SML Limited को है पर्यावरण की चिंता, FICCI एग्रीबेस्ड डीकार्बनाइजेशन केटेगरी में हासिल किया नंबर-1 का अवॉर्ड

SML Limited को है पर्यावरण की चिंता, FICCI एग्रीबेस्ड डीकार्बनाइजेशन केटेगरी में हासिल किया नंबर-1 का अवॉर्ड

सस्टेनेबल एग्रीकल्चर की दिशा में उभरता नाम बन रहा है SML Limited. हाल में इस कंपनी को FICCI ने एग्रीबेस्ड डीकार्बनाइजेन की पहल करने वाली केटेगरी में अवॉर्ड दिया है. ये कंपनी एक तरह से मिट्टी की सेहत सुधारने के लिए काम करती है. SML के प्रोडक्ट ना सिर्फ खेत की मिट्टी के लिए एक टॉनिक है बल्कि ये जमीन की उर्वरकता भी बढ़ाते हैं.

SML Limited को मिला सम्मानSML Limited को मिला सम्मान
आरती सिंह
  • Noida,
  • Dec 01, 2023,
  • Updated Dec 01, 2023, 7:01 PM IST

खेती में डीकार्बनाइजेशन को बढ़ावा देने वाली कंपनियों में SML ने सबसे ऊपर जगह बनाई है और फर्स्ट पॉजिशन बनाते हुए अवॉर्ड अपने नाम किया है. कंपनी की डायरेक्टर कोमल शाह ने ये अवॉर्ड रिसीव किया. SML को ये अवॉर्ड इसलिए मिला क्योंकि इस कंपनी के प्रोडक्ट खेती में डीकार्बनाइजेशन करते हैं. दरअसल SML सॉल्यूशन को प्रयोग में लाने से ग्रीन हाउस गैस यानी कार्बनडाई ऑक्साइड गैस का उत्सर्जन कम होता है और खेत की उत्पादकता भी बढ़ती है. मिट्टी की सेहत सुधारने और क्लाइमेट चेंज को ध्यान में रखते हुए कंपनी बेहद एडवांस रिसर्च एंड डवलपमेंट के बाद अपने एग्रोकेमिकल बनाती है जिससे मिट्टी, फसल और पर्यावरण को नुकसान ना पहुंचे. 

क्या होता है डीकार्बनाइजेशन?

कार्बनाइजेशन का उल्टा है डीकार्बनाइजेशन. कार्बनाइजेशन में पर्यावरण में ग्रीन हाउस गैस इफेक्ट पैदा करने वाली कार्बनडाई ऑक्साइड गैस निकलती है. कार्बनाइजेशन पर्यावरण के लिए बेहद खतरनाक है. कार्बनडाई ऑक्साइड से हीट बढ़ती है जिससे ग्लोबल वार्मिंग बढ़ती है.  इसके उलट डीकार्बनाइजेशन एक ऐसी प्रक्रिया है जिससे कार्बनडाई ऑक्साइड का कम उत्सर्जन होता है और इससे पर्यावरण पर बुरा असर नहीं पड़ता. क्लाइमेट चेंज के प्रभाव को रोकने में डीकार्बनाइजेशन बेहद जरूरी है. 

डीकार्बनाइजेशन के लिए कैसे काम कर रही है SML Limited?

ये कंपनी एक तरह से मिट्टी की सेहत सुधारने के लिए काम करती है. SML सॉल्यूशन ना सिर्फ खेत की मिट्टी के लिए एक टॉनिक है बल्कि ये जमीन की उर्वरकता बढ़ाते हैं. इस कंपनी के प्रोडक्ट ग्रीन हाउस गैस का उत्सर्जन कम करते हैं जिससे क्लाइमेट चेंज के बुरा असर नहीं पड़ता .SML के सॉल्यूशन यानी खाद और दूसरे केमिकल उपयोग करने से मिट्टी में न्यूट्रिशनल वैल्यू बनी रहती है ताकि जो फसल, फल या सब्जी उगाई जा रही है उसकी पैदावार अच्छी हो और उसके पोषक तत्व भी ना खत्म हों. इस कंपनी का मिशन है कि एग्रीकल्चर में ऐसा इको सिस्टम बनाया जाए जिससे कोई भी खाद नेचुरल तत्व की तरह काम करे और उससे उगाई जाने वाली फसल को बिल्कुल नुकसान ना हो.  

ये भी पढ़ें:मिट्टी में पोषक तत्वों की कमी से ही लोगों में कुपोषण की समस्या: केएस भुकनवाला

फर्टिलाइजर इंडस्ट्री में बड़ा नाम है SML Limited

पहले Sulphur Mills Ltd के नाम से जाने जाने वाली इस कंपनी का नाम अब SML Limited है. 60 साल से भी पुरानी ये कंपनी सॉइल हेल्थ पर काम करती है. मुंबई बेस्ड ये कंपनी फर्टिलाइजर, फंगीसाइड(Fungicide) इंसेक्टिसाइड( Insecticide) और हर्बिसाइड( herbicide ) बनाती है. SML Limited फर्टिलाइजर इंडस्ट्री में एक जाना-पहचाना और बड़ा नाम है. SML फर्टिलाइजर बनाने वाली एक बड़ी कंपनी है. इस कंपनी के प्रोडक्ट सॉइल हेल्थ को और बेहतर बनाते हैं जिससे अच्छी फसल होती है और उसमें न्यूट्रिशन भी बना रहता है. ये कंपनी ना सिर्फ भारत में बल्कि अमेरिका, यूरोप, अफ्रीका और एशिया के 80 देशों में अपने प्रोडक्ट एक्सपोर्ट करते हैं. ये कंपनी पूरी दुनिया में सबसे कम मात्रा में फर्टिलाइजर की डोज देने वाली पहली कंपनी भारतीय कंपनी है.  
 

 

MORE NEWS

Read more!