यूपी के पास है 3.72 लाख टन डीएपी-एनपीके, कृषि मंत्री शाही बोले- खाद की कोई कमी नहीं 

यूपी के पास है 3.72 लाख टन डीएपी-एनपीके, कृषि मंत्री शाही बोले- खाद की कोई कमी नहीं 

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि वाराणसी मंडल में कुल 17368 मीट्रिक टन डीएपी और एनपीके उपलब्ध है. जबकि, प्रदेश में 3.72 लाख टन से अधिक उर्वरक मौजूद है. उन्होंने कहा कि 1.75 लाख मीट्रिक टन डीएपी और 1.97 लाख मीट्रिक टन एनपीके उपलब्ध है.

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने सोमवार को वाराणसी मंडल में खाद उपलब्धता की समीक्षा की. कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने सोमवार को वाराणसी मंडल में खाद उपलब्धता की समीक्षा की.
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Nov 18, 2024,
  • Updated Nov 18, 2024, 5:36 PM IST

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में खाद के लिए लंबी-लंबी लाइन लगने और किसानों-पुलिस के बीच झड़प की घटनाओं पर बीते दिन सीएम योगी आदित्यनाथ ने कृषि विभाग के अधिकारियों पर सख्ती बरती है. इसके बाद खाद केंद्रों पर जांच और निरीक्षण दौरे भी बढ़ाए गए हैं. इस बीच राज्य के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा है कि राज्य में 3.72 लाख टन से अधिक डीएपी और एनपीके उर्वरक की उपलब्धता है. उन्होंने कहा कि किसानों के लिए खाद की कमी नहीं होने दी जाएगी. केंद्र की ओर से 42 रैक उर्वरक अगले 3 दिनों के भीतर राज्य को और मिल जाएगी.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को मुख्य सचिव, कृषि विभाग के प्रमुख सचिव, सहकारिता विभाग के प्रमुख सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देशित किया है कि किसानों को उर्वरक की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित की जाए. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निजी कंपनियों से खरीदे गए उर्वरकों को सहकारी समितियों और अन्य सरकारी चैनलों के माध्यम से किसानों तक पहुंचाने का निर्देश दिया है. उन्होंने फसल उत्पादन प्रक्रिया में किसी भी व्यवधान को रोकने के लिए उचित मूल्य पर उर्वरक उपलब्ध कराने को कहा है.  

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा कि किसानों को उर्वरक बिक्री केंद्रों पर आवश्यक सुविधाएं भी दी जाएं. उन्होंने कहा कि व्यवस्थित कतार, पेयजल की सुविधा, छायादार क्षेत्र और बैठने की सुविधा सहित उचित व्यवस्था करने को कहा है. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने खाद बिक्री प्रक्रिया की निगरानी के लिए डेडीकेटेड मॉनिटरिंग सिस्टम बनाने को भी कहा है. नियमित रिपोर्ट देने के लिए जिला स्तरीय टीमें बनाने को कहा है. इससे उर्वरकों की कालाबाजारी और जमाखोरी को रोकने में मदद मिलेगी. अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की कड़ी चेतावनी भी दी है.

डीएपी और एनपीके की पर्याप्त उपलब्धता

खाद बिक्री को लेकर सख्ती के निर्देश के बाद राज्य के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने सोमवार को वाराणसी मंडल में खाद की उपलब्धता की समीक्षा सर्किट हाउस में की. उन्होंने कहा कि वाराणसी मंडल में सहकारी क्षेत्र में 5331 मीट्रिक टन डीएपी तथा निजी क्षेत्र में 12038 मीट्रिक टन डीएपी उपलब्ध है. कुल 17368 मीट्रिक टन डीएपी उपलब्ध है. इसके अलावा वाराणसी मंडल में सहकारी क्षेत्र के पास 655 मीट्रिक टन एनपीके और निजी क्षेत्र के पास 9797 मीट्रिक टन एनपीके उपलब्ध है.

42 रैक उर्वरक 3 दिन में और आएगी

कृषि मंत्री ने कहा कि आज प्रदेश में 3.72 लाख टन से अधिक उर्वरक मौजूद है. उन्होंने कहा कि 1.75 लाख मीट्रिक टन डीएपी और 1.97 लाख मीट्रिक टन एनपीके उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि 1 नवंबर से 17 नवंबर के बीच कुल 117 रैक फास्फेट उर्वरकों की केंद्र सरकार की ओर से उत्तर प्रदेश सरकार को मिलनी हैं. इनमें से अब तक 75 रैक उर्वरक मिल गई है, जिसमें 2.39 लाख मीट्रिक टन DAP और 83 हजार मीट्रिक टन NPK की सप्लाई आई है. जबकि 42 रैक उर्वरक रास्ते में है, जो 2 से 3 दिन के भीतर पहुंचने की संभावना है. 

ये भी पढ़ें - 

MORE NEWS

Read more!