केंचुआ को किसानों का मित्र कहा जाता है. इससे मिट्टी की उर्रवरा शक्ति बढ़ जाती है. लेकिन अंधाधुंध खाद और कीटनाशकों के इस्तेमाल से केंचुआ खेतों से विलुप्त हो गए हैं. इससे मिट्टी की उर्रवरा शक्ति कमजोर हो गई है. ऐसे में किसान खेतों में फर्टिलाइजर के रूप में केंचुआ खाद खरीद कर डाल रहे हैं. इसके लिए उन्हें मोटी रकम खर्च करनी पड़ती है. वहीं, मार्केट में बढ़ती मांग को देखते हुए भारी संख्या में लोगों ने वर्मी कम्पोस्ट यानी केंचुआ खाद का कारोबार शुरू कर दिया है. इससे उन्हें बंपर कमाई हो रही है. अगर आप भी चाहें, तो वर्मी कम्पोस्ट यानी केंचुआ खाद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. इसके लिए महज 50 हजार रुपये खर्च करने होंगे.
दरअसल, केंचुआ एक तरह का प्राकृतिक खाद है. इससे खेत, मिट्टी, पर्यावरण और पौधों को नुकसान नहीं पहुंचता है. खास बात यह है कि इसके उत्पादन के लिए पहले गोबर को वर्मी कम्पोस्ट में बदला जाता है. फिर जैविक विधि से खेती करने वाले किसान मोटी रकम खर्च कर केंचुआ खाद को खरीदते हैं. यानी आप इस बिजनेस से घर बैठे- बैठे साल में लाखों रुपये की कमाई कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में टारगेट से आगे निकली DSR तकनीक से धान की बुवाई, 4000 रुपये बोनस दे रही सरकार
एक्सपर्ट के मुताबिक, केंचुआ खाद का बिजनेस शुरू करनी के लिए आपको खाली जमीन होनी चाहिए. इसके बाद खेत को समतल करें. फिर मार्केट से लंबे और टिकाऊ पॉलीइथीन की ट्रिपोलिन बाजार से खरीद कर लाएं. फिर इसे 1.5 से 2 मीटर चौड़ाई और आपके जगह के हिसाब लंबाई में काट लें. इसके बाद ट्रिपोलिन बिछाकर उसके ऊपर गोबर फैला दें. खास बात यह है कि गोबर की ऊंचाई 1 से 1.5 फीट ज्यादा नहीं रखें. फिर केंचुए को गोबर के अंदर मिला दें. अगर आप 20 बेड तैयार करना चाहते हैं, तो करीब 100 किलो केंचुओं की जरूरत होगी. करीब एक महीने में केंचुआ खाद बनकर तैयार हो जाती है. अब आप केंचुआ बेचकर कमाई कर सकते हैं.
खाद की सेलिंग आप ऑनलाइन भी कर सकते हैं. अगर आप चाहें, तो Amazon, Flipkart जैसे बिक्री के लिए ई-कॉमर्स साइट के जरिए भी किसानों से संपर्क कर सकते हैं. अगर आप 20 बेड से केंचुआ खाद का बिजनेस शुरू करते हैं आपको 30 से 50 हजार रुपये खर्च करने पड़ेंगे. लेकिन आपका दो साल में ही बिजनेस 8 लाख से 10 लाख रुपये का हो जाएगा.
ये भी पढ़ें- जुलाई में निपटा लें खेती से जुड़े ये 10 काम, खरीफ चारा और बाजरे की बुवाई पर दें खास ध्यान
वर्मी कंपोस्ट को केंचुआ खाद भी कहा जाता है. इस खाद को केंचुआ और गोबर की मदद से बनाया जाता है. वर्मी कंपोस्ट खाद को बनाने में लगभग डेढ़ महीने लगते हैं. इस खाद से वातावरण प्रदूषित नहीं होता और मिट्टी की उपजाउता भी बरकरार रहती है. केंचुआ खाद में नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटाश पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है, जिससे पेड़-पौधों का विकास तेजी से होता है और उत्पादन भी प्रचुर मात्रा में होता है.