खाद की समस्या को लेकर कांग्रेस कमेटी का अनोखा आंदोलन, बैलगाड़ी से पहुंचे ज्ञापन देने, दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

खाद की समस्या को लेकर कांग्रेस कमेटी का अनोखा आंदोलन, बैलगाड़ी से पहुंचे ज्ञापन देने, दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

देश भर में खाद की कमी के चलते किसान परेशान हैं. किसानों को खाद दिलाने के लिए कई जगह प्रदर्शन और आंदोलन जारी है. खबर छत्तीसगढ़ के दुर्ग से है जहां कांग्रेस कमेटी ने किसानों को खाद आपूर्ति के लिए अनोखा प्रदर्शन किया है.

congress commiteeecongress commiteee
क‍िसान तक
  • Durg C.G.,
  • Sep 11, 2025,
  • Updated Sep 11, 2025, 4:36 PM IST

इन दिनों देशभर के किसान खाद की समस्या से जूझ रहे हैं. खाद की कमी किसी एक जिले या राज्य का मुद्दा नहीं है बल्कि देशभर के किसान इन दिनों यूरिया की किल्लत का सामना कर रहे हैं. खाद के लिए इतनी जद्दोजहद है कि कहीं-कहीं किसानों पर पुलिस लाठीचार्ज भी कर रही है. समय से खाद ना मिल पाने पर फसलों में भी काफी हद तक प्रभाव देखा जा रहा है. किसानों को खाद दिलवाने के लिए कई तरह के आंदोलन और प्रदर्शन भी जारी हैं. एक खबर आई है छत्तीसगढ़ से जहां किसानों की समस्याओं को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने दुर्ग कलेक्ट्रेट में एक अनोखा और जोरदार प्रदर्शन किया. जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता और किसान बैलगाड़ियों के साथ दुर्ग कलेक्ट्रेट पहुंचे और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. 

प्रदर्शन का कारण 

कांग्रेस कमेटी के प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य किसानों को समय पर खाद, बीज, यूरिया उपलब्ध न होने की समस्या को उजागर करना था. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि वर्तमान सरकार किसानों के हितों की अनदेखी कर रही है, जिसके कारण किसान भारी परेशानी का सामना कर रहे हैं. प्रदर्शन के दौरान जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष ने कहा कि सरकार ने किसानों को समर्थन मूल्य देने का वादा किया था, लेकिन वह सिर्फ दिखावा साबित हो रहा है. उनका आरोप है कि सरकार की नीतियां किसान विरोधी हैं और इस वजह से खेतों में उत्पादन प्रभावित हो रहा है. 

SDM को सौंपा ज्ञापन

प्रदर्शनकारियों ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि समय पर खाद और यूरिया उपलब्ध न होने से किसान अपनी फसल की बुआई समय पर नहीं कर पाए हैं. जिससे उनकी आर्थिक स्थिति और भी कमजोर होती जा रही है. इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर नारे लगाए और किसानों की समस्याओं का तत्काल समाधान करने की मांग की. प्रदर्शन के अंत में जिला कांग्रेस कमेटी ने दुर्ग SDM को ज्ञापन सौंपा.  

ये भी पढ़ें: सोने-चांदी का पुश्तैनी काम छोड़ खेती से जुड़े संतोष, सालाना 30 लाख की कमाई, बने युवाओं के फेवरेट

ज्ञापन में कांग्रेस ने सरकार से मांग की कि अगले दो दिनों के भीतर जिन सहकारी समितियों में खाद और यूरिया की कमी है,वहां तत्काल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए. SDM ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि प्रशासन इस मामले पर गंभीरता से कार्रवाई करेगा और आवश्यक सामग्री की आपूर्ति जल्द ही सुनिश्चित की जाएगी. 

उग्र आंदोलन की चेतावनी

कांग्रेस ने सरकार को स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि दो दिनों के भीतर किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो कांग्रेस उग्र आंदोलन करने पर मजबूर होगी. इस दौरान बड़ी संख्या में किसान,कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे. कांग्रेस ने साफ किया है कि जब तक किसानों को उचित समर्थन मूल्य, खाद, बीज और यूरिया की पर्याप्त आपूर्ति नहीं मिलती,तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा.
 

MORE NEWS

Read more!