
रबी सीजन आते ही इस समय एक तरफ किसान जहां गेहूं की खेती की तैयारियों में जुड़ गए हैं, तो वहीं दूसरी तरफ अधिक पैदावार और बढ़िया मुनाफा देने वाली उन्नत किस्म की खोजबीन भी कर रहे हैं. ऐसे किसानों को अब चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि एक सरकारी संस्था गेहूं की बेस्ट क्वालिटी के बीज बेच रही है, जिसे खरीदकर किसान गेहूं की बंपर उपज ले सकते हैं. आइए जानते हैं कहां से खरीद सकते हैं इस किस्म के बीज और क्या है उसकी खासियत.
करण वैष्णवी गेहूं की एक खास किस्म है. इस वैरायटी को डीबीडल्यू-303 के नाम से भी जाना जाता है. गेहूं की ये एक उच्च उपज वाली और रोग प्रतिरोधी किस्म है, जो कम पानी और देरी से बुवाई के लिए भी उपयुक्त है. इस किस्म को साल 2021 में ही अधिसूचित किया गया है. इसकी खासियत यह है कि प्रति हेक्टेयर करीब 81 क्विंटल तक की पैदावार देती है. वहीं, इसकी औसतन पैदावार 93 क्विंटल प्रति हेक्टेयर है. साथ ही ये किस्म बुवाई के बाद करीब 145 दिन में पककर तैयार हो जाएगी.
बात करें इसके बीज की कीमत की तो इसके 20 किलो का पैकेट फिलहाल 20 फीसदी छूट के साथ मात्र 1200 रुपये में राष्ट्रीय बीज निगम की वेबसाइट पर मिल जाएगा. इसे खरीद कर आप आसानी से गेहूं की खेती कर बेहतर मुनाफा कमा सकते हैं.
गेहूं की खेती के लिए सबसे पहले खेत को अच्छे से जोतकर तैयार करें. फिर बीच का उपचार करके बुवाई करें. बीज उपचार करने के लिए बीज को कार्बेंडाजिम 50% W जैसे किसी रसायन से उपचारित करें. वहीं, बुवाई से पहले खेत को जुताई करके समतल करें और जैविक खाद मिलाएं. बुवाई के लिए बीज और खाद को बीज-खाद ड्रिल की मदद से 4-6 सेंटीमीटर गहराई पर समान रूप से बोएं. साथ ही डीएपी, यूरिया और पोटाश जैसी खाद डालें. उसके बाद फसल को 3-4 बार पानी दें.