Mar 29, 2023 गिर गाय की क्लोनिंग पर वैज्ञानिकों की टीम पिछले दो साल से काम कर रही थी. इस टीम में डॉ. नरेश सेलोकर, मनोज कुमार सिंह, अजय असवाल, एस.एस. लठवाल, सुभाष कुमार, रंजीत वर्मा, कार्तिकेय पटेल और एमएस चौहान शामिल रहे. टीम के सभी वैज्ञानिक और डॉक्टर क्लोन गायों के उत्पादन के लिए स्वदेशी विधि विकसित करने के लिए काम करते रहे हैं.