NSC: सितंबर में खेती के लिए बेस्ट है सरसों की RH-761 वैरायटी, सस्ते में यहां मिलेंगे बीज

NSC: सितंबर में खेती के लिए बेस्ट है सरसों की RH-761 वैरायटी, सस्ते में यहां मिलेंगे बीज

वैसे तो सरसों की बुवाई अक्टूबर में की जाती है, लेकिन अगर आप इसकी अगेती किस्म की खेती करना चाहते हैं तो ये समय बेस्ट है. ऐसे में आप सरकारी संस्थान एनएससी से ऑनलाइन बीज खरीद कर इसकी खेती कर सकते हैं.

सरसों की खेती के ल‍िए ट‍िप्स.  सरसों की खेती के ल‍िए ट‍िप्स.
संदीप कुमार
  • Noida,
  • Sep 01, 2025,
  • Updated Sep 01, 2025, 11:58 AM IST

सितंबर आते ही किसान सरसों की अगेती किस्मों की खेती की तैयारी करने लगते हैं. किसान खेत तैयार करने से पहले बीजों की अलग-अलग किस्मों की व्यवस्था में लग जाते हैं. बता दें कि सरसों रबी की एक प्रमुख तिलहन फसल है. इसकी खेती कम सिंचाई और कम लागत में आसानी से हो जाती है. साथ ही सरसों के तेल की डिमांड बाजारों में हमेशा बनी रहती है, क्योंकि सरसों के तेल के कई फायदे होते हैं. ऐसे में अगर आप भी अभी सरसों की खेती करने के लिए किसी अगेती किस्म की तलाश कर रहे हैं तो आप आरएच-761 किस्म का बीज नीचे दी गई जानकारी की सहायता से ऑनलाइन अपने घर पर मंगवा सकते हैं.

यहां से ऑनलाइन मिलेगा बीज

  • किसान पारंपरिक फसलों को छोड़कर तिलहन फसलों की खेती बड़े पैमाने पर करने लगे हैं.
  • इससे किसानों की बंपर कमाई भी हो रही है. इसलिए किसान बड़े स्तर पर सरसों की खेती कर रहे हैं.
  • किसानों की सुविधा के लिए राष्ट्रीय बीज निगम ऑनलाइन सरसों की RH-761 किस्म का बीज बेच रहा है.
  • इस बीज को आप एनएससी के ऑनलाइन स्टोर से ऑनलाइन ऑर्डर करके अपने घर भी मंगवा सकते हैं.

RH-761 किस्म की खासियत

  • RH-761 सरसों की एक खास किस्म है. ये सरसों की एक अगेती किस्म है.
  • सरसों की आरएच-761 किस्म हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार द्वारा विकसित की गई है.
  • यह किस्म कम सिंचाई वाले क्षेत्रों के लिए बहुत उपयुक्त है, लेकिन सिंचित क्षेत्रों में भी उगाई जा सकती है.
  • यह किस्म पाले के प्रति सहनशील है, इसमें मोटे दाने होते हैं,
  • वहीं, इसकी औसत पैदावार 25-27 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक हो सकती है.
  • बात करें इसकी कीमत की तो NSC पर इसके 2 किलो के बीज का पैकेट मिल जाएगा.
  • ये बीज का पैकेट आपको फिलहाल 30 फीसदी छूट के साथ 280 रुपये में मिल जाएगा.
  • इसे खरीद कर आप आसानी से सरसों की अगेती किस्म की खेती कर सकते हैं.  

ऐसे करें सरसों की खेती

  • सरसों की खेती के लिए मध्य सितंबर से मध्य अक्टूबर तक का समय बेस्ट होता है.
  • वहीं, बुवाई करने से पहले खेत में अच्छी तरह जुताई करें और मिट्टी को भुरभुरा बना लें.
  • बता दें कि सरसों की बुवाई पंक्तियों में करनी चाहिए.
  • पंक्ति से पंक्ति की दूरी 30-45 सेंटीमीटर और पौधे से पौधे की दूरी 10-15 सेंटीमीटर रखनी चाहिए.

MORE NEWS

Read more!