मध्य प्रदेश के किसानों के लिए खुशखबरी है. मध्य प्रदेश सरकार कृषि यंत्रों पर भारी सब्सिडी दे रही है. किसान सस्ते में कृषि यंत्रों की खरीद कर सकते हैं. मध्य प्रदेश के कृषि विभाग ने कहा है कि 11 फरवरी 2025 दोपहर 2 बजे से 18 फरवरी 2025 तक कृषि यंत्र पावर वीडर, पावर टिलर-8 बीएचपी से अधिक, पावर हैरो, श्रेडर/मल्चर, स्ट्रॉ रीपर औप रीपर (स्वचालित/ट्रेक्टर चलित) के आवेदन पोर्टल पर आमंत्रित किए जा रहें है. किसानों से मिले आवेदनों के आधार पर दिनांक 19 फरवरी 2025 को लॉटरी निकाली जाएगी.
आवेदन के साथ किसान खुद के बैंक खाते से निम्नलिखित राशि का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) संबंधित जिले के सहायक कृषि यंत्री के नाम से बनवाकर जमा करना अनिवार्य होगा. धरोहर राशि के बिना आवेदन मान्य नहीं किया जाएगा.
- पावर वीडर के लिए राशि रुपये 3100/- का डिमांड ड्राफ्ट
- पावर टिलर-8 बीएचपी से अधिक के लिए राशि रुपये 5000/-का डिमांड ड्राफ्ट
- पावर हैरो के लिए राशि रुपये 3500/- का डिमांड ड्राफ्ट
- श्रेडर/मल्चर के लिए राशि रुपये 5500/- का डिमांड ड्राफ्ट
- स्ट्रॉ रीपर के लिए राशि रुपये 10,000/- का डिमांड ड्राफ्ट
- रीपर (स्वचालित/ट्रेक्टर चलित) के लिए राशि रुपये 3300/- का डिमांड ड्राफ्ट
कृषि यंत्र मिनी दाल मिल और मिलेट मिल के आवेदन करने की तारीख 18 फरवरी 2025 तक बढ़ाई जा रही है. प्राप्त आवेदनों के आधार पर दिनांक 19 फरवरी 2025 को लॉटरी निकाली जाएगी.
कैसे करें आवेदन
- यंत्रों पर सब्सिडी लेने के लिए किसान को 'eकृषियंत्र अनुदान' के पोर्टल पर जाना होगा.
- इसके लिए किसान को वेबसाइट https://farmer.mpdage.org/Home/Index पर विजिट करना होगा.
- इस वेबसाइट के होम पेज पर आपको 4 ऑप्शन मिलते हैं. पहला, अनुदान के लिए आवेदन करें. दूसरा, सब्सिडी कैलकुलेटर. तीसरा, यंत्र तथा दरें और चौथा, लॉटरी परिणाम.
- आपको सबसे पहले 'अनुदान हेतु आवेदन करें' पर क्लिक करना होगा. इसके लिए Apply Now पर क्लिक करें.
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिस पर आधार सत्यापन लिखा होगा.
- यहां आपको दो विकल्प मिलेंगे. पंजीकृत किसान और कृषक का नवीन पंजीकरण.
- अगर आपका पहले से रजिस्ट्रेशन हुआ है तो आपको अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा. नीचे 'आधार सत्यापित करें' पर क्लिक करें और आगे बढ़ें.
- अगर आप नया रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं तो आपको 'कृषक का नवीन पंजीकरण' पर जाना होगा.
- यहां आपको आधार नंबर दर्ज करना होगा. डिवाइस का चयन करना होगा और फिर फिंगर कैप्चर करना होगा. इसी के साथ आपका आवेदन पूरा हो जाएगा.