फसल कटाई से पहले हार्वेस्टर की करें पूरी जांच, खराबी से बचें वरना होगा बड़ा नुकसान

फसल कटाई से पहले हार्वेस्टर की करें पूरी जांच, खराबी से बचें वरना होगा बड़ा नुकसान

हर दिन खेत में हार्वेस्टर चलाने से पहले करें उसका इंस्पेक्शन, फ्लूइड लेवल चेक, टायर, बैटरी और सुरक्षा उपकरणों की जांच जरूर करनी चाहिए, ताकि काम हो सुरक्षित, कुशल और बिना रुकावट के.

harvester maintenanceharvester maintenance
क‍िसान तक
  • New Delhi ,
  • Oct 14, 2025,
  • Updated Oct 14, 2025, 6:35 AM IST

अगर आप अपने हार्वेस्टर को खेत में ले जाने के लिए तैयार कर रहे हैं, तो उससे पहले एक जरूरी स्टेप को न भूलें जिसे Pre-start Inspection यानी खेत में उतारने से पहले की जांच कहते हैं. यह कदम न केवल मशीन के काम करने की क्षमता सुनिश्चित करता है, बल्कि अनचाही खराबियों और महंगे रिपेयर से भी बचाता है. आइए जानें हार्वेस्टर चालू करने से पहले किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है.

मशीन की गहन जांच (Pre-start harvester check)

  • सबसे पहले हार्वेस्टर के बाहरी हिस्सों की अच्छी तरह से जांच करें. बॉडी, चेसिस और अन्य पार्ट्स में कोई टूट-फूट या असामान्यता नजर आए तो तुरंत सुधार करें.
  • तेल, डीजल या हाइड्रोलिक तरल पदार्थ का रिसाव नजर आए तो उसे तुरंत ठीक कराएं. बेल्ट, चेन और पाइप की स्थिति की भी जांच करें कि कहीं वो जर्जर तो नहीं.

तरल पदार्थ की जांच (fluid check)

  • मशीन के सुचारु संचालन के लिए तेल, ग्रीस आदि की जांच बेहद जरूरी है:
  • इंजन ऑयल – इसे चेक कर आवश्यकतानुसार भरें, ताकि इंजन को उचित लुब्रिकेंट मिले.
  • कूलेंट – रेडिएटर में सही मात्रा में कूलेंट होना जरूरी है, वरना मशीन ओवरहीट हो सकती है.
  • हाइड्रोलिक और डीजल लेवल – मशीन के लंबे समय तक बिना रुके चलने के लिए इनका पर्याप्त स्तर होना जरूरी है.

एयर फिल्टर (Air Filters)

इंजन के काम करने की क्षमता बनाए रखने के लिए साफ हवा का प्रवेश जरूरी है. एयर फिल्टर को धूल, मिट्टी या रुकावट के लिए जांचें. यदि जरूरत हो तो फिल्टर को साफ करें या बदलें. इससे ईंधन की खपत भी घटती है और इंजन की उम्र बढ़ती है.

टायर और ट्रैक (Tires and Tracks)

  • टायर या ट्रैक की स्थिति खेत में हार्वेस्टर की स्थिरता और गति को प्रभावित करती है:
  • टायर में कट, छेद या घिसाव की जांच करें.
  • हवा का दबाव उपयुक्त स्तर पर होना चाहिए.
  • व्हील लग और ट्रैक टेंशन मैन्युफैक्चरर के मुताबिक कसाव में हो.

बैटरी (Battery)

हार्वेस्टर को स्टार्ट करने और दिनभर इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम को चलाने के लिए बैटरी का सही होना जरूरी है. बैटरी टर्मिनलों को जंग या जमा हुए कार्बन से मुक्त रखें. बैटरी पूरी तरह चार्ज होनी चाहिए, जिससे मशीन बिना रुकावट चालू हो सके.

सुरक्षा उपकरण (Safety Devices)

  • काम शुरू करने से पहले सभी सुरक्षा उपकरणों की जांच बेहद जरूरी है:
  • लाइट और वार्निंग सिग्नल्स सही से काम कर रहे हों.
  • फायर एक्सटिंग्विशर (आग बुझाने वाले उपकरण) ठीक स्थिति में और चार्ज हो.
  • सभी गार्ड्स और शील्ड्स सही जगह पर और मजबूती से फिट हों.

हर दिन हार्वेस्टर को चालू करने से पहले की गई ये कुछ मिनटों की जांच भविष्य की भारी लागत, मशीन की खराबी और खेत में रुकावट से आपको बचा सकती है. ये न केवल आपकी मशीन की उम्र बढ़ाएगी बल्कि आपकी मेहनत को भी सुरक्षित बनाएगी.(www.fieldex.com/ से इनपुट)

MORE NEWS

Read more!