाख रुपये प्रति किलोग्राम है. इसमें बहुत सारे एंटीऑक्सीडेंट्स और स्वास्थ्य लाभ हैं.

  • 4/7

सिंगापुर की ये चाय बहुत खास है. इसके पत्तियों पर 24 कैरेट गोल्ड छिड़का जाता है. इसे काटने के लिए सोने की कैंची इस्तेमाल होती है. साल में केवल एक बार ही इसे तोड़ा जाता है. इसकी कीमत 6 लाख रुपये है.
 

  • 5/7

चीन से आती है तैगुआनइन चाय. इसे ब्लैक और ग्रीन टी मिलाकर बनाया जाता है. इसका नाम बौद्ध गुरु तैगुआनइन के नाम पर रखा गया. इसकी कीमत 2.3 लाख रुपये प्रति किलोग्राम है.
 

  • 6/7

ब्रिटेन की पीजी टिप्स कंपनी ने इसे अपने 75वें जन्मदिन पर बनाया. इस टी बैग में 280 हीरे लगे हैं और इसे बनाने में 3 महीने लगते हैं. इसकी कीमत 9 लाख रुपये प्रति किलोग्राम है.
 

  • 7/7

दुनिया की ये चाय सिर्फ स्वाद ही नहीं बल्कि बहुत कीमती भी हैं. इनकी कीमत सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. चाय सिर्फ एक ड्रिंक नहीं, बल्कि एक लक्जरी अनुभव भी हो सकती है!