त्योहारों में करनी है बंपर कमाई तो उगा ले गेंदे की ये खास किस्म, यहां से मिलेगी ऑनलाइन बीज

त्योहारों में करनी है बंपर कमाई तो उगा ले गेंदे की ये खास किस्म, यहां से मिलेगी ऑनलाइन बीज

मौजूदा समय में किसान पारंपरिक फसलों के अलावा फूलों की खेती बड़े पैमाने पर कर रहे हैं. इससे किसानों की बंपर कमाई भी हो रही है. इसलिए किसान बड़े स्तर पर इसकी खेती कर रहे हैं.

गेंदा फूल की खेती (सांकेतिक तस्वीर)गेंदा फूल की खेती (सांकेतिक तस्वीर)
संदीप कुमार
  • Noida,
  • Sep 02, 2025,
  • Updated Sep 02, 2025, 8:30 AM IST

त्योहारों का मौसम आते ही गेंदे के फूल की डिमांड मार्केट में बढ़ जाती है. वहीं, अक्टूबर से लेकर मार्च तक का समय गेंदे के फूल की खेती करने वाले किसानों के लिए कमाई का एक बेहतर जरिया भी होता है. बता दें कि  गेंदा भारतीय फूलों में अत्यंत लोकप्रिय है. गेंदे के फूल का इस्तेमाल लोग पूजा-पाठ के अलावा कई प्रोडक्ट बनाने और सजावट में करते हैं. ऐसे में अगर आप भी त्योहारी सीजन में गेंदे के फूल से अच्छी कमाई करना चाहते हैं, तो राष्ट्रीय बीज निगम की वेबसाइट पर इसका बीज सस्ते में मिल जाएगा.

यहां मिलेगा सस्ते में बीज

मौजूदा समय में किसान पारंपरिक फसलों के अलावा फूलों की खेती बड़े पैमाने पर कर रहे हैं. इससे किसानों की बंपर कमाई भी हो रही है. इसलिए किसान बड़े स्तर पर इसकी खेती कर रहे हैं. ऐसे में किसानों की सुविधा के लिए राष्ट्रीय बीज निगम ऑनलाइन गेंदे की पूसा नारंगी किस्म का बीज बेच रहा है. इस बीज को आप एनएससी के ऑनलाइन स्टोर से खरीद कर बंपर कमाई कर सकते हैं. साथ ही इसे ऑनलाइन ऑर्डर करके अपने घर भी मंगवा सकते हैं.

पूसा नारंगी गेंदे की खासियत

  • गेंदे के फूल के इस किस्म की बहुत सारी खासियत है.
  • इस किस्म की खेती करने पर 123-136 दिन बाद उसमें फूल आने लगता है.
  • इस किस्म के फूल का रंग सुर्ख नारंगी होता है और पौधों की लंबाई 7 से 8 सेमी के बीच होती है.
  • इस किस्म की उपज औसतन प्रति हेक्टेयर 35 टन होती है.
  • वहीं, इस किस्म की खासियत ये है कि ये सजावट के लिए बेस्ट वैरायटी है.
  • साथ ही मच्छरों को दूर भगाने के भी काम आता है.

पूसा नारंगी किस्म की कीमत

अगर आप भी गेंदे की पूसा नारंगी किस्म की खेती करना या अपने घर के बगीचे में लगाना चाहते हैं, तो इस किस्म के 10 ग्राम बीज का पैकेट आपको फिलहाल 40 फीसदी की छूट के साथ 60 रुपये में राष्ट्रीय बीज निगम की वेबसाइट पर मिल जाएगा. इसे खरीद कर आप आसानी से गेंदे की फूल की खेती कर बंपर मुनाफा कमा सकते हैं.

किसान ऐसे करें गेंदे की खेती

  • गेंदे की खेती के लिए, खेत की तैयारी, बीजों की बुआई, पौधों की रोपाई, और खाद-पानी की व्यवस्था करनी होती है.
  • गेंदे की खेती के लिए, अच्छी जल निकासी वाली दोमट मिट्टी सबसे अच्छी मानी जाती है.
  • वहीं, खेती के लिए खेत को गहरी जुताई करें. जुताई के समय, खेत में 15-20 टन सड़ा हुआ गोबर या कंपोस्ट मिलाएं.
  • खेत को समतल बना लें. फिर खेत तैयार होने के बाद बीज की बुवाई करें.

MORE NEWS

Read more!