त्योहारों का मौसम आते ही अलग-अलग रंग और तरह-तरह की फूलों की डिमांड मार्केट में बढ़ जाती है. वहीं, अक्टूबर से लेकर मार्च तक का समय फूलों की खेती करने वाले किसानों के लिए कमाई का एक बेहतर जरिया भी होता है. बता दें कि त्योहारों में सजावटी फूल की मांग बढ़ जाती है, क्योंकि फूलों का इस्तेमाल लोग पूजा-पाठ के अलावा कई प्रोडक्ट बनाने और सजावट में करते हैं. ऐसे में अगर आप भी त्योहारी सीजन में इन तीन फूलों से अच्छी कमाई करना चाहते हैं या त्योहार से पहले अपने गार्डन में उगाकर घर को सजाना चाहते हैं, तो राष्ट्रीय बीज निगम की वेबसाइट पर इसका बीज सस्ते में मिल जाएगा.
शहरों के लोगों के बीच गार्डनिंग का शौक काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है. लोग त्योहारों में घर को सजाने के लिए फूल मार्केट से खरीदने के बजाए अपने गमले में उगी फूल का ही इस्तेमाल करने लगे हैं. ऐसे लोगों की सुविधा के लिए राष्ट्रीय बीज निगम ऑनलाइन बाबूना, गुलदाउदी और बेलिस सिंगल व्हाइट फूल का बीज बेच रहा है. इन सभी फूलों के बीज को आप ओएनडीसी के ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं. यहां किसानों को कई अन्य प्रकार की फसलों और सब्जियों के बीज भी आसानी से मिल जाएंगे.
सजावट के लिए बेस्ट है बाबूना: त्योहारों में घर की सजावट के लिए बाबूने के फूल का डिमांड काफी बढ़ जाता है, क्योंकि बाबूना एक सजावटी फूल है. वहीं, बाबूने के फूल से बनी चाय तनाव और चिंता को कम करने में मदद करती है और इसे पीने से आराम भी मिलता है.
गुलदाउदी से सजाएं त्योहारों में घर: गुलदाउदी सर्दियों में खिलने वाला एक सुंदर, सजावटी फूल है, जो अलग-अलग रंगों जैसे सफेद, पीले, गुलाबी और बैंगनी में पाया जाता है. इसे घरों, बगीचों और छतों की शोभा बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. साथ ही यह भारत में एक लोकप्रिय त्यौहारों वाला फूल है.
बेलिस सिंगल व्हाइट से सजाएं घर: बेलिस सिंगल व्हाइट फूल को डेजी परिवार का ही हिस्सा माना जाता है. ये एक लो मेंटेनेंस पौधा है जो कि कम देखभाल में भी अच्छी तरह से बढ़ता है. वहीं, घर की सजावट करनी हो या आस-पास के वातावरण को शुद्ध और मनमोहन बनाना हो या फिर किसी धार्मिक अनुष्ठान या त्योहारों में सजावट करनी हो तो आप इस फूल को घर पर आसानी से उगा सकते हैं.
अगर आप भी गार्डनिंग के शौकीन हैं और अपने घर में या बालकनी में इन फूलों को उगाना चाहते हैं, तो इसका बीज आपको सस्ते में मिल जाएगा. इन फूलों का 6 ग्राम बीज आपको फिलहाल 8 प्रतिशत छूट के साथ 160 रुपये में राष्ट्रीय बीज निगम की वेबसाइट पर मिल जाएगा. इसे खरीद कर आप आसानी से अपने घर में इन फूलों को उगा सकते हैं.
गमले में इन तीनों फूलों को लगाने के लिए, एक मध्यम आकार का गमला लें जिसमें जल निकासी के लिए छेद हों. वहीं, मिट्टी को अच्छी तरह से मिलाकर उसमें बीज डाल दें. फिर गमले को मिट्टी से भरें और अच्छी तरह से पानी भर दें. वहीं, ध्यान रखें की इसके पौधे को धूप वाली जगहों पर लगाएं. साथ ही मिट्टी को थोड़ा नम रखें, लेकिन ज्यादा पानी देने से बचें और महीने में एक बार संतुलित खाद का प्रयोग करें.साथ ही जब पौधा बहुत बड़ा हो जाए, तो उसे काट दें.