ट्रैक्टर खरीदने के बाद अगर उसमें कोई खराबी आ जाये तो ये किसान के लिए एक सिरदर्दी के अलावा खर्चा भी है. वारंटी के अंदर खराबी आने पर तो कंपनी की ओर से सर्विस मिल जाती है लेकिन अगर ट्रैक्टर वारंटी पीरियड में नहीं है तो उसे ठीक करने की पूरी जिम्मेदारी खरीददार की है. ऐसे में ज्यादा वारंटी वाले ट्रैक्टर खरीदना किसानों के फायदे का सौदा है. सबसे ज्यादा वारंटी देने के मामले में न्यू हॉलैंड कंपनी नंबर-1 है. इस कंपनी के ट्रैक्टर में 2,3 या 5 साल की नहीं बल्कि पूरे 6 साल या 6000 घंटे की वांरटी मिलती है. न्यू हॉलैंड कंपनी पिछले 125 साल से एग्रीकल्चर फील्ड से जुड़ी है और ट्रैक्टर के अलावा खेती में इस्तेमाल होने वाले उपकरण भी बनाती है. 125 साल पूरे होने के बाद इस कंपनी ने किसानों के साथ अपना रिश्ता और मजबूत करने और उनका भरोसा जीतने के लिए एक ऑफर शुरू किया है. इस ऑफर में न्यू हॉलैंड ने अपने ट्रैक्टर्स पर वारंटी पीरियड बढ़ा दिया है. किसानों के लिए ये अच्छी बात है और अगर वो न्यू हॉलैंड का ट्रैक्टर खरीदते हैं तो उनको पूरे 6 साल की वारंटी मिलती है. ये वारंटी 6000 घंटे या 6 साल जो इसमें से पहले पूरा हो उस पर लागू है.
ये भी पढ़ें:सिर्फ 3 फुट चौड़े रास्ते से भी निकल सकता है KUBOTA का ये मिनी ट्रैक्टर, कीमत 5 लाख रुपये से भी कम
New Holland का कौन सा ट्रैक्टर हैं किसानों के लिए बेस्ट?