
Vegetable Farming: उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही तेज बारिश (Heavy Rain) से कई सब्जियों (Vegetables) की फसल प्रभावित हुई हैं. बेल वाली सब्जियों की फसलों में 25 से 30 फीसदी तक नुकसान होने की आशंका है. इसके अलावा नीचे खेतों में खडी भिंडी, टमाटर और बैंगन आदि सब्जियों में भी खासा नुकसान हुआ है. लखनऊ के जिला कृषि अधिकारी तेग बहादुर सिंह ने किसान तक से बातचीत में बताया कि लगातार हो रही बारिश से खेतों में पानी भर गया है, जिससे सब्जियों के फसलों को नुकसान पहुंचा है. उन्होंने कहा कि लखनऊ के बक्शी का तलाब (BKT) इलाके में स्थित कुछ गांवों में गोमती नदी का पानी भर गया है, वहां बाढ़ जैसे हालात हो गए है, जिससे किसानों की फसलें नष्ट हो गई है. उन्होंने बताया कि नेनुआ, बैगन, तरोई, लौकी, कद्दू, मूली और खीरा आदि कम पानी वाली सब्जियों की फसल पर असर पड़ा है. जिला कृषि अधिकारी ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि अपने खेतों में जलभराव न होने दें. बता दें कि सबसे ज्यादा नुकसान मुरादाबाद में देखने को मिला है. जहां भारी बारिश से सब्जियों के खेत पानी में डूब गए है. मुरादाबाद के जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने क्षतिग्रस्त खेतों का दौरा कर हालात का सर्वेक्षण करने के आदेश दिए हैं.
किसान रामकुमार ने बताया कि उनके द्वारा खेत में एक बीघा नेनुआ और एक बीघा खेत में तोरई के फसल की बोआई की गई है. बरसात के चलते खेत की नालियों में जलभराव होने से तना व फूल गिर रहे हैं, पौधे सूख रहे हैं. वहीं रमेश ने बताया कि खेत में पानी भर जाने से दो बीघा खेत में बोई गई लौकी की फसल खराब हो गई है. पानी के साथ तेज हवा के चलते उनके द्वारा दो बीघा में झालर विधि से तैयार की गई नेनुआ की फसल गिर गई है.
टमाटर, मिर्च, बैंगन, फूलगोभी व पत्तागोभी में फल छेदक, शीर्ष छेदक लगता है. इसकी निगरानी के लिए फिरोमोन ट्रैप का इस्तेमाल करें. प्रति एकड़ 3-4 ट्रैप का इस्तेमाल हो तो अच्छा है. प्रकोप अधिक दिखाई दे तो स्पेनोसेड़ 1.0 मिली प्रति 4 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें.
टमाटर, मिर्च, बैंगन, फूलगोभी व पत्तागोभी के अलावा भिंडी, मिर्च और बैंगन की फसल में माईट, जैसिड और होपर जैसे रोगों का खतरा बढ़ गया.
यह भी पढे़ं- UP में छुट्टा पशुओं से मिलेगी बड़ी राहत, योगी सरकार ने जारी किए 125 करोड़ रुपये, पढ़िए पूरी प्लानिंग
इन फसलों से कीटों के रोकथाम के लिए लाइट ट्रैप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए एक प्लास्टिक के टब या किसी बरतन में पानी और थोड़ा कीटनाशी मिलाकर एक बल्ब जलाकर रात में खेत के बीच में रखे दें. लाइट से कीट आकर्षित होकर उसी घोल पर गिरकर मर जाएंगे.
बारिश से हो रहे नुकसान को देखते हुए राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रभावित जिलों के अधिकारियों को राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं. आपदा से प्रभावित लोगों को तुरंत राहत राशि देने को कहा गया है. जलभराव की स्थिति में जलनिकासी का तुरंत प्रबंध करने के आदेश दिए गए हैं. इसके आलावा अधिकारियों को नदियों के जलस्तर की निगरानी रखने को कहा गया है. वहीं सीएम योगी ने फसलों के नुकसान का आकलन करके प्रभावित किसानों को नियमानुसार मुआवजा राशि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.