लगभग हर किसान अपने पूरे जीवनकाल में एक से दो ही ट्रैक्टर खरीद पाते हैं. यानी कि हर किसान के लिए ट्रैक्टर उसकी जिंदगी का सबसे बड़ा और महंगा निवेश होता है. अब सोचिए अगर हम कहें कि आप जाने-अनजाने में कुछ ऐसी गलतियां कर रहे हैं जिनसे आपके ट्रैक्टर की लाइफ घट रही है, तो जानकर झटका लगेगा ना. इसीलिए आज ये बातें जान लें कि आपको किन बातों का ध्यान रखना है जिनसे ट्रैक्टर की लाइफ घटने के बजाय बढ़ जाए. ये टिप्स केवल ट्रैक्टर की ही लाइफ नहीं बढ़ाएंगी बल्कि आए दिन इसके मेंटीनेंस पर होने वाले खर्चों से भी आपको बचाएंगी.
ये बात सच है कि खेतीबाड़ी के काम में ट्रैक्टर को हर समय साफ-सुथरा रखना बेहद मुश्किल काम है. लेकिन ये भी सच है कि समय से ट्रैक्टर की साफ-सफाई आपके बहुत सारे पैसे भी बचा सकती है. दरअसल, जब काम खत्म हो जाए और कुछ दिनों तक ट्रैक्टर खड़ा करना है तो हमेशा ट्रैक्टर को साफ करके खड़ा करें. अगर इसके इंजन और दूसरे पार्ट्स पर धूल-मिट्टी या फिर दूसरे तरह की गंदगी लगी रहेगी तो इससे इंजन में कई तरह के ब्लॉकेज आ सकते हैं साथ ही कुछ पार्ट्स पर इससे जंग भी लग सकती है.
ये काम बहुत छोटा होता है और इसे करने में ज्यादा वक्त भी नहीं लगता है. मगर ये छोटा सा काम अपके बहुत सारे पैसे बचाता है और ट्रैक्टर के पार्ट्स की लाइफ भी बढ़ाता है. जब भी आप ट्रैक्टर को धोएं या फिर किसी हैवी-ड्यूटी काम के लिए ले जाएं तो पहले इसकी ग्रीसिंग और ऑयलिंग कर लें. इससे सभी पुर्जे एक दम स्मूद चलेंगे और इंजन पर कम से कम लोड पड़ेगा साथ ही इन पुर्जों की भी लाइफ लंबी चलेगी. इसके साथ ही अगर ट्रैक्टर ना भी धो पाएं तो भी हर 15-20 दिनों में अपने ट्रैक्टर की ग्रीसिंग और ऑयलिंग कर लें.
बहुत कम ही लोगों को पता है कि रेडिएटर की कूलेंट एक वक्त पर तेजाबी होने लगती है. अगर लंबे समय तक रेडिएटर में एक ही कूलेंट भरी रहे और ये खत्म नहीं होती, तो इसका नेचर तेजाब की तरह होने लगता है. इससे ट्रैक्टर का रेडिएटर खराब होने लगता है और लीक भी होने लगता है. इसलिए रेडिएटर में कूलेंट तो टॉप-अप करते ही रहें, मगर साथ में हर महीने-दो महीने में इसकी कूलेंट भी बदलकर नई भर दें.
जब भी सर्विस कराएं तो ट्रैक्टर के ऑयल फिल्टर बदलवाने भी बहुत जरूरी हैं. इसके साथ ही जरूरत पड़े तो एयर फिल्टर भी बदलवाने में कंजूसी ना करें. क्योंकि एयर फिल्टर खराब या जाम रहा तो ये सीधे इंजन की हेल्थ और तेल की खपत बिगाड़ता है. कोशिश ये करें कि हर हफ्ते ऑयल फिल्टर को खोलकर खुद से ही साफ करते रहें, ताकि ये इंजन तक सही से ऑक्सीजन भेजता रहे.
ट्रैक्टर की इतनी देखरेख के अलावा एक चीज ये भी जरूरी है कि इसमें कहीं से कोई लीकेज ना हो रहा हो. हमेशा सुबह ट्रैक्टर स्टार्ट करने से पहले इसके रेडिएटर से लेकर डीजल टैंक और इंजन चेंबर को अच्छे से चेक करें और अगर कोई लीकेज दिखे तो तुरंत ठीक कराएं. इंजन ऑयल की लीकेज जांचने के लिए रात में जहां ट्रैक्टर खड़ा किया है, वहां जमीन पर गौर से देखें, ऑयल की बूंदें दिख जाएंगी.
हमेशा याद रहे कि जब भी ट्रैक्टर से कोई हैवी-ड्यूटी काम करने जा रहे हैं तो बंद रखे ट्रैक्टर को तुरंत स्टार्ट करके लोड ना दें. बल्कि हैवी-ड्यूटी काम करने से पहले ट्रैक्टर को स्टार्ट करके कुछ मिनट के लिए छोड़ दें ताकि इसका तापमान और इंजन ऑयल हैवी काम के लिए सही हालात पर पहुंच जाए. इससे इंजन की लाइफ अच्छी रहेगी.
ये भी पढ़ें-