Assembly Election Results 2024: अरुणाचल और सिक्किम विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित, BJP और SKM की प्रचंड जीत, विपक्ष चारों खाने चित

Assembly Election Results 2024: अरुणाचल और सिक्किम विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित, BJP और SKM की प्रचंड जीत, विपक्ष चारों खाने चित

अरुणाचल प्रदेश में 50 और सिक्किम की 32 विधानसभा सीटों पर हुई वोटिंग की सुबह छह बजे से जारी मतगणना संपन्न हो गई है. अरुणाचल में सत्तारूढ़ बीजेपी ने 60 सीटों में से 46 सीटें जीत ली हैं. उधर, सिक्किम में में एसकेएम ने 32 विधानसभा सीटों में से 31 सीटें जीत ली हैं.

पहली तस्वीर में सिक्किम के CM प्रेम सिंह तमांग और दूसरी तस्वीर अरुणाचल के CM पेमा खांडू की है,पहली तस्वीर में सिक्किम के CM प्रेम सिंह तमांग और दूसरी तस्वीर अरुणाचल के CM पेमा खांडू की है,
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Jun 02, 2024,
  • Updated Jun 02, 2024, 4:56 PM IST

Arunachal Pradesh and Sikkim Election Assembly Result Updates: अरुणाचल प्रदेश में 50 और सिक्किम की 32 विधानसभा सीटों पर हुई वोटिंग की सुबह छह बजे से जारी मतगणना संपन्न हो गई है.  अरुणाचल में सत्तारूढ़ बीजेपी ने 60 सीटों में से 46 सीटें जीत ली हैं. उधर, सिक्किम में मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग के नेतृत्व में एसकेएम ने 32 विधानसभा सीटों में से 31 सीटें जीत ली हैं. दोनों राज्यों में सत्ताधारी बीजेपी और एसकेएम ने जीत दोहराई है और सत्ता को बरकरार रखा है.

अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभा चुनाव की अपडेट्स...

 

भाजपा की प्रचंड जीत पर सीएम योगी ने जताया हर्ष

अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत पर सीएम योगी ने हर्ष जताया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा की शानदार जीत पर अपने एक्स हैंडल पर प्रतिक्रिया दी. सीएम योगी बोले- अरुणाचल प्रदेश विधानसभा में प्रचंड बहुमत से 'फिर एक बार मोदी सरकार' का संकल्प पूरा. पूर्व से आ रही इस अरुणिमा से 4 जून को पूरा देश आलोकित होगा.

अरुणाचल नतीजों पर पीएम ने भाजपा कार्यकर्ताओं को सराहा 

अरुणाचल विधानसभा चुनावों में भाजपा की बंपर जीत हुई है. 60 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा ने 46 सीटें जीती हैं. कांग्रेस ने 1 सीट जीती तो वहीं 8 सीटें अन्य ने जीतीं. इस जीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, 'मैं चुनाव अभियान के माध्यम से भाजपा अरुणाचल प्रदेश के असाधारण कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत की सराहना करना चाहूंगा. यह सराहनीय है कि वे पूरे राज्य में कैसे गए और लोगों से जुड़े.'

सिक्किम विधानसभा नतीजों को लेकर पीएम मोदी का ट्वीट

सिक्किम विधानसभा चुनावों के नतीजे साफ हो गए हैं. इन नतीजों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, 'मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने विधानसभा चुनावों में भाजपा को वोट दिया. मैं हमारे कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए प्रयासों की भी सराहना करता हूं. हमारी पार्टी सिक्किम के विकास और लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने की दिशा में काम करने में हमेशा सबसे आगे रहेगी.'

अरुणाचल प्रदेश की सभी सीटों के परिणाम घोषित, बीजेपी ने फिर से सत्ता पाई  

अरुणाचल प्रदेश की सभी 60 सीटों के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. बीजेपी ने 46, एनपीपी ने 5, कांग्रेस ने एक तथा अन्य ने 8 सीटें हासिल की हैं.

सिक्किम विधानसभा की सभी सीटों का रिजल्ट घोषित, एसकेएम ने फिर से सत्ता हासिल की 

सिक्किम विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना समाप्त हो गई. मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग के नेतृत्व में सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) ने 32 विधानसभा सीटों में से 31 सीटें जीतीं. सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट को 1 सीट मिली.

Arunachal Pradesh Assembly Election Results: अरुणाचल प्रदेश में ने तोड़ा 2019 का रिकॉर्ड

अरुणाचल प्रदेश की 60 सीटों में से बीजेपी ने 45 पर जीत हासिल कर ली है जबकि एक सीट पर वह आगे है. यह बीजेपी का राज्य में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. 2019 में पार्टी ने यहां 41 सीटें जीती थीं. बीजेपी के अलावा एनपीपी ने पांच सीटें जीती हैं और अन्य के खाते में 8 तथा कांग्रेस के खाते में 1 सीट जाती दिख रही है.

Arunachal Pradesh Assembly Election 2024: अरुणाचल में बीजेपी ने हासिल की 39 सीट

अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी ने 39 सीटों पर जीत हासिल कर ली है और 6 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.  इसके अलावा एनपीपी 4 सीट जीत चुकी है और 2 पर आगे है. कांग्रेस 1 तथा अन्य 8 सीटों पर आगे हैं.

Sikkim Election Result 2024: एसकेएम ने 32 में 31 सीट जीतकर विपक्ष का सूपड़ा किया साफ

सिक्किम विधानसभा चुनाव में सीएम प्रेम सिंह तमांग के नेतृत्व में सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) ने 32 विधानसभा सीटों में से 31 सीटों पर जीत हासिल कर सत्ता बरकरार रखी है. बची हुई एक सीट पर एसडीएफ ने जीत हासिल की है.

Arunachal Pradesh Assembly results 2024: बीजेपी ने अरुणाचल में 31 सीटें जीतीं, 14 पर बढ़त 

अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 60 में से 31 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि 14 सीटों पर उसे बढ़त हासिल है. मतगणना अभी भी जारी है.

Sikkim Election Result 2024: सीएम प्रेम सिंह तमांग ने सिक्किम में सत्ता बरकरार रखी

सीएम प्रेम सिंह तमांग के नेतृत्व में सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) ने सिक्किम विधानसभा चुनाव में 32 विधानसभा सीटों में से 17 सीटों पर बहुमत का आंकड़ा पार कर सत्ता बरकरार रखी है. एसकेएम ने 18 सीटें जीती हैं और 13 सीटों पर आगे चल रही है. मतगणना जारी है.

Arunachal Pradesh Assembly Election results 2024: NPP ने दो सीटों पर जीत हासिल की, 3 पर आगे

अरुणाचल प्रदेश में एनपीपी ने दो सीटों तवांग और लिरोमोबा पर जीत हासिल की है जहां से क्रमश: नामगे त्सेरिंग और पेसी जिलेन विजयी हुई है. वहीं पासीघाट से तापी दारंग, मरियांग से ओनी पनयांग और लोंगडिंग पुमाओ से थांगवांग वांगम आगे चल रहे हैं.

Sikkim Election Result 2024: एसकेएम ने 7 सीटें जीतीं और 24 पर आगे 

सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) राज्य में सरकार बनाने के लिए तैयार है, क्योंकि इसने सात सीटें जीत ली हैं और 24 अन्य सीटों पर आगे चल रही है. चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के अनुसार सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) एक सीट पर आगे चल रही है.
 

Arunachal Pradesh Assembly Election results 2024: बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़कर मनाया जश्न

अरुणाचल प्रदेश में भाजपा के सत्ता में लौटने के बाद इटानगर में स्थित पार्टी कार्यालय के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पटाखे फोड़कर जश्न मनाया जा रहा है. अभी तक 60 में से 59 सीटों के रूझान आए हैं जिनमें से सत्तारूढ़ भाजपा 47 सीटों पर आगे चल रही है जिसमें से 17 सीटें वह जीत चुकी हैं और 30 पर आगे है. वहीं नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) 6 सीटों पर आगे चल रही है. राज्य विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 31 का है.

Arunachal Pradesh Assembly Election results 2024: अरुणाचल में बीजेपी ने 13 सीटें जीतीं, 32 पर आगे

अरुणाचल प्रदेश में 60 में से 58 सीटों के रुझान आ गए हैं. बीजेपी यहां 45 सीटों पर आगे है जिनमें से 13 जीत (10 पर निर्विरोध) चुकी है. इसके अलावा एनपीपी 6 सीटों पर आगे हैं, वहीं अन्य 7 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.

Sikkim Election Result 2024: ज़ोंगू सीट से SKM के पिंटसो नामग्याल लेप्चा जीते

सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) के पिंटसो नामग्याल लेप्चा ने ज़ोंगू विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल की. उन्होंने कहा कि मैं उन सभी मतदाताओं का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने मेरा समर्थन किया और मुझे भारी अंतर से जिताया. मैं अपने पार्टी अध्यक्ष का भी धन्यवाद करता हूं जिन्होंने मुझे टिकट दिया."

Sikkim Election Result 2024: फुटबॉलर बाइचुंग भूटिया अपनी सीट से पिछड़े

बारफुंग सीट से सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (SDF) के उम्मीदवार और भारतीय फुटबॉल टीम के स्टार खिलाड़ी रहे बाइचुंग भूटिया सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा के रिक्शल दोरजी भूटिया से 2500 से अधिक वोटों से पीछे चल रहे हैं.

Arunachal Pradesh Assembly Election results 2024: अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी 38 सीटों पर आगे

अरुणाचल प्रदेश में 60 में से 55 सीटों के रुझान आ गए हैं. जिसमें से 38 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. एनपीपी 9 सीटों पर आगे चल रही है जबकि कांग्रेस 1 और अन्य दल 7 सीटों पर आगे चल रहे हैं.

Sikkim Election Result 2024: सिक्कम के रुझानों में SKM की प्रंचड जीत

सिक्किम के 32 सीटों में से 30 के रुझान आ गए हैं और सत्ताधारी सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) 29 सीटों पर आगे है और एक सीट पर एसडीएफ आगे है.

 

MORE NEWS

Read more!