Good News: जल्द घटेंगे कीटनाशकों के दाम, इस खरीफ सीजन किसानों को मिलेगी बड़ी राहत!

Good News: जल्द घटेंगे कीटनाशकों के दाम, इस खरीफ सीजन किसानों को मिलेगी बड़ी राहत!

इस खरीफ सीजन किसानों को खुशखबरी मिल सकती है. उन्हें इस बार सस्ते में कीटनाशक मिल सकता है. चीन में कीटनाशकों का भंडार बहुत अधिक जमा हो गया है जिससे मांग से अधिक सप्लाई हो गई है. इससे पूरी दुनिया में कीटनाशकों के दाम तेजी से गिरने वाले हैं. भारत के किसान इससे लाभान्वित होंगे.

इस बार तेजी से गिरेंगे कीटनाशकों के दामइस बार तेजी से गिरेंगे कीटनाशकों के दाम
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Jun 16, 2023,
  • Updated Jun 16, 2023, 7:06 PM IST

बाजार में कीटनाशकों के दाम जल्द घटने वाले हैं. इसमें सबसे बड़ी गिरावट एग्रोकेमिकल (कीटनाशक) के दाम में होगी. इन केमिकल में खर-पतवारनाशी और कीटनाशक प्रमुख हैं जिनके दाम में बड़ी गिरावट देखी जा सकती है. भारत में इसके दाम में गिरावट इसलिए देखी जाएगी क्योंकि वैश्विक स्तर पर दाम में भारी गिरावट देखी जा रही है. इसकी मुख्य वजह चीन है जहां कीटनाशकों की बड़ी खेप पड़ी है. यह खेप इतनी ज्यादा है कि मांग से अधिक माल की मात्रा हो गई है. इससे चीन सस्ते दामों पर अपने एग्रोकेमिकल निकालेगा. इसका सीधा फायदा किसानों को होगा क्योंकि उन्हें खरीफ सीजन में सस्ते में कीटनाशक मिल सकेंगे.

चीन इस तरह के कीटनाशकों का सबसे बड़ा निर्माता और सप्लायर है. पूरी दुनिया की मांग चीन से पूरी की जाती है. चीन में कीटनाशकों की मात्रा बढ़ने के साथ ही दाम में बड़ी गिरावट देखी जा रही है. हालांकि देश के किसानों को अभी इसका लाभ मिलता नहीं दिखता. माना जा रहा है कि खरीफ सीजन पूरी तरह से शुरू होने पर कीटनाशकों के दाम में तेजी से गिरावट देखी जाएगी.

ये भी पढ़ें: Paddy Variety : धान की ये किस्म है कमाल, बंजर जमीन पर भी मिलेगी भरपूर पैदावार

कपास, मक्के की बुआई में देरी

देश में कीटनाशक बनाने वाली या आयात करने वाली कंपनियां अभी दाम नहीं घटा रही हैं. देश में दक्षिण पश्चिम मॉनसून पूरी तरह से सक्रिय नहीं हो पाया है. इससे खरीफ फसलों की बुआई देरी से चल रही है. कपास और मक्के जैसी प्रमुख फसलों बुआई में भी देरी है. खरीफ फसलों की बुआई पिछड़ने के बावजूद कंपनियां कीटनाशकों के दाम नहीं घटा रहीं क्योंकि उन्हें इसमें तेजी आने का इंतजार है. हालांकि हालात बता रहे हैं कि चीन में जिस तरह से कीटनाशकों की खेप पड़ी है, उसे देखते हुए देश में खरीफ सीजन आते-आते एग्रोकेमिकल के दाम तेजी से गिरेंगे.

एक्सपर्ट कहते हैं कि कीटनाशकों के दाम घटने के पीछे एक बड़ी वजह इसके इस्तेमाल में कमी भी है. बहुत किसान एग्रोकेमिकल का प्रयोग कम कर रहे हैं. इससे भी दाम पर दबाव देखा जा रहा है. किसान केमिकल के बदले ऑर्गेनिक दवाओं का इस्तेमाल बढ़ा रहे हैं. इससे बाजार में मांग घट रही है, लिहाजा दाम में कमी का रुख है. कीटनाशकों की अलग-अलग वेरायटी पर अलग-अलग रेट की गिरावट देखने को मिलेगी. लेकिन अनुमान के मुताबिक दाम में 10 से 25 फीसद तक की कमी आ सकती है.

ये भी पढ़ें: Top 5 Fertilizer Company: ये हैं देश की पांच सबसे बड़ी फर्ट‍िलाइजर कंपन‍ियां, नैनो डीएपी-यूर‍िया से चर्चा में है इफको

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

एक्सपर्ट कहते हैं कि चीन में इस बार एग्रोकेमिकल का निर्माण हद से ज्यादा हुआ है. पिछले साल की तुलना में इस वर्ष यह निर्माण बहुत अधिक है. इसका फायदा देश के किसानों को मिलेगा. इस खरीफ सीजन में कई एग्रोकेमिकल के दाम 10 से 25 परसेंट तक गिर सकते हैं. चीन में थोक में कीटनाशकों का निर्माण होने के बावजूद मांग बहुत कम है. इसका असर दामों पर देखा जा रहा है. आगे भी रेट में भारी कमी देखी जाएगी. जिन किसानों का अधिक पैसा कीटनाशकों पर खर्च होता है, उन्हें इस खरीफ सीजन बड़ी राहत मिल सकती है. जिन कीटनाशकों के दाम गिरेंगे उनमें ग्लाइफोसेट, पाराक्वेट, एसीफेट, क्लोरोपाइरोफॉस, मैंकोजेब और साइपरमेथरिन प्रमुख हैं.

MORE NEWS

Read more!