रबी सीजन की बुवाई का समय शुरू हो चुका है. रबी सीजन की खास फसलों के बारे में भी किसान अच्छी तरह जानते हैं. नए किसानों और सामान्य ज्ञान के लिए बता दें कि इस सीजन की खास फसल में गेहूं, सरसों, जौ और आलू का नाम आता है. इसके अलावा इस सीजन में कई दलहन फसलें भी उगाई जाती हैं जिसमें चना खास होता है. अगर आप इस सीजन चने की खेती करने जा रहे हैं को खास किस्म के बारे में जान लेना जरूरी है. आपको चने की एक ऐसी किस्म के बारे में बताने जा रहे हैं जो किसानों के लिए बेस्ट है.
हम जिस चने की किस्म का नाम बताने जा रहे हैं उसका नाम 'पूसा मानव' है. ये चने के अन्य किस्मों से अधिक बेहतर बताई जाती है. पूसा मानव 2021 में रिलीज हुई किस्म है, इसके बाद से अबतक किसानों के लिए ये किस्म अच्छा अनुभव देने वाली रही है. आइए इसकी खासियत जान लेते हैं.
पूसा मानव किस्म के 100 दानों का वजन लगभग 20 ग्राम होता है. वहीं बुवाई के लिए इस किस्म के प्रति बीघा सीड्स बीज दर 20 किलोग्राम बताई जाती है. आइए प्वाइंटर में समझ लेते हैं कि इस किस्म के और क्या फायदे हैं.
चने की बुवाई करने के लिए ना बहुत अधिक देखभाल की जरूरत होती है ना ही अधिक खाद पानी की. इसको तैयार करने के लिए दो बार की सिंचाई पर्याप्त मानी जाती है. चने की जड़ों में गुड बैक्टिरिया पाए जाते हैं जो मिट्टी की सेहत सुधारने के लिए अच्छे बताए जाते हैं. चने की बुवाई करने वाले किसान अगर ऑर्गेनिक तरीके से उगाते हैं तो इसकी बाजार मांग और कीमत भी अधिक होती है. चने की खेती आप मिश्रित रूप से भी कर सकते हैं जैसे गेहूं और आलू के साथ कर सकते हैं. अगर सालों से खेती नहीं की है तो जरूर करें फसल चक्र का ध्यान रखने से मिट्टी की उपजाऊ क्षमता बढ़ती है.