Farmers News: घर बैठे किसान कर सकते हैं फसलों का बीमा, लॉन्च हुआ नया AIDE ऐप

Farmers News: घर बैठे किसान कर सकते हैं फसलों का बीमा, लॉन्च हुआ नया AIDE ऐप

फसल बीमा योजना को किसानों के लिए जरूरी और सफल बनाने में PMFBY AIDE ऐप अहम भूमिका निभाएगा. यह ऐप बीमा कंपनी के माध्यम से संचालित किया जाएगा. जिसकी मदद से किसान घर बैठे बीमा कंपनी के एजेंट से संपर्क करके अपनी फसल का बीमा करवा सकते हैं.

किसानों के लिए लॉन्च किया गया AIDE ऐपकिसानों के लिए लॉन्च किया गया AIDE ऐप
प्राची वत्स
  • Noida,
  • Jul 25, 2023,
  • Updated Jul 25, 2023, 10:10 AM IST

सरकार किसानों की समस्याओं और चुनौतियों को कम करने के लिए आय दिन योजनाएं और ऐप लॉन्च करती रहती है ताकि किसानों की परेशानियों को कम किया जा सके. इतना ही नहीं सरकार कई योजनाओं के जरिए किसानों की मदद भी करती रहती है. ऐसे में एक बार फिर सरकार की ओर से किसानों की मदद के लिए एक ठोस और आधुनिक कदम उठाया गया है. सरकार ने किसानों के लिए एक ऐसा ऐप लॉन्च किया है, जिसकी मदद से किसान घर बैठे आसानी से अपनी फसलों का बीमा करा सकते हैं. वो कैसे आइए जानते हैं.

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने किसानों को घर बैठे फसल बीमा योजना का लाभ लेने की सुविधा प्रदान की है. इस सुविधा से किसान PMFBY AIDE ऐप का उपयोग करके बीमा कंपनियों के माध्यम से आसानी से फसल बीमा प्राप्त कर सकते हैं. यह ऐप भारत सरकार द्वारा 21 जुलाई 2023 को लॉन्च किया गया है. PMFBY AIDE ऐप किसानों को फसल बीमा योजना के लिए आधिकारिक तौर पर खुद को पंजीकृत करने और उन्हें बीमा लाभ दिलाने में मदद करता है.

क्या है AIED ऐप?

फसल बीमा योजना को किसानों के लिए जरूरी और सफल बनाने में PMFBY AIDE ऐप अहम भूमिका निभाएगा. यह ऐप बीमा कंपनी के माध्यम से संचालित किया जाएगा. जिसकी मदद से किसान घर बैठे बीमा कंपनी के एजेंट से संपर्क करके अपनी फसल का बीमा करवा सकते हैं. यानी जिस काम के लिए पहले किसानों को बैंक और बीमा कंपनी के चक्कर काटने पढ़ते थे अब वो काम घर बैठे आसानी से होगा. इतना ही नहीं, किसान इस ऐप के जरिए अपनी फसल का दावा भी कर सकते हैं. इसके अलावा फसल बीमा कंपनी का प्रतिनिधि किसान के घर या खेत पर पहुंचकर किसान के सभी दस्तावेजों के बारे में जानकारी लेगा और किसान को फसल बीमा योजना से संबंधित सभी सुविधाएं प्रदान करेगा. इसके लिए किसान को फसल बीमा पंजीकरण के लिए कंपनी के एजेंट को कॉल पर सूचित करना होगा और फसल बीमा एजेंट किसान के खेत या घर पर पहुंचकर फसल बीमा योजना का लाभ देगा.

ये भी पढ़ें: Damini meghdoot:आकाशीय बिजली के जोखिम से बचाएंगी दामिनी और फसलों का सुरक्षा कवच बनेगा मेघदूत, जानें प्रयोग का तरीका

PMFBY AIDE ऐप किसानों के लिए क्यों है जरूरी

किसान घर बैठे आसानी से PMFBY AIDE के माध्यम से अपनी फसलों का बीमा करा सकते हैं और फसल नुकसान के लिए मुआवजे की मांग भी कर सकते हैं. यह ऐप आपको फसल बीमा योजना के लाभों तक पहुंचने में मदद करता है और बीमा प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाता है. इस संबंध में फसल बीमा के सीईओ रितेश चौहान ने बताया कि यह किसानों के लिए बहुत आसान और जरूरी है. PMFBY AIDE ऐप किसानों की नामांकन प्रक्रिया में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा, जिससे किसान घर बैठे या खेत से भी बीमा कंपनियों के प्रतिनिधियों के माध्यम से आसानी से पंजीकरण पूरा कर सकेंगे. लंबी कतारों, कागजी कार्रवाई को खत्म करके, यह सुविधा किसानों के लिए नामांकन को सुलभ बनाती है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि वे आसानी से बीमा कवरेज तक पहुंच सकें.

अब खत्म होगी बीमा कंपनियों की मनमानी!

प्राकृतिक आपदा या अन्य कारणों से खेतों में खड़ी फसलों को काफी नुकसान होता आया है. इस बार की बात करें तो मौसम की मार सबसे ज्यादा किसानों को झेलनी पड़ी है. कभी ओलावृष्टि तो कभी बाढ़ से फसलों को काफी नुकसान हुआ. जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है. ऐसे में जब वह बीमा कंपनी के पास जाता है तो उसे निराशा और नुकसान का सामना करना पड़ता है. बीमा कंपनी किसानों को इधर-उधर की बातें करके घुमाने का काम करती है. ऐसे में इन सभी घटनाओं को ध्यान में रखते हुए सरकार की ओर से यह एआईडीई ऐप (AIDE App) लॉन्च किया गया है. जिसकी मदद से अब किसानों को न तो बीमा कंपनी के चक्कर लगाने पड़ेंगे और न ही नुकसान उठाना पड़ेगा.

MORE NEWS

Read more!