चने की बुवाई करने वाले किसानों के लिए गजब की किस्म, खासियत जान रह जाएंगे हैरान

चने की बुवाई करने वाले किसानों के लिए गजब की किस्म, खासियत जान रह जाएंगे हैरान

रबी सीजन में खेती करने वाले किसानों के लिए चने की खास किस्म के बारे में बता देते हैं. इस किस्म को उगाकर किसान अच्छी कमाई कर सकते हैं. आइए जान लेते हैं ये सामान्य किस्मों से कितनी अलग है

pea fieldpea field
नयन त‍िवारी
  • Noida,
  • Oct 14, 2025,
  • Updated Oct 14, 2025, 7:02 PM IST

रबी सीजन की बुवाई का समय शुरू हो चुका है. रबी सीजन की खास फसलों के बारे में भी किसान अच्छी तरह जानते हैं. नए किसानों और सामान्य ज्ञान के लिए बता दें कि इस सीजन की खास फसल में गेहूं, सरसों, जौ और आलू का नाम आता है. इसके अलावा इस सीजन में कई दलहन फसलें भी उगाई जाती हैं जिसमें चना खास होता है. अगर आप इस सीजन चने की खेती करने जा रहे हैं को खास किस्म के बारे में जान लेना जरूरी है. आपको चने की एक ऐसी किस्म के बारे में बताने जा रहे हैं जो किसानों के लिए बेस्ट है. 

चने की खास किस्म 

हम जिस चने की किस्म का नाम बताने जा रहे हैं उसका नाम 'पूसा मानव' है. ये चने के अन्य किस्मों से अधिक बेहतर बताई जाती है. पूसा मानव 2021 में रिलीज हुई किस्म है, इसके बाद से अबतक किसानों के लिए ये किस्म अच्छा अनुभव देने वाली रही है. आइए इसकी खासियत जान लेते हैं. 

पूसा मानव किस्म की खासियत 

पूसा मानव किस्म के 100 दानों का वजन लगभग 20 ग्राम होता है. वहीं बुवाई के लिए इस किस्म के प्रति बीघा सीड्स बीज दर 20 किलोग्राम बताई जाती है. आइए प्वाइंटर में समझ लेते हैं कि इस किस्म के और क्या फायदे हैं. 

  • पूसा मानव अच्छी पैदावार 14 से 16 क्विंटल बताई जाती है
  • मध्य क्षेत्र गुजरात, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के लिए अच्छी बताई जाती है
  • बुवाई का सही समय 15 अक्टूबर से नवंबर तक सही माना जाता है
  • पूसा मानव विल्ट के प्रति काफी हद तक सहनशील बताई जाती है
  • फसल तैयार होने में  105 से 110 दिन का समय लगता है

चने की बुवाई के फायदे

चने की बुवाई करने के लिए ना बहुत अधिक देखभाल की जरूरत होती है ना ही अधिक खाद पानी की. इसको तैयार करने के लिए दो बार की सिंचाई पर्याप्त मानी जाती है. चने की जड़ों में गुड बैक्टिरिया पाए जाते हैं जो मिट्टी की सेहत सुधारने के लिए अच्छे बताए जाते हैं. चने की बुवाई करने वाले किसान अगर ऑर्गेनिक तरीके से उगाते हैं तो इसकी बाजार मांग और कीमत भी अधिक होती है. चने की खेती आप मिश्रित रूप से भी कर सकते हैं जैसे गेहूं और आलू के साथ कर सकते हैं. अगर सालों से खेती नहीं की है तो जरूर करें फसल चक्र का ध्यान रखने से मिट्टी की उपजाऊ क्षमता बढ़ती है. 

MORE NEWS

Read more!