Business Idea: गांव में रहकर छापेंगे खूब पैसे, इन कामों में हाथ आजमा कर कमा सकेंगे ढेरों पैसे

Business Idea: गांव में रहकर छापेंगे खूब पैसे, इन कामों में हाथ आजमा कर कमा सकेंगे ढेरों पैसे

गांव में रहने वाले ज्यादातर लोगों के लिए आय का जरिया खेती और पशुपालन ही है. आज आपको तीन कमाल के बिजनेस आइडिया के बारे में बताते हैं जिससे गांव में रहकर भी आप अच्छी तगड़ी कमाई कर सकेंगे.

गांव वालों के लिए कमाल के बिजनेस आइडियागांव वालों के लिए कमाल के बिजनेस आइडिया
नयन त‍िवारी
  • Noida,
  • Feb 15, 2025,
  • Updated Feb 15, 2025, 6:59 PM IST

हमारे देश में की ज्यादातर आबादी आज भी गांव में रहती है. गांव में रहने वाले लोगों की आय का स्त्रोत खेती और पशुपालन ही रहा है. कई बार ग्रामीणों की शिकायत रहती है कि खेती और पशुपालन करके उनका घर नहीं चल पाता है वे आय के अतिरिक्त साधन के विकल्प तलाशते रहते हैं. सरकार की ओर से ग्रामीणों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए कई योजनाएं चलाई जाती हैं जिसके माध्यम से उन्हें सब्सिडी दी जाती है. आज आपको तीन ऐसे कामों के बारे में बताने जा रहे हैं जो ग्रामीण क्षेत्रों में लाभ का अच्छा जरिया है. आप इन कामों में हाथ आजमा कर अच्छा-खासा कमा सकते हैं.

गांव में रहने वाले इन कामों से करें कमाई

गांव में रहने वाले किसान खेती और पशुपालन के अलावा कमाई के अन्य विकल्प तलाश रहे हैं तो ये खबर उनके काम की है. आपको वन टाइम इन्वेस्टमेंट करके अच्छी-खासी कमाई करनी है तो आपको कुछ खास विकल्पों के बारे में जानना होगा जो ग्रामीणों के लिए फायदेमंद है.

आटा चक्की से करें कमाई

गांव में रहने वाले लोग ग्रॉसरी शॉप या फिर किसी सुपर मार्केट से आटा खरीदने की बजाय सीधे गेहूं पिसवा कर आटा उपयोग में लाते हैं. गांव में आज भी आटा चक्की में बोरियों की कतारें देखने को मिल जाती हैं. रोटी बनाने के अलावा गाय-भैंस या अन्य पशुओं को खिलाने के लिए चूनी-चोकर भी चक्की में ही पीसा जाता है. आटे चक्की का व्यापार करने के लिए आपको एक बार मशीन लगानी होगी और बिजली का कनेक्शन लेना होगा. बस इतने में ही आपका व्यापार और अच्छी कमाई शुरू हो जाएगी. 

पंपिंग सेट 

पंपिंग सेट के माध्यम से भी अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं. देश के ज्यादातर लोगों को अभी पंपिंग सेट के बारे में नहीं पता है. आपको बता दें ये डीजल से चलने वाली मशीन है जिससे खेतों की सिंचाई की जाती है. इस मशीन को नदी, तालाब या अन्य जलाशयों के किनारे लगाकर पाइप या नालियों के माध्यम से खेतों की सिंचाई की जा सकती है. खेती करने वाले किसान हमेशा सिंचाई के लिए पंपिंग का इस्तेमाल करते हैं. इस बिजनेस से आप प्रति घंटे के हिसाब से कमाई कर सकते हैं. 

गोबर से कमाई

गांव के लोग गोबर से अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं. गोबर का सही महत्व ज्यादातर लोगों को नहीं पता होता है. गांव के लोग गोबर को फेंक देते हैं, आप ग्रामीणों से गोबर खरीदें और इससे वर्मी कंपोस्ट बनाएं. इन दिनों जैविक खेती में इसका प्रयोग खूब बढ़ा है. वर्मी कंपोस्ट यूनिट लगाकर आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं.

MORE NEWS

Read more!