छत्तीसगढ़ में धान किसानों के लिए ‘टोकन तुहर हाथ’ ऐप लॉन्च, अब घर बैठे मिलेगा धान बिक्री टोकन

छत्तीसगढ़ में धान किसानों के लिए ‘टोकन तुहर हाथ’ ऐप लॉन्च, अब घर बैठे मिलेगा धान बिक्री टोकन

धान खरीदी सीजन 2025–26 में किसानों को मंडी की लंबी कतारों से राहत देने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने ‘टोकन तुहर हाथ’ मोबाइल ऐप लॉन्च किया है, जिससे किसान अब घर बैठे ऑनलाइन टोकन हासिल कर सकेंगे.

पंजाब में धान खरीदपंजाब में धान खरीद
क‍िसान तक
  • New Delhi ,
  • Nov 07, 2025,
  • Updated Nov 07, 2025, 3:39 PM IST

छत्तीसगढ़ सरकार ने धान किसानों की सुविधा के लिए एक बड़ा डिजिटल कदम उठाया है. अब किसानों को धान बेचने और टोकन लेने के लिए मंडियों में लंबी कतारों में खड़ा नहीं होना पड़ेगा. राज्य सरकार ने किसानों के लिए “टोकन तुहर हाथ” (तुहर टोकन ऐप) लॉन्च किया है, जो एंड्रॉयड मोबाइल पर चलने वाला एक उपयोगी ऐप है.

इस ऐप के जरिए किसान अब घर बैठे ऑनलाइन टोकन हासिल कर सकेंगे, जिससे धान बिक्री की प्रक्रिया अधिक पारदर्शी और सुविधाजनक बनेगी.

15 नवंबर से शुरू होगी धान खरीदी

खरीफ मार्केटिंग सीजन 2025–26 के तहत छत्तीसगढ़ में 15 नवंबर से 31 जनवरी तक धान खरीदी की जाएगी. राज्य सरकार किसानों से प्रति एकड़ 21 क्विंटल की दर से धान खरीदेगी. खरीद मूल्य 3,169 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है, जिसमें एमएसपी (MSP) और कृषक उन्नति योजना के तहत इनपुट सहायता दोनों शामिल हैं.

MSP में हुई बढ़ोतरी

सरकार ने हाल ही में धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में 69 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की है. सामान्य ग्रेड धान की कीमत 3,169 रुपये प्रति क्विंटल (पहले 3,100 रुपये) और ग्रेड-A धान का रेट 3,189 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित है. इससे किसानों को सीधा आर्थिक लाभ मिलेगा. 

‘टोकन तुहर हाथ’ ऐप से बिक्री प्रक्रिया आसान

नए मोबाइल ऐप के माध्यम से किसान अपने अनुकूल दिन और तारीख चुनकर धान बिक्री का टोकन ऑनलाइन जेनरेट कर सकेंगे. अब उन्हें धान उपार्जन केंद्रों में भीड़ या इंतजार का सामना नहीं करना पड़ेगा.

एप्लिकेशन की मुख्य विशेषताएं

  • किसान हर दिन सुबह 8 बजे से टोकन जनरेट कर सकेंगे.
  • छोटे किसानों को अधिकतम 2 टोकन और बड़े किसानों को 3 टोकन की अनुमति दी गई है.
  • आधार आधारित OTP ऑथेंटिकेशन अनिवार्य किया गया है ताकि फर्जीवाड़ा या डुप्लीकेशन न हो.

ई-केवाईसी से होगी पारदर्शिता

धान बिक्री के लिए किसानों का रजिस्ट्रेशन इस बार केंद्रीय कृषि मंत्रालय के एग्रीस्टैक पोर्टल पर ई-केवाईसी के जरिए किया गया है. इससे किसानों की पहचान सुनिश्चित होगी और धोखाधड़ी या डुप्लीकेट रजिस्ट्रेशन की समस्या खत्म होगी. रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर थी.

ऐप डाउनलोड और इस्तेमाल

  • किसान “टोकन तुहर हाथ एंड्रॉयड ऐप” को खाद्य विभाग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.
  • ऐप इंस्टॉल करें और “रजिस्टर करें” पर क्लिक करें.
  • अपना किसान कोड और मोबाइल नंबर दर्ज करें.
  • OTP प्राप्त कर पिन सेट करें और रजिस्ट्रेशन पूरा करें.
  • लॉगिन के बाद “टोकन के लिए आवेदन करें” पर जाएं और अपनी पसंद की तारीख चुनें.
  • क्लिक करते ही धान बिक्री का टोकन जारी हो जाएगा.

पारदर्शी और तकनीक आधारित खरीद प्रणाली

खाद्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि “टोकन तुहर हाथ” सिस्टम से न केवल किसानों को सुविधा होगी, बल्कि धान खरीदी प्रक्रिया में पारदर्शिता, जवाबदेही और समय की बचत भी सुनिश्चित होगी. इस ऐप के जरिए किसानों को अब अपनी बिक्री प्रक्रिया पर पूरा नियंत्रण मिलेगा.

MORE NEWS

Read more!