चावल का लंबा दाना पाने के लिए जम्मू के किसानों को सलाह, यूपी-हिमाचल समेत 5 राज्यों के लिए एग्री एडवाइजरी 

चावल का लंबा दाना पाने के लिए जम्मू के किसानों को सलाह, यूपी-हिमाचल समेत 5 राज्यों के लिए एग्री एडवाइजरी 

जम्मू कश्मीर के किसानों को गेहूं और आलू की बुवाई करने के लिए सही समय बताया गया है. जम्मू कश्मीर में किसान इस मौसम में मटर, सरसों, जई और मसूर की भी बुवाई कर सकते हैं. इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, हिमाचल, उत्तराखंड के किसानों को खेती की सलाह दी गई है.

पूर्वी उत्तर प्रदेश के किसान इस समय गेहूं और जौ की बुवाई कर सकते हैं. पूर्वी उत्तर प्रदेश के किसान इस समय गेहूं और जौ की बुवाई कर सकते हैं.
रिजवान नूर खान
  • Noida,
  • Nov 14, 2024,
  • Updated Nov 14, 2024, 6:01 PM IST

जम्मू कश्मीर के किसान धान की फसल में चावल का लंबा और अच्छा दाना पाना चाहते हैं तो तुरंत फसल की कटाई कर लें. हिमाचल प्रदेश में दालों की बुवाई के लिए यह सही समय होने की सलाह दी गई है. इसके अलावा पंजाब और हरियाणा, उत्तर प्रदेश के किसानों को अच्छी उपज पाने के लिए कृषि सलाह जारी की गई है. किसानों को रबी फसलों में गेहूं, सरसों, चना की बुवाई में देरी नहीं करने को कहा गया है. जबकि, पहाड़ी क्षत्रों के किसानों को सब्जियों की खेती करने के उपयुक्त समय बताया गया है.

जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और भारत के विभिन्न राज्यों के किसानों को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की ओर से सलाह जारी की गई है. जम्मू कश्मीर के किसानों को बासमती धान की पक्की फसलों की कटाई तुरंत करने की सलाह दी गई है. कहा गया है कि अगर पकी फसल काटने में देरी हुई तो विपरीत मौसम के असर में दाना हल्का हो सकता है और उपज प्रभावित हो सकती है. चावल का दाना अच्छा पाने और फटने-टूटने से बचाने के लिए किसानों को खेत से फसल तुरंत छत या छायादार हिस्से में रखनी होगी. ताकि, पानी और नमी से बचाया जा सके. जम्मू कश्मीर के किसानों को गेहूं और आलू की बुवाई करने के लिए सही समय बताया गया है. जम्मू कश्मीर में किसान इस मौसम में मटर, सरसों, जई और मसूर की भी बुवाई कर सकते हैं.

हिमाचल और उत्तराखंड के किसान सब्जी फसलें उगाएं 

हिमाचल प्रदेश में प्याज की नर्सरी लगाने की सलाह किसानों को दी गई है. हिमाचल प्रदेश के किसान मटर और गेहूं की विभिन्न किस्मों की बुवाई कर सकते हैं. हिमाचल प्रदेश में ही इस मौसम में गेहूं, सरसों, गोभी और लहसुन की बुवाई के लिए उपयुक्त समय है. वहीं, उत्तराखंड के किसानों को मसूर और मटर की अच्छी पैदावार हासिल करने के लिए बुवाई में देरी नहीं करने की सलाह दी गई है. उत्तराखंड में इस समय गेहूं, जौ, गाजर, मूली, शलगम, पालक और आलू की बुवाई की जा सकती है.

पंजाब और हरियाणा के किसानों को फसल कटाई की सलाह 

पंजाब के किसानों को धान, कपास और गन्ने की पकी फसलों की कटाई करने की सलाह दी गई. किसानों को सचेत किया गया है कि खरीफ फसलों की कटाई में देरी करने की स्थिति में नुकसान उठाना पड़ सकता है. राज्य के किसान रबी सीजन के लिए गाजर, मूली, शलगम, पालक और लहसुन की बुवाई कर सकते हैं. वहीं, हरियाणा में भी किसान धान की पकी फसलों की कटाई कर लें. हरियाणा में इस समय सरसों और आलू की बुवाई की जा सकती है. 

दिल्ली और यूपी के किसान गेहूं की बुवाई तुरंत करें 

दिल्ली आसपास क्षेत्र के किसानों को गेहूं की बुवाई के लिए खेत तैयार करने की सलाह दी गई है. दिल्ली एनसीआर क्षेत्र के किसानों को सरसों, लहसुन और मटर की बुवाई करने का भी सुझाव दिया गया है. उधर, उत्तर प्रदेश के किसानों को धान की पकी फसलों की कटाई करने को कहा गया है.राज्य में गेहूं, मटर और सरसों की बुवाई के लिए किसानों को उपयुक्त समय बताया गया है. पूर्वी उत्तर प्रदेश के किसान इस समय गेहूं और जौ की बुवाई कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें - 

MORE NEWS

Read more!