इस हफ्ते ग्वार, मक्का, बाजरा की बुवाई करें किसान, पूसा ने जारी की एडवाइजरी

इस हफ्ते ग्वार, मक्का, बाजरा की बुवाई करें किसान, पूसा ने जारी की एडवाइजरी

Pusa Advisory: पूसा ने किसानों के लिए एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी के मुताबिक, किसान इस हफ्ते ग्वार, मक्का, बाजरा आदि चारा फसलों की बुवाई कर सकते हैं. इसके अलावा किसान सब्जियों की फसल में कम अंतराल पर हल्की सिंचाई करते रहें.

ग्वार, मक्का, बाजरा की बुवाईग्वार, मक्का, बाजरा की बुवाई
संदीप कुमार
  • Noida,
  • May 23, 2025,
  • Updated May 23, 2025, 3:34 PM IST

दिल्ली स्थित आईसीएआर, पूसा ने किसानों के लिए एडवाइजरी जारी की है. इस एडवाइजरी में लगातार बदलते मौसम को देखते हुए किन फसलों में क्या करें ये बताया गया है. इसमें कहा गया है कि इस मौसम में बेल वाली फसलों और सब्जियों में न्यूनतम नमी बनाए रखें नहीं तो मिट्टी में कम नमी होने से फसलों के ग्रोथ पर असर हो सकता है, जिससे फसल उत्पादन में कमी आ सकती है. साथ ही एडवाइजरी में बताया गया है कि इस मौसम में सब्जियों की फसल में कम अंतराल पर हल्की सिंचाई करते रहें.

सनई और ढैंचा की बुवाई करें किसान

एडवाइजरी के मुताबिक, ग्रीष्मकाल यानी जायद वाली हरी खाद के लिए किसान अभी सनई और ढैंचा की बुवाई कर सकते हैं. खेती के लिए सनई की बीज दर 60-70 और ढैंचा की 50-60 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर रखें. किसान ध्यान रखें कि फसलों की अच्छे अंकुरण के लिए खेत में पर्याप्त नमी होनी बहुत जरूरी है.  

चारा फसलों की बुवाई करें किसान

इसके अलावा इस हफ्ते किसान ग्वार, मक्का, बाजरा आदि चारा फसलों की बुवाई कर सकते हैं. लेकिन किसान इन फसलों की खेती करते समय ये ध्यान दें कि बुवाई के समय खेत में पर्याप्त नमी होनी आवश्यक है. इसके साथ ही बीजों को 3-4 सेमी गहराई में बोएं और पंक्ति से पंक्ति की दूरी 25-30 सेमी तक रखें.

ये भी पढ़ें;- हरे चारे के लिए मई में बोएं ज्वार-बाजरा और मक्का, ये किस्‍में देंगी बंपर पैदावार

अरहर की बुवाई के लिए बेस्ट समय

साथ ही किसान एडवाइजरी के मुताबिक ये समय अरहर और कपास की बुवाई के लिए बेस्ट है. इसलिए किसान खेतों को तैयार करें और बीज किसी प्रमाणित जगह से ही खरीदें. मौसम को देखते हुए, किसान तैयार सब्जियों की तुड़ाई सुबह या शाम को करें और इसके बाद इसे छायादार जगह पर रखें.

बैंगन और टमाटर को कीट से बचाएं

भिंडी की फसल में तुड़ाई के बाद युरिया 5-10 किलोग्राम प्रति एकड़ की दर से डालें. इसके अलावा माईट कीट की निरंतर निगरानी करते रहें. अधिक कीट पाए जाने पर साफ मौसम में ईथियांन @1.5-2 मि.ली. लीटर पानी की दर से छिड़काव करें. इस मौसम में भिंडी की फसल में हल्की सिंचाई कम अंतराल पर करें. वहीं, बैंगन और टमाटर की फसल को प्ररोह और फल छेदक कीट से बचाव के लिए ग्रसित फलों को इकट्ठा कर नष्ट कर दें. यदि कीट की संख्या अधिक हो तो स्पिनोसेड़ कीटनाशी 48 ई.सी. @ 1.0 मि.ली./4 लीटर पानी की दर से छिड़काव करें. 

MORE NEWS

Read more!