यूपी में खाद को लेकर किसानों में हाहाकार, अखिलेश यादव ने सरकार पर खड़े किए सवाल

यूपी में खाद को लेकर किसानों में हाहाकार, अखिलेश यादव ने सरकार पर खड़े किए सवाल

Fertilizer Shortage in UP: योगी सरकार का दावा है कि प्रदेश में कुल 6.04 लाख मीट्रिक टन यूरिया, 3.93 लाख मीट्रिक टन डीएपी और 3.02 लाख मीट्रिक टन एनपीके की उपलब्धता है. इसका अर्थ है कि खरीफ सीजन के दौरान किसानों के लिए खाद का पर्याप्त भंडार मौजूद है. 

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादवसमाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव
नवीन लाल सूरी
  • Lucknow,
  • Aug 25, 2025,
  • Updated Aug 25, 2025, 12:22 PM IST

उत्तर प्रदेश में खाद को लेकर काफी मारामारी चल रही है. रोज किसी ने किसी जिले से अव्यवस्था, मारामारी की तस्वीरें, वीडियो सामने आ रहे हैं. इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने खाद की किल्लत पर योगी सरकार पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि सरकार को यह बताया चाहिए किसानों के लिए खाद कहा है? दरअसल खाद है ही नहीं किसान के लिए. अखिलेश ने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में किसान खाद के लिए लाइन में लगकर इंतजार कर रहा है.

गुलदार कर रहे हमला

पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा कि बलरामपुर में खाद लेने के लिए लाइन में लगे थे, जान से हाथ धोना पड़ा. सरकार बताए कि खाद कहां है? उन्होंने कहा कि बिजनौर में बड़ी संख्या में गुलदार लोगों को अपना शिकार बना रहा है. किसानों और बच्चों की, परिवार के लोगों की जो खेती करने जा रहे हैं, रात में सो रहे हैं, उन पर गुलदार हमला कर रहे हैं. नवाबगंज में एक को घायल कर दिया. जितने भी हमारे जंगल से जुड़े जिले हैं बिजनौर हो, लखीमपुर हो या बलरामपुर हो, इस तरह की सूचनाएं आईं कि जहां पर जानवर जान ले रहे हैं.

खाद को लेकर योगी सरकार का दावा

उधर, योगी सरकार का दावा है कि प्रदेश में कुल 6.04 लाख मीट्रिक टन यूरिया, 3.93 लाख मीट्रिक टन डीएपी और 3.02 लाख मीट्रिक टन एनपीके की उपलब्धता है. इसका अर्थ है कि खरीफ सीजन के दौरान किसानों के लिए खाद का पर्याप्त भंडार मौजूद है. मुख्यमंत्री योगी ने किसानों से अपील कि वे खाद का अनावश्यक भंडारण न करें. जितनी जरूरत हो, उतनी ही मात्रा में खाद लें. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के हितों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और समय-समय पर खाद की उपलब्धता व वितरण पर नजर रख रही है.उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के हितों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और समय-समय पर खाद की उपलब्धता व वितरण पर नजर रख रही है.

किसानों को मिल रही सब्सिडी पर खाद

बता दें कि योगी सरकार किसानों के हित में लगातार कदम उठा रही है. यूरिया का वास्तविक मूल्य 2,174 रुपये प्रति बैग है, लेकिन सब्सिडी के चलते यह किसानों को मात्र 266.50 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. समय से खाद, बीज और सिंचाई सुविधाओं की वजह से प्रदेश का खाद्यान्न उत्पादन बढ़कर 737 लाख मीट्रिक टन तक पहुंच चुका है. कृषि क्षेत्र से जुड़ा जीएसवीए, जो सपा शासन के दौरान 2 लाख करोड़ रुपये था, अब बढ़कर 7 लाख करोड़ रुपये हो गया है.

ये भी पढ़ें-

लखनऊ में तेज हवाओं के साथ बारिश, जानें UP के बाकी शहरों में 25 अगस्त 2025 को कैसा रहेगा मौसम?

Crop Loans: इस राज्य के किसानों को दिया जाएगा 17,000 करोड़ का फसल लोन, पशुपालन के लिए भी 3,000 करोड़ का ऋण

Lumpy Disease: बिहार के बाद पूर्वी यूपी में भी लंपी का असर, ऐसे करें देखभाल और बचाव

MORE NEWS

Read more!