Winter Care: ठंड में नई उम्मीद, जानें पत्ता गोभी की देर से बुवाई पर भी अच्छी पैदावार का राज

Winter Care: ठंड में नई उम्मीद, जानें पत्ता गोभी की देर से बुवाई पर भी अच्छी पैदावार का राज

सर्दियों में पत्तागोभी की बुआई में देरी अब किसानों के लिए चिंता की बात नहीं है. कृषि वैज्ञानिकों की बनाई एक नई तकनीक से फसल तेज़ी से बढ़ती है, पत्तागोभी का साइज़ बेहतर होता है और पैदावार भी बढ़ती है. यह तरीका कन्नौज के किसानों के लिए कम लागत में ज़्यादा फ़ायदेमंद साबित हो रहा है.

पत्ता गोभी की खेती का नया आसान तरीकापत्ता गोभी की खेती का नया आसान तरीका
क‍िसान तक
  • Noida ,
  • Dec 10, 2025,
  • Updated Dec 10, 2025, 7:17 PM IST

सर्दियों का मौसम ठंडा होता है, इसलिए कई किसान पत्ता गोभी की खेती में चिंता रहते हैं. कई जिले में कुछ किसान समय पर बुवाई कर चुके थे, लेकिन जो थोड़ी देर से तैयारी कर रहे थे, वे परेशान थे कि उनकी फसल खराब न हो जाए. अब वैज्ञानिकों ने ऐसा आसान तरीका बताया है जिससे देर से बुवाई करने पर भी फसल अच्छी होती है और किसानों को चिंता नहीं करनी पड़ती.

देर से बुवाई कैसे करें?

वैज्ञानिकों ने बताया कि अगर किसान थोड़ी देर से बुवाई करें, तो उन्हें बस बीज डालने की विधि बदलनी होगी. इसके लिए खेत में नर्सरी बनाने की जरूरत नहीं है. किसान फावड़ा या किसी कृषि औज़ार से ऊँची क्यारी (मेड़) बनाएं और उन्हीं पर बीज सही दूरी पर डाल दें. बीज डालने के बाद हल्का पानी दे देने से पौधे जल्दी उगते हैं और यह तरीका पारंपरिक बुवाई से ज्यादा सुरक्षित माना जा रहा है.

नमी और पोषण क्यों जरूरी है?

ऊँची क्यारी पर बुवाई करने से मिट्टी में नमी लंबे समय तक बनी रहती है, जिससे पौधे अच्छी तरह बढ़ते हैं. पौधों की जड़ों को पोषक तत्व आसानी से मिल जाते हैं और पत्ता गोभी का आकार बड़ा व मजबूत बनता है. अच्छी नमी और पोषण मिलने से गोभी की गुणवत्ता बढ़ती है, जिससे किसान बाजार में बेहतर दाम पा सकते हैं.

किसानों को क्या फायदा होगा?

इस नई तकनीक से किसानों को कई फायदे मिलते हैं. देर से बुवाई करने पर भी फसल को कोई नुकसान नहीं होता और पौधे स्वस्थ रहते हैं. यह तरीका कम खर्च में ज्यादा पैदावार देता है, इसलिए किसानों की आमदनी बढ़ने की उम्मीद रहती है. अच्छी गुणवत्ता की पत्ता गोभी ज्यादा कीमत पर बिकती है और इससे किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है.

कन्नौज के किसानों के लिए राहत

किसान अब देर से बुवाई की चिंता से मुक्त हो गए हैं. वैज्ञानिकों द्वारा बताई गई यह तकनीक सर्दियों की खेती को आसान बना रही है. सही प्रबंधन, हल्की सिंचाई और नियमित देखभाल से किसान अपनी फसल सुरक्षित रख सकते हैं और बेहतर कमाई कर सकते हैं. यह तरीका किसानों के लिए सर्दियों में एक नई उम्मीद और बड़ी राहत लेकर आया है.

ये भी पढ़ें: 

Rabi Maize: सर्दी में रबी मक्का संकट में न पड़े, किसान अपनाएं ये 10 जरूरी उपाय
MFMV: हरियाणा के किसानों को बिना इसके नहीं मिलेगी खाद, इस पोर्टल पर करवाना होगा रेजिस्ट्रेशन

MORE NEWS

Read more!