ताइवानी अमरूद लगाने का सही समय और सही तरीका जानिए, बंपर कमाई से भरेगी आपकी झोली

ताइवानी अमरूद लगाने का सही समय और सही तरीका जानिए, बंपर कमाई से भरेगी आपकी झोली

अगर आप किसानी में उतर कर अच्छी कमाई करना चाहते हैं तो आपको ताइवानी अमरूद लगानी चाहिए. ताइवानी अमरूद की बाजार मांग और कीमत देसी अमरूद के मुकाबले अधिक है. आइए जान लेते हैं कि इसे कैसे तैयार किया जाता है.

guavaguava
नयन त‍िवारी
  • Noida,
  • Oct 03, 2025,
  • Updated Oct 03, 2025, 6:31 PM IST

पिछले कुछ सालों से कई लोग मार्डन फार्मिंग से जुड़कर अच्छी कमाई करने लगे हैं. पारंपरिक तरीका छोड़ आधुनिक खेती किसानों को आर्थिक रूप से बेहतर बना रही है. कई लोग मौसमी फल-सब्जी उगाकर कमाई कर रहे हैं तो कई किसान फलों के बगान लगाकर सालों तक आमदनी का जरिया बना लेते हैं. अगर आप बागवानी के इच्छुक हैं तो अमरूद की बागवानी कर सकते हैं. अमरूद के पौधे लगाने का मन बना रहे हैं तो ताइवानी अमरूद लगा सकते हैं. इसका स्वाद और आकार देसी अमरूद से अच्छा माना जाता है. आइए जान लेते हैं कि इसकी बागवानी करने का सही समय क्या होता है. 

कब करें ताइवानी अमरूद की बागवानी 

ताइवानी अमरूद की बागवानी करने के लिए मॉनसून का महीना और जायद सीजन सबसे अच्छा माना जाता है. दरअसल रोपाई के बाद शुरुआती समय में पौधों में भरपूर नमी बनाए रखने की जरूरत होती है, मॉनसून सीजन में बागवानी करते हैं तो सिंचाई की समस्या कम हो जाती है. नहीं फरवरी-मार्च के बीच भी इसे लगाया जा सकता है. 15 अक्तूबर तक आप इस साल भी ताइवानी अमरूद के पौधे लगा सकते हैं. 

ताइवानी अमरूद लगाने का तरीका

ताइवानी अमरूद लगाने के लिए दोमट मिट्टी और बलुई मिट्टी अच्छी मानी जाती है. मिट्टी का पीएच मान 6-7.5 के बीच हो तो अच्छा माना जाता है. साथ ही मिट्टी की जलधारण क्षमता भी बेहतर होनी चाहिए. पौधों की रोपाई से पहले मिट्टी समतल करें और गड्ढे बना लें.

  • गड्ढे की गहराई 2 फीट × 2 फीट × 2 फीट होनी चाहिए
  • सभी गड्ढे में मिट्टी 20-25 किलो गोबर की सड़ी हुई खाद भरनी है
  • इसमें 01 किलो नीम की खली भी मिला लें ताकि मिट्टी में फंगस से सुरक्षा हो सके
  • गड्ढे की दूरी सामान्य दूरी 5 मीटर × 5 मीटर रखते हैं तो एक एकड़ में 150-160 पौधे रोप सकते हैं
  • नर्सरी से 6–12 महीने का स्वस्थ और रोगमुक्त पौधा लगाएं और पानी डालें

देखभाल और तुड़ाई

आपको बता दें कि ताइवानी अमरूद सामान्य और देसी किस्मों के मुकाबले अधिक तेजी से बढ़ता है. लेकिन इसकी देखभाल करना बहुत जरूरी होता है. आइए जान लेते हैं कि ताइवानी अमरूद की फसल को कैसे तैयार किया जाता है. 

  • शुरुआत में करीब 3 महीने तक नियमित नमी बनाए रखें, हफ्ते में 3-4 बार सिंचाई करें
  • नाइट्रोजन 250–300 ग्राम, फॉस्फोरस 200 ग्राम और पोटाश 200–250 ग्राम के हिसाब से साल में 2 बार खाद दें
  • समय-समय पर सूखती टहनियों को काटकर अलग करें ताकि नई कोपलें फूटें
  • एक्सपर्ट्स की सलाह पर कीटनाशक का छिड़काव करें
  • ताइवानी अमरूद के पौधे 2–3 साल में फल देना शुरू कर देते हैं
  • 5–6 साल में पौधा पूरी तरह उत्पादन में आ जाता है करीब 8 साल तक फल देता है 
  • इसकी कीमत देसी अमरूदों से अधिक होती है.
     

MORE NEWS

Read more!