Wheat Variety: गेहूं की खेती के लिए खास है ये वैरायटी, अभी उगाने के लिए यहां से मंगवाएं बीज

Wheat Variety: गेहूं की खेती के लिए खास है ये वैरायटी, अभी उगाने के लिए यहां से मंगवाएं बीज

National Seeds Corporation: गेहूं की बुवाई का सीजन आ गया है. ऐसे में कई किसान ऐसी किस्मों की तलाश कर रहे हैं, जिससे उन्हें बंपर उपज मिले. अगर आप भी ऐसी ही किसी किस्म की तलाश कर रहे हैं तो आप हम आपको बताएंगे गेहूं की एक खास किस्म के बारे में.

Advertisement
गेहूं की खेती के लिए खास है ये वैरायटी, अभी उगाने के लिए यहां से मंगवाएं बीजगेहूं की खेती

रबी सीजन आते ही इस समय एक तरफ किसान जहां गेहूं की खेती की तैयारियों में जुड़ गए हैं, तो वहीं दूसरी तरफ अधिक पैदावार और बढ़िया मुनाफा देने वाली उन्नत किस्म की खोजबीन भी कर रहे हैं. ऐसे किसानों को अब चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि एक सरकारी संस्था गेहूं की बेस्ट क्वालिटी के बीज बेच रही है, जिसे खरीदकर किसान गेहूं की बंपर उपज ले सकते हैं. आइए जानते हैं कहां से खरीद सकते हैं इस किस्म के बीज और क्या है उसकी खासियत.

यहां से खरीदें ऑनलाइन बीज

  • किसान नवंबर का महीना आते ही गेहूं की खेती में जुट गए हैं.
  • ऐसे में किसानों की सुविधा के लिए राष्ट्रीय बीज निगम ऑनलाइन गेहूं के करण वैष्णवी किस्म का बीज बेच रहा है.
  • करण वैष्णवी किस्म को डीबीडल्यू-303 के नाम से भी जाना जाता है.
  • इस बीज को आप इस वेबसाइट के ऑनलाइन स्टोर से खरीद कर बंपर कमाई कर सकते हैं.
  • साथ ही इसे ऑनलाइन ऑर्डर करके अपने घर भी मंगवा सकते हैं.

किस्म की खासियत और कीमत

करण वैष्णवी गेहूं की एक खास किस्म है. इस वैरायटी को डीबीडल्यू-303 के नाम से भी जाना जाता है. गेहूं की ये एक उच्च उपज वाली और रोग प्रतिरोधी किस्म है, जो कम पानी और देरी से बुवाई के लिए भी उपयुक्त है. इस किस्म को साल 2021 में ही अधिसूचित किया गया है. इसकी खासियत यह है कि प्रति हेक्टेयर करीब 81 क्विंटल तक की पैदावार देती है. वहीं, इसकी औसतन पैदावार 93 क्विंटल प्रति हेक्टेयर है. साथ ही ये किस्म बुवाई के बाद करीब 145 दिन में पककर तैयार हो जाएगी.
बात करें इसके बीज की कीमत की तो इसके 20 किलो का पैकेट फिलहाल 20 फीसदी छूट के साथ मात्र 1200 रुपये में राष्ट्रीय बीज निगम की वेबसाइट पर मिल जाएगा. इसे खरीद कर आप आसानी से गेहूं की खेती कर बेहतर मुनाफा कमा सकते हैं.

किसान ऐसे करें गेहूं की खेती

गेहूं की खेती के लिए सबसे पहले खेत को अच्छे से जोतकर तैयार करें. फिर बीच का उपचार करके बुवाई करें. बीज उपचार करने के लिए बीज को कार्बेंडाजिम 50% W जैसे किसी रसायन से उपचारित करें. वहीं, बुवाई से पहले खेत को जुताई करके समतल करें और जैविक खाद मिलाएं. बुवाई के लिए बीज और खाद को बीज-खाद ड्रिल की मदद से 4-6 सेंटीमीटर गहराई पर समान रूप से बोएं. साथ ही डीएपी, यूरिया और पोटाश जैसी खाद डालें. उसके बाद फसल को 3-4 बार पानी दें.

POST A COMMENT