scorecardresearch
advertisement
हर‍ियाणा

हर‍ियाणा News

एनडीआरआई करनाल में पैदा हुई गिर गाय की क्लोन गंगा

NDRI में जन्मी गिर नस्ल की पहली क्लोन बछिया गंगा, दूध उत्पादन बढ़ाने में मिलेगी मदद

Mar 29, 2023

गिर गाय की क्लोनिंग पर वैज्ञानिकों की टीम पिछले दो साल से काम कर रही थी. इस टीम में डॉ. नरेश सेलोकर, मनोज कुमार सिंह, अजय असवाल, एस.एस. लठवाल, सुभाष कुमार, रंजीत वर्मा, कार्तिकेय पटेल और एमएस चौहान शामिल रहे. टीम के सभी वैज्ञानिक और डॉक्टर क्लोन गायों के उत्पादन के लिए स्वदेशी विधि विकसित करने के लिए काम करते रहे हैं.