क्‍या वाकई स्‍नेक प्‍लांट घर के लिए होता है अनलकी, जानें मिथ है या सच

क्‍या वाकई स्‍नेक प्‍लांट घर के लिए होता है अनलकी, जानें मिथ है या सच

स्‍नेक प्लांट एक इंडोर प्लांट है जिसकी लंबी और खड़ी पत्तियां एकदम सांप सी नजर आती हैं. पत्तियों की बनावट के चलते ही इसे 'स्‍नेक प्लांट' कहा जाता है. यह पौधा कम पानी और रोशनी में भी जिंदा रह सकता है. इस वजह से ही इसे ऑफिस, बेडरूम और लिविंग रूम के लिए एक आइडियल इनडोर प्‍लांट माना जाता है.

 पत्तियों की वजह से ही इसे 'स्‍नेक प्लांट' कहा जाता है पत्तियों की वजह से ही इसे 'स्‍नेक प्लांट' कहा जाता है
क‍िसान तक
  • Noida,
  • May 14, 2025,
  • Updated May 14, 2025, 8:21 PM IST

आजकल लोग अपने घरों को सुंदर और हरा-भरा बनाने के लिए इंडोर प्लांट्स का खूब इस्तेमाल करते हैं. स्‍नेक प्‍लांट्स इन्हीं इनडोर प्‍लांट्स में से एक पॉपुलर पौधा है. स्‍नेक प्‍लांट को सैन्सिवेरिया के नाम से भी जानते हैं. हालांकि कुछ लोगों का मानना है कि यह पौधा घर के लिए अशुभ या अनलकी होता है. वहीं कुछ लोग इससे ऐतराज भी करते हैं. लेकिन क्या वाकई ऐसा है या यह सिर्फ एक मिथ, जानते हैं इसका सच. 

क्‍या वाकई आता है दुर्भाग्‍य 

स्‍नेक प्लांट एक इंडोर प्लांट है जिसकी लंबी और खड़ी पत्तियां एकदम सांप सी नजर आती हैं. पत्तियों की बनावट के चलते ही इसे 'स्‍नेक प्लांट' कहा जाता है. यह पौधा कम पानी और रोशनी में भी जिंदा रह सकता है. इस वजह से ही इसे ऑफिस, बेडरूम और लिविंग रूम के लिए एक आइडियल इनडोर प्‍लांट माना जाता है. कुछ परंपरागत मान्यताओं के अनुसार, तेज नुकीली पत्तियां निगेटिव एनर्जी फैला सकती हैं या फिर कभी-कभी घर में वास्तु दोष की वजह बन सकती हैं. इस वजह से ही कुछ लोग मानते हैं कि स्‍नेक  प्लांट घर में रखने से दुर्भाग्य आता है. 

एयर क्‍वालिटी को करता है बेहतर 

इस धारणा का कोई वैज्ञानिक कारण या इसे साबित करने के लिए कोई भी प्रमाण नहीं है. बल्कि कुछ लोग तो इसे स्‍नेक प्‍लांट को पॉजिटिव एनर्जी और क्‍लीन एयर का सोर्स करार देते हैं. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा था कि स्‍नेक प्लांट हवा में मौजूद हानिकारक गैसें जैसे कि बेंजीन, फॉर्मलडिहाइड, और ट्राईक्लोरोएथिलीन को फिल्टर करता है. इस तरह से यह प्‍लांट इनडोर एयर क्‍वालिटी को बेहतर बनाता है. इसके अलावा स्‍नेक प्‍लांट कुछ उन चुनिंदा पौधों में से एक है जो रात में भी ऑक्सीजन छोड़ते हैं. इसलिए इसे बेडरूम में रखना फायदेमंद माना जाता है.

लो मेनटेंस पौधा है स्‍नेक प्‍लांट

वहीं वास्तु और फेंग शुई के कई विशेषज्ञ मानते हैं कि अगर इसे सही दिशा (जैसे कि दक्षिण-पूर्व या पूर्व दिशा) में रखा जाए, तो यह धन, स्वास्थ्य और गुडलक को बढ़ाता है. आप इसे एंट्री गेट या फिर बेडरूम या अपनी डेस्क के पास रख सकते हैं. इस पौधे को बहुत ज्‍यादा धूप की जरूरत नहीं होती है और कम रोशनी में भी यह जिंदा रह सकता है. इसे हफ्ते में 1-2 बार पानी देना ही काफी है. 

यह भी पढ़ें-

MORE NEWS

Read more!