भारत की सबसे बड़ी पोस्ट-हार्वेस्ट लॉजिस्टिक्स कंपनी, सोहन लाल कमोडिटी मैनेजमेंट लिमिटेड (SLCM) ने IDBI बैंक और पंजाब एंड सिंध बैंक के साथ एक महत्वपूर्ण साझेदारी की है. इस साझेदारी के जरिए अब किसान और व्यापारी देशभर में एक ही प्लेटफॉर्म से कोलेटरल मैनेजमेंट की सुविधाएं ले सकेंगे.
IDBI बैंक और पंजाब एंड सिंध बैंक के जुड़ने के बाद, SLCM के बैंकिंग पार्टनर्स की संख्या 27 हो गई है, जो भारत और म्यांमार में फैले हैं. यह पंजाब एंड सिंध बैंक की कोलेटरल मैनेजमेंट क्षेत्र में पहली साझेदारी है, जो SLCM की विश्वसनीयता को और बढ़ाता है. इस साझेदारी से किसानों को आर्थिक सहायता और कोलेटरल मैनेजमेंट सेवाओं का व्यापक लाभ मिलेगा.
SLCM ने अपनी पेटेंट की हुई तकनीक ‘Agri Reach’ का इस्तेमाल कर कृषि वस्तुओं की रियल-टाइम मॉनिटरिंग और सुरक्षित भंडारण सुनिश्चित किया है. इस तकनीक की वजह से पोस्ट-हार्वेस्ट लॉस (फसल कटौती के बाद नुकसान) 10% से घटकर सिर्फ 0.5% हो गया है. इससे लाखों किसान, एफपीओ (किसान उत्पादक संगठन) और व्यापारी लाभान्वित हो रहे हैं.
SLCM ने अब तक 88,219 करोड़ रुपये के स्टोरेज रिसीट जारी किए हैं, और पिछले पांच वर्षों में 257% की तेजी से वृद्धि दर्ज की है. FY23 से FY25 के बीच उनकी आय में 64% का उछाल आया है, जो 71.70 करोड़ रुपये से बढ़कर 117.49 करोड़ रुपये हो गई है. यह बढ़ोतरी SLCM की सेवा की गुणवत्ता और बाजार में विश्वास का प्रमाण है.
इस साझेदारी के जरिए कपास, दालें, मक्का, मसाले और अन्य फसलों से जुड़े किसानों और व्यापारियों को बेहतर वित्तीय मदद और कोलेटरल मैनेजमेंट मिलेगी. SLCM का उद्देश्य है कि किसान सस्ते दरों पर आसान ऋण प्राप्त कर सकें और उनकी फसल की सुरक्षा सुनिश्चित हो.
SLCM के ग्रुप CEO, संदीप सभरवाल ने कहा, “हमारी यह साझेदारी कृषि क्षेत्र में वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देगी और किसानों को सुरक्षित तथा पारदर्शी ऋण सुविधा प्रदान करेगी.” वहीं, CBO सलमान उल्लाह खान ने भी कहा कि कंपनी की बढ़ती आय और विश्वास दर्शाता है कि SLCM किसान और कृषि कारोबार के लिए कितना महत्वपूर्ण है.
SLCM की यह नई साझेदारी और तकनीकी प्रगति भारत के कृषि क्षेत्र को नई दिशा दे रही है. यह न केवल किसानों के लिए फायदेमंद है, बल्कि बैंकिंग और वित्तीय संस्थानों के लिए भी एक मजबूत मंच तैयार कर रही है. आने वाले समय में ऐसे प्रयास भारत की कृषि अर्थव्यवस्था को और सशक्त बनाएंगे.