हरियाणा के 'मांझी' बने बुजुर्ग दंपति, तीन साल में पहाड़ की चोटी पर बना दिए पानी के कुंड

हरियाणा के 'मांझी' बने बुजुर्ग दंपति, तीन साल में पहाड़ की चोटी पर बना दिए पानी के कुंड

हरियाणा के चरखी दादरी में बुजुर्ग दंपति ने जल संरक्षण के लिए ऐसा काम किया लोग देखते रह गए. इस बुजुर्ग दंपति ने महज तीन साल में ही पहाड़ की चोटी पर कुंड बना दिया जिससे पहाड़ों में जीव-जंतुओं को पानी मिल रहा है. 87 साल की उम्र में ऐसी लगन, दो किमी की चढ़ाई कर पहाड़ पर असंभव को संभव कर दिखाया.

किसान भगवान सिंह और उनकी पत्नी फूला देवीकिसान भगवान सिंह और उनकी पत्नी फूला देवी
प्रदीप साहू
  • CHARKHI DADRI,
  • Jul 11, 2023,
  • Updated Jul 11, 2023, 4:47 PM IST

मन में कुछ करने का जज्बा हो तो उम्र की बाधा भी आड़े नहीं आती. इस कहावत को चरखी दादरी के एक वयोवृद्ध दंपति ने सच कर दिखाया है. कादमा निवासी 87 वर्षीय भगवान सिंह ने अपनी 82 वर्षीय पत्नी फूला देवी के साथ मिलकर जल संरक्षण का एक बेहतरीन उदाहरण पेश किया है. बुजुर्ग दंपती ने यह साबित कर दिया है कि भले ही वे बूढ़े हो गए हैं, लेकिन उनका जोश युवाओं से कम नहीं है. करीब तीन साल की मेहनत के बूते बुजुर्ग दंपती ने गांव की करीब दो हजार मीटर ऊंची पहाड़ी पर तीन पक्के कुंड बनाकर मिशाल पेश की है. ऐसे में यहां लोगों ने बुजुर्ग दंपति को हरियाणा का मांझी नाम दिया है.

चरखी दादरी जिले के अंतिम छोर पर बसे कादमा गांव को 200 साल पहले ठाकुर कदम सिंह ने बसाया था. भगवान सिंह और उनकी पत्नी फूला देवी इसी गांव के निवासी हैं और खेती करते हैं. जब बच्चे खेत में काम करने लगे तो भगवान सिंह का ध्यान साहीवाली पहाड़ी की ओर गया. वहां कभी वे अपने पशुओं को चराने के लिए ले जाते थे. वहां घास फूस और चारे की कमी तो नहीं है, लेकिन जीव जंतुओं के लिए पानी की कोई व्यवस्था नहीं थी. 

ये भी पढ़ें: पंजाब के इस किसान ने अपने खेत को बना दिया बकरों की इंटरनेशनल मार्केट, जानें डिटेल

किसान भगवान सिंह के जहन में वहां पानी के कुंड बनाने का खयाल आया. छह साल पहले भगवान सिंह और फूला देवी ने पहाड़ी की चोटी पर कुंड निर्माण का काम शुरू किया. तीन कुंड का निर्माण करवाने में करीब तीन साल लग गए. उन्होंने बताया कि सर्दियों में काफी समय तक काम भी बंद रहा और इसके बाद गांव के युवाओं से सहयोग मिलने पर इस काम को सिरे चढ़ाया गया. दंपति ने बताया कि कुंड निर्माण के बाद से यहां देखरेख कर रहे हैं. बीमार होने के चलते बेटे और पोते बुजुर्ग महिला के साथ पहाड़ पर बने कमरों और कुंड को संभालते हैं.

युवाओं से मिला सहयोग

गांव कादमा निवासी जिला पार्षद प्रतिनिधि अशेाक कुमार ने बताया कि युवा क्लब के सदस्यों ने जब बुजुर्ग दंपति को पहाड़ी पर काम करते देखा तो वे भी इसमें सहयोग करने लगे. कुंड बनने से पहाड़ी पर रहने वाले जानवरों को बहुत फायदा हुआ है. इन कुंडों में बारिश का पानी इक्ट्ठा हो जाता है, जो आसपास रहने वाले गीदड़, हिरण, गाय, भेड़-बकरी, लोमड़ी, नीलगाय आदि की प्यास बुझा रहा है. भगवान सिंह और उनकी पत्नी सुबह से शाम तक इसी धूणे पर सेवा में लगे रहते हैं. उन्होंने अपनी एक छोटी सी झोपड़ी भी तैयार कर ली है.

बेटा-पोता भी करते हैं मदद

बुजुर्ग दंपति को इस काम में उनके बेटे और पोते की भी मदद मिली है. कुंड बनने के बाद बेटे और पोते इसकी देखरेख में मदद करते हैं. कुंड को संभालने के लिए बेटा रघबीर सिंह और पोता रमेश कुमार पहाड़ी पर पहुंचते हैं और देखरेख भी करते हैं. उन्होंने कुंड की जानकारी देते हुए बताया कैसे बुजुर्ग दंपति ने कुंड बनाने में मेहनत की. बेटे और पोते ने अपने खर्च पर पाइपलाइन से कुंड में पानी चढ़ाने का प्रयास भी किया, लेकिन पाइप काट दी गई. अब यहां रास्ता और बिजली पहुंचाने की अपील की जा रही है.

ये भी पढ़ें: DSR तकनीक में हरियाणा ने बनाया रिकॉर्ड, 20 दिन में ही पूरा हुआ महीने भर का टारगेट

कुंड तक रास्ता बनाने का सपना

बुजुर्ग भगवान सिंह का कहना है कि अपनी पत्नी के साथ तीन साल की मेहनत से साहीवाली पहाड़ी पर भगवान महादेव की प्रतिमा के अलावा तीन पानी के पक्के कुंड बनाए हैं. अब उनका सपना उम्र के आखिरी पड़ाव पर पहाड़ की चोटी पर बने कुंडों तक पक्का रास्ता बनाने का है. अगर स्वास्थ्य ने साथ दिया और जल्द ठीक हुए तो वे अपनी पत्नी के साथ पहाड़ को काटकर रास्ता बनाने का काम करेंगे.

MORE NEWS

Read more!