कार और स्कूटर के बाद अब इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर भी मार्केट में आ गये हैं जिससे किसानों का पेट्रोल और डीजल का खर्च काफी कम हो सकता है. ट्रैक्टर बनाने वाली कंपनी सोनालिका ने एक सस्ता और दमदार इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर सोनालिका टाइगर लॉन्च किया है. जानिए इस ट्रैक्टर में क्या खास है, क्या इसकी कीमत है और ये किसानों के लिए कितना उपयोगी और फायदेमंद है?
इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट का सबसे जरूरी पार्ट होता है बैटरी. इस ट्रैक्टर की बात करें तो इसमें दमदार 25.5 kw क्षमता की बैटरी है जो आसानी से 10 घंटे में पूरा चार्ज हो जाती है. इस ट्रैक्टर के साथ फास्ट चार्जिंग का भी ऑप्शन है जिससे ये ट्रैक्टर सिर्फ 4 घंटे में चार्ज हो जाता है. इसमें 8 घंटे का बैटरी बैकअप है जिसका मतलब है कि बैटरी फुल चार्ज होने पर ट्रैक्टर 8 घंटे तक चल सकता है. इस बैटरी में नेचुरल कूलिंग सिस्टम है जिससे ये चार्ज होने के दौरान हीट अप नहीं होती और बैटरी की लाइफ 5 हजार घंटे है.
इसे भी पढ़ें- Electric Tractor: चार घंटे की चार्जिंग में आठ घंटे तक खेतों की जुताई करेगा इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर
• ये 11 HP का ट्रैक्टर है जिसकी पावर अधिकतम 15 हॉर्सपावर तक जा सकती है.
• इसमें 6 गेयर है जिसमें से 6 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गेयर हैं. ट्रैक्टर में ऑइल इमर्स्ड ब्रेक हैं
• जर्मनी में डिजायन ये दमदार इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर एक घंटे में करीब 25 किलोमीटर तक चल सकता है.
• ट्रैक्टर की लिफ्टिंग कैपेसिटी 500 किलोग्राम है यानी ये 500 किलोग्राम तक का वजन ट्रॉली या ट्रेलर से सहन कर सकता है.
• डीजल और पेट्रोल इंजन से चलने वाले ट्रैक्टर की तुलना में इस इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर से लागत 75% तक कम हो सकती है.
• इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर होने की वजह से ये पर्यावरण के लिए भी मददगार है और प्रदूषण नहीं पैदा करता
किसानों के लिए ये काफी सुविधाजनक ट्रैक्टर है जो कम खर्चे में उनके खेती के काम कर सकता है. सोनालिका इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर की कीमत 6.40-6.72 लाख के बीच है, साथ ही इस पर 5 साल की वारंटी भी मिलेगी. सोनालिका ट्रैक्टर का एक और फायदा है कि इससे इंजन से हीट नहीं निकलती जिससे किसानों को काम करने के दौरान आराम रहता है .बैटरी से चलने वाले इस ट्रैक्टर में नॉर्मल की बजाय कम पार्ट्स लगे हैं जिससे इसका रखरखाव भी सस्ता है.