Moringa Farming: बंपर मुनाफे का सौदा है सहजन की खेती, यहां से खरीदें सस्ते में बीज

Moringa Farming: बंपर मुनाफे का सौदा है सहजन की खेती, यहां से खरीदें सस्ते में बीज

National seeds corporation: शहरों में सहजन की बढ़ती हुई डिमांड को देखते हुए राष्ट्रीय बीज निगम NSC किसानों की सुविधा के लिए ऑनलाइन सहजन की बीज बेच रहा है. इस बीज को आप ओएनडीसी के ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं.

सहजन की खेतीसहजन की खेती
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Nov 07, 2025,
  • Updated Nov 07, 2025, 11:11 AM IST

सहजन या मोरिंग या ड्रमस्टिक एक फायदेमंद और औषधीय गुणों वाली सब्जी है. इसकी खेती का चलन तेजी से बढ रहा है. क्योंकि ये पेड़ कम लागत में किसानों को अच्छी कमाई दे रहा है, इसकी खेती बंजर पड़ी जमीन पर भी आसानी से की जा सकती है. ऐसे में अगर भी कम मेहनत में ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं, तो आपको सहजन की खेती बेस्ट. बता दें कि सहजन के अचूक फायदे को देखते हुए शहरों में इसका डिमांड काफी तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में अगर आप भी सहजन की बागवानी करना चाहते हैं तो राष्ट्रीय बीज निगम इसके बेस्ट किस्म फार्म सोना का बीज बेच रहा है. आइए जानते हैं कैसे खरीदें.

यहां सस्ते में मिलेगा बीज

  • सहजन की बढ़ती हुई डिमांड को देखते हुए राष्ट्रीय बीज निगम किसानों की सुविधा के लिए ऑनलाइन बीज बेच रहा है.
  • इस बीज को आप ओएनडीसी के ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं.
  • साथ ही यहां किसानों को अन्य प्रकार की फसलों के बीज और पौधे भी आसानी से मिल जाएंगे.
  • किसान इसे ऑनलाइन ऑर्डर करके अपने घर पर डिलीवरी करवा सकते हैं.

फार्म सोना की खासियत

फार्म सोना सहजन की एक खास किस्म है. अन्य वैरायटी की तुलना में इसकी फली का स्वाद काफी अच्छा होता है. वहीं, इस किस्म के पौधों से लगातार चार साल तक फली मिल सकती है. पौधों में 90 से 100 दिनों बाद फूल आना शुरू हो जाता है. इसकी फली की लंबाई लगभग 45 से 75 सेंटीमीटर की होती है. साथ ही इस किस्म से साल में लगभग चार बार फली मिलती है.
बात करें किस्म के बीज कि तो इसके 10 ग्राम का पैकेट फिलहाल 15 फीसदी छूट के साथ 34 रुपये में राष्ट्रीय बीज निगम की वेबसाइट पर मिल जाएगा. इसे खरीद कर आप आसानी से सहजन यानी मोरिंगा की खेती कर सकते हैं.

पौधे लगाने की जानें विधि

सहजन के पौधे की रोपाई गड्ढा बनाकर किया जाता है. खेती से पहले खेत को अच्छी तरह खरपतवार मुक्त करने के बाद 2.5 x 2.5 मीटर की दूरी पर 45 x 45 x 45 सेंमी. आकार का गड्ढा बनाएं. गड्ढे के उपरी मिट्टी के साथ 10 से 15 किलो सड़ा हुआ गोबर को खाद में मिलाकर गड्ढे को भर दें. इससे खेत पौधे की रोपाई के लिए तैयार हो जाता है. सहजन को बीज और पौधे दोनों प्रकार से उगाया जा सकता है. बता दें कि ये बहुत जल्दी तैयार हो जाता है. लेकिन इसके पौधे में भूआ कीट लगने का खतरा रहता है.

MORE NEWS

Read more!