क्या सरकार तीन महीने का फ्री मोबाइल रिचार्ज दे रही है? जानिए इस वायरल दावे का सच

क्या सरकार तीन महीने का फ्री मोबाइल रिचार्ज दे रही है? जानिए इस वायरल दावे का सच

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे दावे की बात करें तो लोगों को इसका शिकार बनाने के लिए  इस पोस्ट का स्क्रीनशॉट अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है. इस स्क्रीनशॉट में एक मैसेज लिखा है, जिसमें फ्री रिचार्ज की बात कही गई है.

क्या सरकार करवा रही आपका मोबाइल रिचार्ज?क्या सरकार करवा रही आपका मोबाइल रिचार्ज?
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Jan 10, 2024,
  • Updated Jan 10, 2024, 6:40 PM IST

सोशल मीडिया पर जहां लोग जरूरी चीजों के बारे में जानते हैं, वहीं कई बार ऐसा भी होता है कि लोगों को यहां गलत और फर्जी जानकारी मिल जाती है. इतना ही नहीं कई लोग इसके शिकार भी बन जाते हैं. ऐसा ही कुछ इन दिनों देखने को मिल रहा है. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर के साथ एक दावा वायरल हो रहा है जिसमें कहा जा रहा है कि बीजेपी सभी भारतीय यूजर्स को 3 महीने का फ्री रिचार्ज दे रही है, ताकि 2024 के चुनाव में ज्यादा से ज्यादा लोग बीजेपी को वोट दें सकें.

लेकिन छानबीन करने पर यह पता लगा कि बीजेपी सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलायी जा रही है. वायरल किया जा रहा लिंक फर्जी है. एक्सपर्ट्स यूजर्स को इस लिंक पर क्लिक न करने की सलाह देते हैं.

क्या है वायरल हो रहा मैसेज

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे दावे की बात करें तो लोगों को इसका शिकार बनाने के लिए  इस पोस्ट का स्क्रीनशॉट अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है. इस स्क्रीनशॉट में एक मैसेज लिखा है, जिसमें फ्री रिचार्ज की बात कही गई है. व्हाट्सएप पर वायरल हो रहे इस मैसेज में लिखा है- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्री मोबाइल रिचार्ज स्कीम के तहत सभी भारतीय यूजर्स को तीन महीने के लिए 239 रुपये का फ्री रिचार्ज देने का वादा किया है. अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए नीले लिंक पर क्लिक करें. क्लिक करके अपना नंबर रिचार्ज करें.

ये भी पढ़ें: Fact Check: सरकार चला रही है 'फ्री मोबाइल रिचार्ज स्कीम'! क्या है इस दावे की हकीकत

क्या है वायरल दावे का सच

आइए अब आपको बताते हैं इस वायरल दावे की सच्चाई. दरअसल, सरकार की ओर से ऐसी कोई स्कीम नहीं चलाई गई है जिसमें फ्री रिचार्ज मिलता हो. ये दावा पूरी तरह फर्जी है. पीआईबी ने इसका फैक्ट चेक भी किया है. ये एक स्कैम है, अगर आपके पास भी ऐसा कोई मैसेज आया है तो उसे तुरंत डिलीट कर दें. क्योंकि अगर आप दिए गए लिंक पर क्लिक करते हैं तो आपका अकाउंट तुरंत खाली हो सकता है. इसलिए ऐसे मैसेज को फॉरवर्ड करने से बचें और सामने वाले को भी इसकी जानकारी दें.

MORE NEWS

Read more!