अंगूर से अनार तक, हर फसल को मिलेगी सुरक्षा, महिंद्रा लाया AIROTEC Turbo 600 Alpha

अंगूर से अनार तक, हर फसल को मिलेगी सुरक्षा, महिंद्रा लाया AIROTEC Turbo 600 Alpha

महिंद्रा ने लॉन्च किया AIROTEC Turbo 600 Alpha, एक मेड इन इंडिया उच्च-प्रदर्शन स्प्रेयर, जो अंगूर और अनार जैसे बागवानी फसलों के लिए सटीक और कुशल छिड़काव सुनिश्चित करता है.

महिंद्रा का नया AIROTEC Turbo 600 Alphaमहिंद्रा का नया AIROTEC Turbo 600 Alpha
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Sep 25, 2025,
  • Updated Sep 25, 2025, 3:50 PM IST

भारतीय ट्रैक्टर निर्माता महिंद्रा ने महाराष्ट्र के नासिक में निर्मित AIROTEC टर्बो 600 अल्फा स्प्रेयर लॉन्च किया है. यह स्प्रेयर विशेष रूप से फल बागानों के लिए बनाया गया है और भारतीय किसानों को फसल सुरक्षा के लिए नई तकनीक प्रदान करता है. यह न केवल अधिक सुविधा देता है बल्कि किसानों को पैसे की बचत में भी मदद करता है. इसके अलावा, इसमें कई अन्य विशेषताएं भी हैं जिनसे किसानों को आसानी से फायदा हो सकता है.

AIROTEC Turbo 600 Alpha स्प्रेयर की खासियतें

यह स्प्रेयर 600 लीटर की क्षमता वाला एक मजबूत टैंक लेकर आता है और इसमें 75 लीटर प्रति मिनट की पंप क्षमता है. इसका 616 मिलीमीटर का फैन 32 मीटर प्रति सेकंड की हवा देता है, जिससे छिड़काव पूरी फसल में बराबर होता है. यह हल्का होने की वजह से ट्रैक्टर की ईंधन बचत भी करता है.

विशेष रूप से फल वाले बागानों के लिए बनाया गया

यह स्प्रेयर अंगूर, अनार जैसे फलों के लिए उपयुक्त है और बागानों के संकरे रास्तों में आसानी से चल सकता है. इसका कम ऊंचाई वाला डिज़ाइन फलों और फूलों को नुकसान पहुंचाए बिना सुरक्षित छिड़काव करता है.

किसानों के लिए क्यों है फायदेमंद

AIROTEC Turbo 600 Alpha से किसानों को रसायनों की बचत होती है, समय कम लगता है और फसल स्वस्थ रहती है. इसके 12 ब्रास नोजल्स और 5-तरीकों वाले कंट्रोलर से छिड़काव सही दबाव और दिशा में किया जा सकता है, जिससे फसल की गुणवत्ता बेहतर होती है.

टिकाऊ और सुरक्षित डिज़ाइन

स्प्रेयर का टैंक रसायनों के लिए मजबूत और टिकाऊ है. इसके साथ ही प्रेशर रिलीफ वाल्व और मड स्क्रैपर्स जैसी सुरक्षा सुविधाएं इसे कीचड़ भरे खेतों में भी आसानी से चलाने में मदद करती हैं.

किसानों की मेहनत को आसान बनाएगा ये मशीन

इस अवॉर्ड-विनिंग स्प्रेयर के लॉन्च पर बोलते हुए डॉ. अनुषा कोठांदरमन, वाइस प्रेसिडेंट और बिजनेस हेड, फार्म मशीनरी एवं प्रिसीजन फार्मिंग – महिंद्रा फार्म इक्विपमेंट बिजनेस ने कहा: “भारत में फसल सुरक्षा के मशीनीकरण में तेजी से वृद्धि हो रही है. हमें गर्व है कि हम कॉम्पैक्ट डिजाइन, सटीक फीचर्स और आसान उपयोग वाला नया महिंद्रा AIROTEC Turbo 600 Alpha लॉन्च कर रहे हैं. यह स्प्रेयर फलों और फूलों की नाजुक फसलों की सुरक्षा कर बेहतर उत्पादन सुनिश्चित करेगा. यह नई रेंज महाराष्ट्र, कर्नाटक और गुजरात के प्रमुख बाजारों में महिंद्रा MITRA डीलरशिप्स पर उपलब्ध है.”

ये भी पढ़ें:

कई राज्यों में यूरिया की किल्लत, जानिए इसके पीछे की 3 बड़ी वजहें
दो गेहूं किस्में PBW 872 और PBW 833 ने राष्ट्रीय स्तर पर मारी बाजी, किसानों की पहली पसंद बनीं

MORE NEWS

Read more!