त्योहारों का मौसम आते ही गेंदे के फूल की डिमांड मार्केट में बढ़ जाती है. वहीं, अक्टूबर से लेकर मार्च तक का समय गेंदे के फूल की खेती करने वाले किसानों के लिए कमाई का एक बेहतर जरिया भी होता है. बता दें कि गेंदा भारतीय फूलों में अत्यंत लोकप्रिय है. गेंदे के फूल का इस्तेमाल लोग पूजा-पाठ के अलावा कई प्रोडक्ट बनाने और सजावट में करते हैं. ऐसे में अगर आप भी त्योहारी सीजन में गेंदे के फूल से अच्छी कमाई करना चाहते हैं, तो राष्ट्रीय बीज निगम की वेबसाइट पर इसका बीज सस्ते में मिल जाएगा.
मौजूदा समय में किसान पारंपरिक फसलों के अलावा फूलों की खेती बड़े पैमाने पर कर रहे हैं. इससे किसानों की बंपर कमाई भी हो रही है. इसलिए किसान बड़े स्तर पर इसकी खेती कर रहे हैं. ऐसे में किसानों की सुविधा के लिए राष्ट्रीय बीज निगम ऑनलाइन गेंदे की पूसा नारंगी किस्म का बीज बेच रहा है. इस बीज को आप एनएससी के ऑनलाइन स्टोर से खरीद कर बंपर कमाई कर सकते हैं. साथ ही इसे ऑनलाइन ऑर्डर करके अपने घर भी मंगवा सकते हैं.
अगर आप भी गेंदे की पूसा नारंगी किस्म की खेती करना या अपने घर के बगीचे में लगाना चाहते हैं, तो इस किस्म के 10 ग्राम बीज का पैकेट आपको फिलहाल 40 फीसदी की छूट के साथ 60 रुपये में राष्ट्रीय बीज निगम की वेबसाइट पर मिल जाएगा. इसे खरीद कर आप आसानी से गेंदे की फूल की खेती कर बंपर मुनाफा कमा सकते हैं.