श्योपुर जिले में खाद की किल्लत दूर होने का नाम नहीं ले रही है. यूरिया के बाद अब पूरे जिले में किसान डीएपी खाद को लेकर काफी परेशान हैं. यही वजह है कि कई जगहों पर घंटों कतारों में खड़े रहने को मजबूर किसानों का धैर्य जवाब देने लगा है. इसका एक नमूना जिले की विजयपुर तहसील में देखने को मिला जहां खाद वितरण केंद्र पर घंटों लाइन में खड़े किसानों को खाद नहीं मिली और वितरण में लगातार हो रही देरी से नाराज किसानों ने पथराव शुरू कर दिया. अचानक हुई इस घटना से केंद्र पर अफरा-तफरी मच गई और कर्मचारी केंद्र पर ताला लगाकर मौके से फरार हो गए. बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और बमुश्किल स्थिति को शांत कराया.
जिले की विजयपुर तहसील के बांगरोद रोड स्थित खाद वितरण केंद्र पर सोमवार को अव्यवस्था और लेटलतीफी से नाराज किसानों ने जमकर हंगामा किया. हालात तब बिगड़ गए जब घंटों से लाइन में खड़े किसानों ने वितरण केंद्र की खिड़की पर पथराव शुरू कर दिया. अचानक हुई इस घटना से केंद्र पर अफरा-तफरी मच गई और कर्मचारी भी वहां से भाग खड़े हुए.
किसान मांगीलाल रावत और अनूप शर्मा ने बताया कि वे सुबह से ही खाद के लिए केंद्र पर लाइन में खड़े थे. नियम के मुताबिक, एक आधार कार्ड पर टोकन के आधार पर पांच बोरी खाद दी जानी थी. लेकिन वितरण समय पर शुरू नहीं हुआ और बार-बार देरी होती रही. दोपहर तक खाद न मिलने पर किसानों का धैर्य जवाब दे गया और उन्होंने गुस्से में पथराव कर दिया.
हंगामे की सूचना मिलते ही तहसीलदार अमिता सिंह तोमर विजयपुर थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचीं और किसी तरह मामला शांत कराया. उन्होंने किसानों से बात की और उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द ही सभी को खाद उपलब्ध करा दी जाएगी.
विजयपुर अनुभाग के एसडीओपी राघवेंद्र सिंह तोमर का कहना है कि बांगरोद खाद वितरण केंद्र पर 180 किसानों को टोकन दिए जाने थे, लेकिन किसान लाइन में लगने को तैयार नहीं थे. इसी बीच किसी ने टोकन वितरण केबिन पर पथराव कर दिया. फिलहाल, कल तक खाद वितरण रोक दिया गया है. अधिकारियों के पास पर्याप्त खाद होने के बाद खाद वितरण किया जाएगा. पथराव में कोई घायल नहीं हुआ है. (खेमराज दुबे का इनपुट)