MP Loksabha List: मध्य प्रदेश में किस पार्टी ने किसे दिया टिकट, यहां चेक करें उम्मीदवारों की लिस्ट

MP Loksabha List: मध्य प्रदेश में किस पार्टी ने किसे दिया टिकट, यहां चेक करें उम्मीदवारों की लिस्ट

पिछले चुनाव में 29 सीटों में 28 पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जीत दर्ज की थी जबकि एक सीट छिंदवाड़ा सीट पर कांग्रेस को जीत मिली थी. मध्य प्रदेश में एक ओर जहां बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस नीत इंडिया गठबंधन ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं. आइए जान लेते हैं कि किस पार्टी ने किसे टिकट दिया है.

क‍िसान तक
  • Noida,
  • Apr 11, 2024,
  • Updated Apr 11, 2024, 7:02 PM IST

चुनाव आयोग ने 2024 के लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है. मध्य प्रदेश में इस बार चार फेज में मतदान कराए जाएंगे. यहां वोटिंग 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 और 13 मई को कराई जाएगी. मध्य प्रदेश में 29 सीटों के लिए इन चार फेज में वोटिंग होगी. पिछले चुनाव में 29 सीटों में 28 पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जीत दर्ज की थी जबकि एक सीट छिंदवाड़ा सीट पर कांग्रेस को जीत मिली थी. मध्य प्रदेश में एक ओर जहां बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस नीत इंडिया गठबंधन ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं. आइए जान लेते हैं कि किस पार्टी ने किसे टिकट दिया है.

सीट का नामBJPCongress
मुरैनाशिवमंगल सिंह तोमरसत्यपाल सिंह सिकरवार
भींड (एससी)संध्या रायफूल सिंह बरैया
ग्वालियरभरत सिंह कुशवाहप्रवीण पाठक
गुनाज्योतिरादित्य सिंधियाराव यादवेंद्र सिंह
सागरलता वानखेड़ेगुड्डू राजा बुंदेला
टीकमगढ़ (एससी)विरेंद्र कुमार खटीकपंकज अहिरवार
दमोहराहुल लोधीतरवर सिंह लोधी
खजुराहोबीडी शर्मा 
सतनागणेश सिंहसिद्धार्थ शुक्ला कुशवाहा
रीवाजनार्दन मिश्रानीलम मिश्रा
सिद्धीराजेश मिश्राकमलेश्वर पटेल
शहडोल (एसटी)हिमाद्री सिंहफुंडेलाल सिंह मार्को
जबलपुरआशीष दुबेदिनेश यादव
मांडला (एसटी)फग्गन सिंह कुलस्तेओमकार सिंह मारकम
बालाघाटभारती परधीसम्राट सारस्वत
छिंदवाड़ाविवेक बंटी साहूनकुल नाथ
नर्मदापुरमदर्शन सिंह चौधरीसंजय शर्मा
विदिशाशिवराज सिंह चौहानप्रताप भानु शर्मा
भोपाल आलोक शर्माअरुण श्रीवास्तव
राजगढ़ रोडमल नागरदिग्विजय सिंह
देवास (एससी)महेंद्र सोलंकीराजेंद्र मालवीय
उज्जैन (एससी)अनिल फिरोजियामहेश परमार
मंदसौरसुधीर गुप्तादिलीप सिंह गुर्जर
रतलाम (एसटी)अनिता नागर सिंह चौहानकांतिलाल भूरिया
धार (एसटी)सावित्री ठाकुरराधेश्याम मुवेल
इंदौर शंकर लालवानीअक्षय बाम
खरगोनगजेंद्र पटेलपोरलाल खार्टे
खंडवा ज्ञानेश्वर पाटिलनरेंद्र पटेल
बैतूल (एसटी)दुर्गादास उइकेरामू टेकाम

कब-कहां मतदान

चरण 1 (19 अप्रैल): सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा.

चरण 2 (26 अप्रैल): टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद और बैतूल.

चरण 3 (7 मई): मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल और राजगढ़.

चरण 4 (13 मई): देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन और खंडवा.

 

MORE NEWS

Read more!