GST में कटौती से रिकॉर्ड स्तर पर ट्रैक्टरों की सितंबर महीने की बिक्री, सालाना 10 लाख यूनिट पहुंचने की संभावना

GST में कटौती से रिकॉर्ड स्तर पर ट्रैक्टरों की सितंबर महीने की बिक्री, सालाना 10 लाख यूनिट पहुंचने की संभावना

ट्रैक्टरों पर जीएसटी की दर में भारी कटौती और त्यौहारी डिमांड के कारण सितंबर में मासिक बिक्री सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई. सितंबर में हुई बिक्री में तेजी ने इस सेगमेंट की सालाना वृद्धि को भी बढ़ावा दिया है. एक्सपर्ट अनुमान लगा रहे हैं कि इसकी वार्षिक बिक्री पहली बार दस लाख यूनिट के आंकड़े को पार कर सकती है.

Sonalika Tractor News  Sonalika Tractor News
क‍िसान तक
  • नोएडा,
  • Oct 11, 2025,
  • Updated Oct 11, 2025, 4:35 PM IST

ट्रैक्टरों पर वस्तु एवं सेवा कर (GST) की दरों में कमी और त्योहारी मांग के कारण सितंबर में मासिक बिक्री अपने सबसे उच्च स्तर पर पहुंच गई. इंडस्ट्री की शीर्ष संस्था, ट्रैक्टर एंड मैकेनाइजेशन एसोसिएशन (टीएमए) के आंकड़ों से पता चला है कि पिछले महीने घरेलू बाजार में 1,46,000 से ज़्यादा ट्रैक्टर बिके, जो अक्टूबर 2024 में दर्ज 1,44,675 के आंकड़े के पिछले सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को पार कर गया. बताया जा रहा है कि ये ग्रोथ सामान्य से बेहतर मानसून की वहज से है, जिससे कृषि उत्पादन में वृद्धि होने की संभावना है. 

पहली बार सालाना 10 लाख यूनिट की बिक्री संभव

बता दें कि बारिश की शुरुआत जल्दी होने के कारण, सितंबर 2025 के मध्य तक कुल वर्षा दीर्घावधि औसत के 108% तक पहुंच गई है. 22 सितंबर से प्रभावी जीएसटी की नई दरों के तहत, ट्रैक्टरों पर जीएसटी की दर 12% से घटाकर 5% कर दी गई है. 1,800 सीसी से अधिक इंजन क्षमता वाले सड़क ट्रैक्टरों, जिनका इस्तेमाल मुख्य रूप से कृषि उत्पादों की ढुलाई के लिए होता है, पर भी टैक्स की दर 28% से घटाकर 18% कर दी गई है.

सितंबर में हुई बिक्री में तेजी ने इस सेगमेंट की सालाना वृद्धि को बढ़ावा दिया है. जनवरी से सितंबर के बीच, 7,61,450 ट्रैक्टर बिके, जो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 20% ज़्यादा है. आगामी दिवाली सीज़न के साथ, विशेषज्ञों को उम्मीद है कि मांग में तेजी बनी रहेगी, जिससे वार्षिक बिक्री पहली बार दस लाख यूनिट के आंकड़े को पार कर सकती है.

ट्रैक्टर कंपनियों की सेल्स को लगे पंख

देश की सबसे बड़ी ट्रैक्टर निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ने सितंबर में उत्पादन और डीलरशिप को स्पलाई में 50% की वृद्धि की. अंग्रेजी अखबार 'फाइनेंशियल एक्सप्रेस' की एक रिपोर्ट में महिंद्रा के कृषि उपकरण व्यवसाय के अध्यक्ष, वीजय नाकरा बताते हैं कि जीएसटी दर में कटौती से नवरात्रि के 9 दिनों में बिक्री बढ़ी है. खरीफ की सकारात्मक संभावनाओं, इस मौसम में बुआई के रकबे में वृद्धि और सामान्य से बेहतर मानसून जैसे कारकों ने इसे और बल दिया है.

एस्कॉर्ट्स कुबोटा की बिक्री सितंबर में 49% बढ़कर 17,800 यूनिट हो गई, जो कंपनी का अब तक का सबसे ज़्यादा मासिक प्रदर्शन है. सोनालीका ट्रैक्टर्स ने इस महीने लगभग 27,800 यूनिट बेचीं, जो एक साल पहले की तुलना में दोगुने से भी ज़्यादा है.

जीएसटी की दर में कटौती से मांग बढ़ेगी

इक्रा की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि हाल ही में ट्रैक्टरों पर जीएसटी की दर में कटौती के बाद 5% की दर होने के बाद मांग को और बढ़ावा मिलने की उम्मीद है, खासकर आगामी त्योहारी सीज़न के दौरान. उद्योग को 1 अप्रैल 2026 से लागू होने वाले प्रस्तावित TREM V उत्सर्जन मानदंडों से पहले संभावित पूर्व-खरीदारी की भी उम्मीद है.

ये भी पढ़ें-

MORE NEWS

Read more!