Tractor Care: खरीफ सीजन के बाद रबी के लिए ट्रैक्‍टर को करें रेडी, रखें इन बातों का ध्‍यान 

Tractor Care: खरीफ सीजन के बाद रबी के लिए ट्रैक्‍टर को करें रेडी, रखें इन बातों का ध्‍यान 

खरीफ के बाद रबी सीजन के लिए अपने ट्रैक्टर को तैयार रखें. विशेषज्ञों का कहना है कि कुछ आसान लेकिन महत्वपूर्ण उपाय अपनाकर किसान अपने ट्रैक्टर को रबी सीजन के लिए तैयार कर सकते हैं.

बेस्ट ट्रैक्टर टिप्सबेस्ट ट्रैक्टर टिप्स
क‍िसान तक
  • New Delhi ,
  • Sep 24, 2025,
  • Updated Sep 24, 2025, 7:19 AM IST

खरीफ सीजन खत्म होते ही किसानों की तैयारी रबी फसलों के लिए शुरू हो जाती है. खेतों में समय पर काम करने के लिए ट्रैक्टर की पूरी तरह से तैयार स्थिति बेहद जरूरी है. विशेषज्ञों की तरफ से किसानों को सलाह दी गई है कि रबी सीजन से पहले कुछ छोटे-छोटे मगर जरूरी उपायों को अपनाकर किसान रबी सीजन को आसान बना सकते हैं. सही रख-रखाव न सिर्फ खेती को फायदेमंद बनाता है, बल्कि समय और पैसा दोनों बचाने में भी मदद करता है. 
अपनाएं ये खास उपाय 

विशेषज्ञों का कहना है कि कुछ आसान लेकिन महत्वपूर्ण उपाय अपनाकर किसान अपने ट्रैक्टर को रबी सीजन के लिए तैयार कर सकते हैं. हम आपको ऐसे ही कुछ खास उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं. 

टायर प्रेशर चेक करें

ट्रैक्टर के टायर सही प्रेशर पर होने चाहिए. अगर टायर बदलना संभव न हो, तो कम से कम उन्हें ठीक से हवा दें. सही प्रेशर से ट्रैक्टर की पकड़ मजबूत रहती है और खेत में फिसलने या फंसने की समस्या कम होती है. यह सिर्फ कुछ मिनट का काम है, लेकिन लाभ लंबे समय तक दिखाई देता है. 

बैटरी चार्ज रखें

कई बार ठंडे मौसम या लंबे समय तक ट्रैक्टर न चलाने के कारण बैटरी कमजोर हो जाती है. बैटरी चार्जर का इस्तेमाल कर इसे पूरी तरह चार्ज रखना चाहिए. इससे ट्रैक्टर आसानी से स्टार्ट होता है और खेत के काम में रुकावट नहीं आती.

मूविंग पार्ट्स की ग्रिसिंग जरूरी

एक्सल, पिवट पॉइंट और बाकी मूविंग पार्ट्स को नियमित रूप से ग्रिसिंग करनी चाहिए. इससे पार्ट्स लंबे समय तक सुरक्षित रहते हैं और महंगी मरम्मत से बचा जा सकता है. विशेषज्ञ बताते हैं कि मूविंग पार्ट्स की अनदेखी से अचानक खराबी हो सकती है, जिससे खेत का काम प्रभावित हो सकता है. 

जरूरी स्पेयर पार्ट्स का स्टॉक 

फिल्टर, बेल्ट और हाइड्रोलिक फ्लूइड जैसी छोटी-छोटी चीजें हमेशा उपलब्ध रखें.अचानक किसी पार्ट के टूटने या खराब होने पर यह स्टॉक समय पर मरम्मत करने में मदद करता है और ट्रैक्टर को तुरंत काम पर लगाया जा सकता है.

छोटे उपाय, बड़े फायदे

टायर प्रेशर, बैटरी चार्जिंग, मूविंग पार्ट्स की ग्रिसिंग और स्पेयर पार्ट्स का स्टॉक—इन आसान उपायों से ट्रैक्टर की कार्यक्षमता बढ़ती है. समय पर देखभाल करने से ट्रैक्टर की उम्र लंबी होती है और खेत के काम समय पर पूरे होते हैं. 

यह भी पढ़ें- 

MORE NEWS

Read more!