अब आधी कीमत पर किसानों के घर फ्री पहुंचेगा इफको नैनो यूरिया

अब आधी कीमत पर किसानों के घर फ्री पहुंचेगा इफको नैनो यूरिया

किसानों के लिए खुशखबरी है. खरीफ सीजन में किसानों का समय भी बचेगा और साथ ही धन भी बचने जा रहा है. क्योंकि केंद्र सरकार ने किसानों को आधी कीमत पर नैनों यूरिया घर पहुंचाने की मंजूरी दे दी है.

आधी कीमत पर किसानों के घर फ्री पहुंचेगा इफको नैनो यूरिया, सांकेतिक तस्वीरआधी कीमत पर किसानों के घर फ्री पहुंचेगा इफको नैनो यूरिया, सांकेतिक तस्वीर
संदीप कुमार
  • Noida,
  • Mar 05, 2023,
  • Updated Mar 05, 2023, 6:53 PM IST

किसानों के लिए खुशखबरी है. खरीफ सीजन में किसानों का समय के साथ धन की भी बचत होगी. मतलब कम लागत में अध‍िक मुनाफे का व‍िकल्प क‍िसानों को उपलब्ध होने जा रहा है. इसको लेकर केंद्र सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. एक तरफ केंद्र सरकार ने इफको नैनो यूर‍िया के इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है. वहीं इफको अब क‍िसानों के घर पर फ्री नैनो यूर‍िया पहुंचाने जा रहा है. असल में अब जल्द ही किसानों को य़ूरिया के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. क्योंकि जल्द ही किसान इफको नैनो यूर‍िका अपने घर पर फ्री में प्राप्त कर सकेंगे. आइए जानते हैं नैनो यूरिया क्या है. कैसे किसानों का होगा इससे बचत और कैसे पहुंचेगा नैनो यूरिया किसानों के घर.

कैसे फ्री पहुंचेगा नैनो युरिया

इफको की इस पहल से अब किसानों को अपने खेतों में य़ूरिया का इस्तेमाल करने में काफी मदद मिलेगी क्योंकि किसान अब बोरी वाला यूरिया छोड़कर IIFCO का नैनो यूरिया के 500 मिली की बोतल का इस्तेमाल कर सकते हैं. क्योंकि यह बोतल एक बोरी यूरिया के बराबर है. क्योंकि यह लाने ले जाने और रखने में काफी आसान है. यह यूरिया किसानों को घर बैठे ही ऑनलाइन मिल जाएगा. इसके लिए किसानों को ऑनलाइन पोर्टल iffcobazar.in  पर जाकर इफको नैनो यूरिया का आर्डर कर सकते हैं और साथ ही फ्री डिलीवरी की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.

नैनो यूरिया क्या है

नैनो यूरिया किसानों के लिए स्मार्ट कृषि और जलवायु परिवर्तन से मुकाबला करने का एक स्थायी विकल्प है. ये दाने वाले यूर‍िका का तरल रूप है, जो एक बोतल में उपलब्ध है. ये उर्वरक के रूप में पौधों को नाइट्रोजन की जरूरतों को पूरा करता है. क्योंकि नैनो यूरिया के कण का आकार लगभग 20-50 नैनोमीटर होता है. इससे इसका सतह क्षेत्र दानेदार यूरिया से 10 हजार गुना अधिक हो जाता है. इस कारण से नैनो यूरिया दानेदार यूरिया की तुलना में कम लागत में अधिक प्रभावी होता है.

ये भी पढ़ें:- जैविक और प्राकृतिक तकनीकों पर हो 25 प्रतिशत खेती- कृषि राज्य मंत्री

यूरिया से आधी है नैनो यूर‍ि‍या की कीमत

नैनो यूरिया 500 मि‍ली बोतल की कीमत दानेदार यूरिया की एक बोरी से लगभग आधी है, जिससे किसानों का खेती करने में खर्च कम आएगा. नैनो यूरिया की कीमत 550 रुपये है और वहीं बोरी वाले यूरिया की कीमत दोगुनी है. वहीं यूरिया की पूरी बोरी के बराबर शक्ति‍ एक 500 मिली की एक बोतल में है. इसके बाजार में आने से परिवहन और भंडारण में भी काफी बचत हो रही है. इसके सस्ते होने और किसान को आसानी से मिल जाने से क‍िसानों का खर्च कम होगा. 

MORE NEWS

Read more!