फसलों पर कीटनाशक छिड़काव का ड्रोन कितने रुपये में आता है? कहां मिलेगी इसकी जानकारी

फसलों पर कीटनाशक छिड़काव का ड्रोन कितने रुपये में आता है? कहां मिलेगी इसकी जानकारी

कीटनाशक और खाद के छिड़काव के साथ-साथ फसलों की बुवाई के लिए एग्री ड्रोन का इस्तेमाल किया जाता है. ड्रोन टेक्नोलॉजी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के शामिल होने से फसल की मॉनिटरिंग भी की जाती है.

फसलों पर कीटनाशक छिड़काव का ड्रोन कितने रुपये में आता है?फसलों पर कीटनाशक छिड़काव का ड्रोन कितने रुपये में आता है?
संदीप कुमार
  • Noida,
  • Jan 04, 2024,
  • Updated Jan 04, 2024, 2:40 PM IST

बीते कुछ वर्षों से खेती में नई-नई तकनीकों का इस्तेमाल बढ़ते जा रहा है. नई तकनीकों के इस्तेमाल से किसानों की आमदनी बढ़ रही है. ऐसी ही एक तकनीक है कृषि ड्रोन. खेती-किसानी में इसका इस्तेमाल बहुत तेजी से बढ़ता जा रहा है. किसानों के बीच इस तकनीक को अपनाने में केंद्र सरकार भी मदद कर रही है, ताकि इसके इस्तेमाल से बेहतर उपज के साथ ही किसानों की आय बढ़े.

हालांकि देश में अभी भी ज्यादातर किसान ऐसे हैं जो इसके ज्यादा दाम की वजह से इसका इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि फसलों पर कीटनाशक छिड़कने का ड्रोन कितने रुपये में आता है.       

खेती में ड्रोन का इस्तेमाल

कीटनाशक और खाद के छिड़काव के साथ-साथ फसलों की बुवाई के लिए एग्री ड्रोन का इस्तेमाल किया जाता है. ड्रोन टेक्नोलॉजी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के शामिल होने से फसल की मॉनिटरिंग भी की जाती है. वहीं ड्रोन से छिड़काव करने से पानी, श्रम और पूंजी की बर्बादी नहीं होती है. ड्रोन से कीटनाशकों का छिड़काव करने से किसानों के स्वास्थ्य पर भी कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ता. 

ये भी पढ़ें:- अब छोटे किसान भी तालाब खुदवाने के लिए पा सकते हैं सब्सिडी, 26000 रुपये का मिलता है लाभ

किसानों को कैसे मिलेगा ड्रोन?

वैसे तो वर्तमान समय में सभी किसानों के लिए ड्रोन खरीद पाना संभव नहीं है. ऐसा इसलिए क्योंकि ये काफी महंगे हैं. 10 लीटर क्षमता वाले ड्रोन की कीमत 6 से 10 लाख रुपये के करीब है. हालांकि बाजारों में ऐसी कई कंपनियां आ गई हैं, जो एग्री ड्रोन सर्विस प्रोवाइड करती हैं. यानी अगर आप अपने खेत में कीटनाशकों का छिड़काव कराना चाहते हैं या फसल की मॉनिटरिंग करना चाहते हैं, तो बस एक फोन कॉल से कंपनियों की मदद ले सकते हैं. ये कंपनियां प्रति एकड़ के हिसाब से आपके खेतों में ड्रोन से छिड़काव करा देंगी. 

ड्रोन से छिड़काव की कीमत

एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनियां 500 रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से सामान्यतः यह काम करती हैं. अगर कोई किसान ड्रोन खरीदना चाहता है तो 10 लीटर क्षमता वाले ड्रोन की कीमत 6 से 10 लाख रुपये के बीच है. इसके बाद ड्रोन उड़ाने के लिए किसान को ड्रोन पायलट की ट्रेनिंग भी लेनी होगी. आप इसके लिए ड्रोन की कंपनियों की वेबसाइट पर जाकर खेती में मदद वाले ड्रोन की जानकारी आसानी से ले सकते हैं.

MORE NEWS

Read more!