बागवानी का शौक अब फैशन बनता जा रहा है. लोग अपनी छतों और बालकनियों को खूबसूरत बनाने के लिए लोग बागवानी करते हैं. लोग छत और बालकनी को खूबसूरत बनाने और साथ ही अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए विभिन्न प्रकार की सब्जियां और फल उगाये जाते हैं. अगर आपको बागवानी पसंद है तो आप घर पर कई तरह के फल और हरी सब्जियां उगा सकते हैं. हरी सब्जियां सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होती हैं. कई बार ताजे फल और सब्जियां बाजार में आसानी से उपलब्ध नहीं होती हैं. खासकर बड़े शहरों में. ऐसे में कई लोग घर में एक कोने में हरी सब्जियों की बागवानी करते हैं, ताकि ताजी सब्जियां उगाई जा सकें.
घर पर सब्जियां उगाना काफी आसान है. इसे आप कम जगह में भी बेहतर तरीके से कर सकते हैं. अगर आप भी घर पर हरी सब्जियां उगाना चाहते हैं और हरी-हरी सब्जियों से बेहतर पैदावार चाहते हैं तो इन 7 टिप्स को फॉलो करें. तो आइए जानते हैं वो 7 आसान स्टेप्स.
ताजी हरी सब्जियां सेहत के लिए फायदेमंद होती हैं, लेकिन प्रदूषण के इस दौर में ऑर्गेनिक सब्जियां खाना आसान नहीं है. ऐसे में अगर आप घर पर सब्जियां उगाने के शौकीन हैं तो आप घर पर कई तरह की सब्जियां उगा सकते हैं. इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं चाहिए, बस आपके पास गमले, या ग्रो बैग होने चाहिए. ऐसे में आइए जानते हैं कि घर की छतों पर कौन सी सब्जियां उगाई जा सकती हैं.
ये भी पढ़ें: गमले में उगाने के लिए बेस्ट हैं ये हरी सब्जियां
घर में इनडोर कंटेनर गार्डनिंग के लिए पालक, सलाद जैसी सब्जियां लगाई जा सकती हैं. ये सब्जियां तेजी से बढ़ती हैं और इन्हें ज्यादा जगह की भी जरूरत नहीं होती. पत्तेदार सब्जियाँ ठंडे तापमान को पसंद करती हैं, और भरपूर नमी वाली अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी में पनपती हैं.
तुलसी, अजमोद और धनिया जैसी जड़ी-बूटियां घर पर आसानी से उगाई जा सकती हैं. यह छोटे कंटेनरों में अच्छी तरह से बढ़ता है. इस पौधों को उगने के लिए धूप वाली अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी सही होती है. जड़ी-बूटियों को साल भर घर के अंदर उगाया जा सकता है, और आवश्यकतानुसार काटा जा सकता है.
टमाटर गमलों में आसानी से उगने वाली सब्जी है, जिसे लोग कच्चा और पकाकर दोनों रूपों में खाना पसंद करते हैं. घर पर पौधे लगाने के लिए, आपको टमाटर की छोटे पौधों की किस्मों का चयन करना होगा, जो छोटे गमलों में अच्छी तरह से विकसित होंगे, और उन्हें धूप वाली, अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी में भी लगाना चाहिए.
तीखे स्वाद और फ्रेश मिर्च के लिए लोग घर के बगीचे या छत के बगीचे में गमलों में मिर्च उगाना पसंद करते हैं. मिर्च के पौधों को गमलों या कंटेनरों में पूरी धूप और अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी में उगाया जा सकता है.
मूली गमलों में उगाई जाने वाली एक सलाद सब्जी है, जिसे लोग सलाद के रूप में ताज़ा खाना पसंद करते हैं. मूली को ग्रो बैग या गमले की मिट्टी में रोपना बहुत आसान है, और इसे अच्छी जल निकासी वाली गमले की मिट्टी में पूर्ण सूर्य में उगाया जा सकता है.