खेत में कीटों और खरपतवार हटाने के लिए छिड़क रहे दवा? ड्रोन का करें इस्तेमाल, जानिए इसके फायदे

खेत में कीटों और खरपतवार हटाने के लिए छिड़क रहे दवा? ड्रोन का करें इस्तेमाल, जानिए इसके फायदे

खेती किसानी के क्षेत्र में लगातार आधुनिक यंत्रों का उपयोग बढ़ा है. इन दिनों खरीफ फसलों के मैनेजमेंट में भी आप इनका इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आप पौधों में खाद-कीटनाशक दे रहे हैं तो एग्री ड्रोन का इस्तेमाल करें. आइए इससे जुड़ी तमाम बातें जान लेते हैं.

agri droneagri drone
नयन त‍िवारी
  • Noida,
  • Aug 27, 2025,
  • Updated Aug 27, 2025, 1:17 PM IST

सितंबर का महीना खरीफ फसलों की खेती करने वाले किसानों के लिए बड़ा खास हो जाता है. इन दिनों बुवाई का काम पूरी तरह से खत्म हो जाता है और फसलों के मैनेजमेंट की तैयारी होती है. सितंबर में धान की फसल में खाद-पानी के अलावा खरपतवार की सफाई करना भी बहुत जरूरी होता है. खरपतवार और कीटों से सुरक्षा के लिए फसलों में दवाओं का छिड़काव करना जरूरी होता है. अगर आप किसान हैं तो कीटनाशक और खरपरवार नाशक दवाओं का छिड़कने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर सकते हैं, आइए ड्रोन के फायदे भी जान लेते हैं. 

एग्री ड्रोन कैसे काम करता है?

पिछले कुछ सालों से सरकार की ओर से एग्री ड्रोन को खूब प्रमोट किया जा रहा है. ये आधुनिक कृषि उपकरण है जो बैट्री से चलता है. इसमें कैमरा और सेंसर भी लगे होते हैं जो दवाओं का छिड़काव करने के साथ ही ये फसल की निगरानी का भी काम करता है. इसमें एक टैंक होता है जिसमें आप दवा को भरते हैं और रिमोट की मदद से ऑपरेट होता है जिससे खेत में दवाओं का छिड़काव किया जाता है. 

एग्री ड्रोन का यूज करने के फायदे

ड्रोन पारंपरिक तरीके की खेती को छोड़कर आधुनिक तरीके से खेती करता है. एग्री ड्रोन का इस्तेमाल करके आप अपने समय को 90 फीसदी तक बचा सकते हैं. इसके अलावा पीछ में स्प्रेयर को टांग कर घंटो कर पूरे खेत में घूमने की जरूरत नहीं होती बल्कि आप एक जगह खड़े होकर इसे ऑपरेट कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Vegetable Production: टमाटर सहित इन सब्जियों का सबसे उत्‍पादक है मध्‍य प्रदेश, कई राज्‍यों में हो रही सप्‍लाई

आइए जान लेते हैं कि एग्री ड्रोन का इस्तेमाल करने के और कितने फायदे होते हैं. 

  • एग्री ड्रोन की मदद से दवाओं का छिड़काव, बीजों की बुवाई और फसल की निगरानी कर सकते हैं
  • एग्री ड्रोन कम समय में अपना काम पूरा करता है, इसमें किसान की मेहनत भी नहीं लगती है
  • ड्रोन का इस्तेमाल करने पर पानी की भी बचत होती है
  • इससे दवा छिड़कने पर पौधों में एक समान और जरूरी मात्रा में दवा पहुंचती है
  • कम रसायन के उपयोग से मिट्टी, पानी और हवा में कम प्रदूषण होता है

ड्रोन के इस्तेमाल को लेकर चुनौतियां

अगर आप किसान हैं तो आप जानते होंगे कि ड्रोन का इस्तेमाल करने वाले किसानों के सामने कई तरह की चुनौतियां भी आती हैं. इसमें सबसे बड़ी समस्या इसकी कीमत को लेकर है. एग्री ड्रोन की औसत कीमत 10 लाख के आसपास बताई जाती है जो छोटे किसानों के लिए बहुत बड़ी रकम है. हालांकि सरकार की ओर से ड्रोन के लिए सब्सिडी जैसी कई सहूलियत दी जाती हैं लेकिन किसानों के बीच अभी भरोसा नहीं कायम हुआ है. इसके अलावा इसकी कमजोर बैट्री बैकअप भी किसानों के लिए परेशानी का सबब है.
ये भी पढ़ें:

MORE NEWS

Read more!