बिना खर्च के गुलाब के पौधे में जल्दी उगाना है फूल? तो अभी करें ये छोटा काम

बिना खर्च के गुलाब के पौधे में जल्दी उगाना है फूल? तो अभी करें ये छोटा काम

शहरों में लंबे समय से फूलों के बाग-बगीचे लगाने का चलन रहा है. वहीं, अब लोग घर पर गैलरी और छत पर भी गुलाब, गेंदे जैसे सुगंधित फूल लगाने लगे हैं. अक्‍सर लोगों की शिकायत रहती है कि उनका गुलाब का पौधा बढ़ तो अच्‍छा गया है, लेकिन फूल देर से आते हैं. आज हम आपको इसका समाधान बता रहे हैं, जिससे आपका गुलाब का पौधा जल्‍दी फूलों से लद जाएगा.

gulab ki kheti rose farminggulab ki kheti rose farming
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Dec 11, 2024,
  • Updated Dec 11, 2024, 11:50 AM IST

अभी गुलाब का सीजन है. जैसे-जैसे ठंड बढ़ेगी, गुलाब में फूलों की संख्या बढ़ेगी. लेकिन ऐसा हमेशा नहीं होता. अगर कुछ जरूरी बातों का ध्यान न रखें तो गुलाब का पौधा बढ़ तो जाएगा, लेकिन आप फूलों के लिए तरस जाएंगे. आपने ऐसा देखा भी होगा. कई पौधे झाड़ की तरह बढ़ जाते हैं, लेकिन उसमें फूल का नामो-निशान नहीं होता. अगर आपका पौधा भी ऐसी स्थिति से जूझ रहा है, तो आपको हम आसान उपाय बता रहे हैं. एक छोटा काम करके भी आप गुलाब में जल्द फूल उगा सकते हैं. आपको करना क्या है, यहां जान लीजिए.

सूरज की रोशनी का है पूरा खेल

दरअसल, गुलाब की बढ़वार और फूल उगने के लिए प्रोपर रोशनी की जरूरत होती है. अगर पौधों को सही ढंग से रोशनी न मिले, तो आप जितना भी खाद डाल लें, उसमें फूल नहीं आएंगे. ध्यान रखें कि पौधों को अधिक प्रकाश भी नहीं चाहिए, बल्कि प्रकाश की तीव्रता अधिक चाहिए. यानी पौधे पर जो रोशनी पड़े, वह तेज हो, न कि कम तीव्रता वाली. यह देखा गया है कि रोशनी की तीव्रता और तापमान कम हो तो गुलाब में फूल नहीं आते.

ये भी पढ़ें - Rose Farming: गुलाब की खेती से कितनी कमाई? उगाने और कमाने का फॉर्मूला समझिए

तीव्र धूप वाली जगह रखें गमला

ऐसे में आपको केवल यह काम करना है कि जिस गमले में गुलाब लगा रखा है, उसे तीव्र रोशनी के वक्त धूप में रखना है. अगर आपका गमला छांव में है, तो उसे उठाकर धूप में रखें. ध्यान रखें कि जहां गमला पहले से रखा है, वहां का तापमान कम न हो. इसके लिए आप घर की खिड़की का भी इस्तेमाल कर सकते हैं जहां सूर्य की सीधी किरणें पड़ती हैं. इससे तापमान और रोशनी की तीव्रता दोनों बढ़ जाएगी और गुलाब में भर-भर के फूल आएंगे.

रिफ्लेक्‍टर का भी करें इस्‍तेमाल

अगर आपके घर में प्रोपर रोशनी नहीं आ रही है तो आप रिफ्लेक्टर के तौर पर शीशे का भी इस्‍तेमाल कर सकते हैं. तीव्र धूप के लिए अक्‍सर शीशे का इस्‍तेमाल किया जाता है. ध्‍यान रखें क‍ि शीशे का रिफ्लेक्‍शन सीधे पौधे पर पड़े, जिससे मिट्टी का तापमान सही बना रहे. हालांक‍ि, पौधे पर ज्‍यादा समय तक रिफ्लेक्टर का इस्‍तेमाल न करें. इससे पौधे को नुकसान पहुंच सकता है. साथ ही यह भी सुनिश्‍चित करें क‍ि  धूप की तीव्रता इतनी ना हो कि पौधे की पत्तियां झुलसने लगें. 

इतना तापमान रहता है सही

गुलाब के पौधों की अच्छी बढ़वार के लिए दिन का तापमान 25 से 30 डिग्री सेल्सियस उत्‍तम माना गया है. वहीं, बादल छाए रहने पर 18 से 20 डिग्री सेल्सियस तापमान की जरूरत होती है. बता दें कि गुलाब का पौध में आर्द्रता बढ़ जाने से फफूंद जनि‍त रोगों का खतरा बढ़ जाता है. वहीं आर्द्रता कम होने पर इसमें लाल मकड़ी का खतरा बढ़ जाता है.

MORE NEWS

Read more!